(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में हिमाचल परिवार संघ की ओर से विशाल जलसे का आयोजन | ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया |

एच.एम.वी. के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की छात्राओं ने जीते ईनाम






जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की छात्राओं ने बी-प्लॉन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार जीतकर कालेज का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता जालंधर के डॉ. बी.आर. अम्बेदकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी द्वारा आयोजित की गई थी। बीएससी (बायोटेक्नॉलोजी) की छात्राओं सहजदीप सैनी तथा पलक शर्मा ने ‘फाइनकााइम्स’ नामक प्रोडक्ट पर बिजनेस प्लॉन प्रस्तुत किया। यह प्रोडक्ट एक बायोइन्जाइम है जिसे आर्गेनिक वेस्ट जैसे सिटरस फ्रूट, जैगरी, पानी तथा यीस्ट से बनाया गया है। इस आइडिया को जजों ने काफी सराहा। उन्होंने कहा कि इसका कोई हानिकारक प्रभाव न होने के साथ-साथ यह वातावरण को भी साफ रखने में सहायक होगा। इससे ससटेनेबल वातावरण को प्राप्त करना आसान होगा। छात्राओं ने 3000 रुपए का नकद पुरस्कार जीता। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आईआईसी की इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया तथा छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर काउंसिल की सदस्या डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता भी उपस्थित थी। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar