(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

शिक्षा

सेंट सोल्जर एलीट स्कूलों के शिक्षकों के लिए किया प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

छात्रों के समावेशी विकास के लिए शिक्षकों का अद्यतन होना बहुत आवश्यक है: संगीता चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सीआई एस सी ई से संबद्ध सेंट सोल्जर एलीट स्कूल, जालंधर विहार, जालंधर ने ग्रेड 'नर्सरी से ' तक के दोनों एलीट स्कूलों ब्रांचों के शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। जिसका नेतृत्व ऋतु चावला के मार्गदर्शन में हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में शामिल विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराना था जो छात्रों को उन्नत शैक्षिक अनुभव प्रदान करते हैं। कार्यशाला में मुख्य रूप से शिक्षकों को आज के बदलते गतिशील वातावरण के साथ खुद को शामिल करने पर जोर दिया गया, जिसके लिए कक्षा में जीवंतता और उत्साह की आवश्यकता होती है, जहां छात्र सक्रिय शिक्षार्थी के रूप में लगे होते हैं। शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए तरूण कपूर दिल्ली (क्लास क्लेप) से आये थे। प्रशिक्षण सत्र में स्कूल शिक्षक अनामिका, शिवानी, गुरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, कविता शर्मा, ममता, रीता, नेहा ठाकुर, नेहा सिंह और कई अन्य लोगों ने भाग लिया। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्कूल प्रिंसिपल एवं स्टाफ मेंबर्स की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के समावेशी विकास के लिए शिक्षकों का अद्यतन होना बहुत आवश्यक है।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में कक्षा पाँचवीं के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- सुषमा पॉल बर्लिया जी (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ, कक्षा पाँच के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शहर की प्रसिद्ध हस्तियां डॉ. गौरी महाजन और डॉ. अंकुश महाजन थे। प्रधानाचार्या संगीता निस्तांद्रा ने मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। छात्रों ने अपने नृत्य के प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपने भावनात्मक भाषणों से सभी के दिलों को छू लिया।

छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पांचवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 30 छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। नमिश खन्ना और आन्या महाजन को जूनियर हेड बॉय और जूनियर हेड गर्ल के बैच दिए गए। इसके साथ विभिन्न अकादमिक उपलब्धियों जैसे-  जूनियर स्पोर्ट्स कप्तान,जूनियर एक्टिविटी हेड, कक्षा प्रतिनिधि, अनुशासन प्रमुख, उभरते सितारे, स्कूल राजदूत की उपाधियों से भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया | इस भव्य कार्यक्रम को छात्रों के माता-पिता ने भी देखा। विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता निस्तन्द्रा ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया तथा छात्रों को उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दीं। मुख्य अतिथि गौरी महाजन ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए प्रिंसिपल और फैकल्टी को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वह अपने सहपाठियों के साथ अच्छा पढ़े, लिखे, खेलें और आगे बढ़े ताकि यह सुखद यादें जीवन भर उनके साथ रहें।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर मेंहैंडस-ऑन मैथमेटिक्स एंड साइंस विषय पर कार्यशाला का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर के गणित विभाग और विज्ञान विभाग ने 'हैंडस-ऑन मैथमेटिक्स एंड साइंस' पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य व्यावहारिक शिक्षण अनुभवों की वकालत करना था, जिससे पारंपरिक शिक्षण पद्धतियों में क्रांति आ सके। सबसे लंबे समय तक पहियों पर गणित और विज्ञान प्रयोगशाला चलाने के लिए जाने जाने वाले विश्व रिकॉर्ड धारक शिक्षा रतन और डॉ. जसविंदर सिंह के नेतृत्व में कार्यशाला का उद्देश्य अनुभवात्मक सीखने के अवसरों के माध्यम से शिक्षण प्रथाओं को बदलना था। डॉ. सिंह की विशेषज्ञता ने इंटरैक्टिव सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया, जिसमें गणित गतिविधियों, विज्ञान प्रयोगों और छात्र जुड़ाव और समझ को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यशाला ने सहयोगात्मक चर्चा और प्रदर्शन को बढ़ावा दिया, जिससे प्रतिभागियों को विज्ञान और गणित के बुनियादी सिद्धांतों में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की गई। व्यावहारिक गतिविधियों और आकर्षक चर्चाओं के माध्यम से, उपस्थित लोगों ने महत्वपूर्ण सोच और पूछताछ-आधारित शिक्षा के लिए अनुकूल गतिशील शिक्षण वातावरण बनाने के लिए व्यावहारिक उपकरण और रणनीतियाँ प्राप्त कीं। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, साथ ही प्रबंधन समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पूजा पराशर ने छात्रों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने ऐसी प्रभावशाली कार्यशाला के आयोजन के लिए गणित विभाग और विज्ञान विभाग के प्रयासों की भी सराहना की।

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर की छात्राओं ने परीक्षाओं में हासिल किये श्रेष्ठ स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए निरंतर बुलंदियों को छूने में अग्रसर रहते हैं। Bvoc (Beauty Culture and Cosmetology) तृतीय समैस्टर की छात्राओं ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हिमानी ने 366/400 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, गुनगुन वर्मा ने 365 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान तथा ज्योति ने 358 अंक प्राप्त करके आठवां स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी तथा कहा वे इसी तरह जीवन पथ पर आगे बढ़ते हुए कॉलेज एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करते हुए उनको गौरवान्वित करते रहे। विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फैशन मेकओवर विभाग की प्राध्यापिका मैडम मीनल संधू के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह भविष्य में भी विद्यार्थियों का प्रेरणा स्रोत बने रहे।

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त किये

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल गुरप्रीत सिंह एवं सभी स्टाफ सदस्यों के मार्गदर्शन से यूनिवर्सिटी स्तर पर अच्छे अंक प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन किया। जिसमेंहर्षिता 8.68, मनीषा रानी8.04, राहिल फयाज8.04, शालिनी 8.04, स्नेहा 8.0, परनीत सेखों7.96, मुस्कान7.92, मेहर सहोता 7.88, यासिर अब्दुल्ला 7.84, रजनी 7.8, रेखा7.76, योगेश कौर7.76, परमिंदर कौर 7.72, उदित राज 7.52, आकिब जावेद शान 7.48, जसवीर कौर 7.48, प्रियांशु 7.44, कामना 7.40, अंजलि 7.24, इरफानुल इस्लाम 7.20, मनदीप सिंह 7.20, रोहित 7.20, विशाल कुमार 7.20, एमडी मोशियान 7.16 , निकिता गुप्ता 6.80, बरखा 8.71, मीरा 8.57, अमनप्रीत कौर 8.52, नेहा 8.38, नेहा 8.33, सनमजीत कौर 8.14, रमा चौरसिया 8.10, शाइस्ता जावेद 7.81, काजल कुमारी 7.76, ताबिश अहमद 7.67, किरण कुमारी 7.62, दीपा 7.62, अंजलि कुमारी 7.57, जानवी यादव 7.57, विशाल बेबी 7.48, करण कुमार 7.38, राबिया जहूर 7.33, मनप्रीत सिंह 7.24, जवीर सिंह 7.19, जसपाल सिंह 6.95, अनामिका 8.26, रिया माखन लाल 7.84, विशाखा 7.79, जसविंदर कौर 7.63, नेहा सिंह 7.63 , मनप्रीत कौर 7.63, तानिया 7.53, मिहिर वाधवा 7.37, नवप्रीत कौर 7.32, शाहिद मंजूर शेख 7.26, किरण जीत कौर 7.11, अनमोल शर्मा 7.11, उजैर मलिक 6.95, आतिफ यासीन 6.95, किरण 6.63, प्रियादीप कौर 8.03, उज्मा जेएन 8.35, पुनित कुमार 7.77, शाकिर अहमद रेशी 7.77सीजीपीए प्राप्त कर ग्रुप का नाम रोशन किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज प्रिंसिपल और स्टाफ मेंबरस की सराहना की और छात्रों को इसी तरह पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

डीएवी कॉलेज जालंधर में शहीद भगत सिंह के जीवन व आदर्शों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भगत सिंह के शहीदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में भगत सिंह के साहस, देशभक्ति, क्रांतिकारी भावना और बलिदान के आदर्शों को याद करते हुए उनको

श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, स्केच मेकिंग और स्लोगन राइटिंग सहित प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से भगत सिंह के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और प्रतिभागियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहना की। विभागाध्यक्ष डॉ. राज कुमार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा कि उनकी रचनाएँ भगत सिंह के दूरदर्शी विचारों को उजागर करने वाली है। राजनीति विज्ञान मंच प्रभारी प्रो. कुलदीप खुल्लर और प्रो. पंकज अवस्थी ने भी छात्रों के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका लाइब्रेरियन प्रो शवेता ने निभाई। स्केच मेकिंग में धनुषा (बीए तृतीय वर्ष) ने प्रथम, सचिन कुमार (बीए तृतीय वर्ष) ने द्वितीय तथा सोनू कुमार (एमए द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन में संदीप कुमार (बीए द्वितीय वर्ष) ने प्रथम, दलजीत कौर (बीए द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय तथा अल्पेश यादव (बीए प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में सारिका गिल (बीए द्वितीय वर्ष) ने प्रथम, अलीशा (10+1 कला) ने द्वितीय, तथा अर्शनीत कौर (बीए द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेहा (बीए द्वितीय वर्ष) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

पी.सी.एम.एस.डी.कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में सफल ऑयल पैकेजिंग बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी.कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी विभाग ने तेल पैकेजिंग व्यवसाय के विचार पर केंद्रित एक अंतर-संस्थागत व्यवसाय योजना प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता रजनी कपूर एवं दिव्या बुधिया ने निर्णायक के रूप में की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तेल उद्योग के विभिन्न पहलुओं, अन्वेषण, उत्पादन, वितरण और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान करना था। इसे प्राप्त करने के लिए, छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, विशेषज्ञ मार्गदर्शन, उद्योग डेटा, अनुसंधान सामग्री, केस अध्ययन और पेशेवरों के साथ नेटवर्किंग के अवसरों तक पहुंच प्राप्त थी। प्रतिभागियों को प्रभावी ढंग से तैयार करने के लिए तेल उद्योग में मौजूदा रुझानों, प्रौद्योगिकियों और चुनौतियों पर का ज्ञान लेने पर जोर दिया गया। प्रथम पुरस्कार इशिता और जसप्रीत को दिया गया, दूसरा पुरस्कार ईशा को दिया गया और तीसरा पुरस्कार गीतिका को मिला। विजेता टीमों को उनके व्यापक विश्लेषण, रचनात्मक रणनीतियों और न्यायाधीशों तक विचारों के प्रभावी संचार के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, टीम वर्क, व्यावसायिकता और प्रतिस्पर्धा दिशानिर्देशों का पालन जैसे कारकों को अंतिम परिणाम निर्धारित करने में प्रभावशाली माना गया। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को उनकी भागीदारी के लिए सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों के समग्र विकास के लिए इस तरह के आयोजन के लिए कॉस्मेटोलॉजी विभाग के प्रयासों की भी सराहना की।

के.एम.वी. हॉस्टल में छात्राओं के लिए आर्ट ऑफ लिविंग विषय पर वर्कशाप आयोजित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग द्वारा हॉस्टल की छात्राओं के लिए आर्ट ऑफ लिविंग विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. हॉस्टल परिसर में आयोजित हुई इस वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सांस, ध्यान और योग के माध्यम से होते कल्याण के बारे में समझाने के साथ-साथ जीवन में प्रतिदिन जोश एवं उत्साह से आगे बढ़ाने के महत्व के बारे में जागरूक करना था. इस वर्कशॉप में विवेक वंसल, सलोनी कालरा, ममता गुप्ता और मोनिका सोंधी ने विशेष रूप से शिरकत की. अपनी बातचीत में उन्होंने छात्राओं का मुख्य रूप से तनाव मुक्त और खुशहाल जीवन, दिमागीपन विकसित करने, व्यक्तिगत विकास को अपनाने, व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन खोजने और समय प्रबंधन के माध्यम से जुनून को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया.

इस के साथ ही उन्होंने फोकस को बेहतर बनाने के लिए छात्राओं को विभिन्न एकाग्रता खेलों और अभ्यासों में शामिल करके सत्र को दिलचस्प बनाया. यह ज्ञानवर्धक और अमूल्य अनुभव छात्राओं के व्यक्तिगत और शैक्षणिक विकास के लिए व्यावहारिक माध्यम साबित हुआ जिसमें उन्होंने अपनी विभिन्न शंकाओं के सरल जवाब भी विशेषज्ञों से प्राप्त किए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस वर्कशाप के दौरान हॉस्टल की छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ बोर्डर्स के लिए ऐसी व्यावहारिक वर्कशॉप्स आयोजित करने के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा समूह टीम के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

एच.एम.वी. ने मनाया इको-केयर दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की सीवी रमन साइंस सोसाइटी ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में इको-केयर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा की गई जिसमें कालेज की विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का विषय जैव ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिकी और जैव विविधता की खोज और अपशिष्ट प्रबंधन रहा। दोनों प्रतियोगिताओं में लगभग 75 छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन प्रस्तुतिकरण मे बीएफए सेमेस्टर -2 की अंकिका को प्रथम, बीएफए सेमेस्टर-2 की राबिया को द्वितीय तथा स्लोगन लेखन में बीएससी सेमेस्टर-2 की लावण्या एवं खुशी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सांत्वना पुरस्कार बीएससी (बायोटेक) सेमेस्टर-6 की नवरीन कौर को दिया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीएफए सेमेस्टर-6 की रीवा शर्मा और नंदिनी ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। बीए सैम-4 की शिवानी को तृतीय स्थान और बीएससी (कंप्यूटर साइंस) सैम-2 की भारती को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की तथा छात्राओं को विज्ञान और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। पोस्टर मेेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ. साक्षी व डॉ. शुचि की देखरेख में किया गया। सलोनी शर्मा, अध्यक्ष सीवी रमन साइंस सोसाइटी एवं दीपशिखा, डीन, साइंस फैकल्टी ने इको-केयर कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। दोनों ने सभी पुरस्कार विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी। डॉ. सीमा मरवाहा, डीन विज्ञान विभाग, डॉ. जतिंदर विभागाध्यक्ष बायोटेक विभाग और डॉ. राखी मेहता, विभागाध्यक्षा डिजाइन विभाग ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। डॉ. अंजना भाटिया, बॉटनी विभागाध्यक्षा और डॉ. हरप्रीत सिंह, बायोइनफारमैटिक्स विभागाध्यक्ष ने स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर साइंस विभाग के सभी सदस्य भी उपस्थित थे।

दोआबा कालेज में इक मिट्ठी य़ाद में समागम आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के ईसीए विभाग तथा स्नातकोत्रर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा इक मिट्ठी य़ाद समागम का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के पूर्व विद्यार्थी एवं बॉलीवुड के नामवर वाईस ओवर तथा डब्गिं आर्टिस राम किरण चोपड़ा बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. ओमिन्द्र जौहल, डॉ. अविनाश चन्द्र, डॉ. सिमरन सिद्धू व प्राद्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री राम किरण चोपड़ा कालेज के बहुत ही होनहार विद्यार्थी रहें है जिन्होंने बॉलीवुड तथा विज्ञापन की दुनिया में कई मशहूर कलाकारों एवं क्रिकेट के खिलाड़ियों के वाईस ऑवर दिये हैं तथा डबिंग की है। विद्यार्थियों को इनकी शख्सीयत से प्रेरणा लेकर कला के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। राम किरण चोपड़ा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कालेज के काल में यूनिवर्सिटी एवं इंटर कॉलेज के मुकाबलों में अपने शिक्षण संस्थान के लिए बहुत सी ट्राफियां जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। राम किरण चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने मशहूर हस्तियों विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी व अमिताब बच्चन के पंजाबी के विज्ञापनों के लिए अपनी आवाज़ दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसी मशहूर हस्ती की आवाज़ निकालना मिमिक्री नहीं है बल्कि इस कला में विशेष तकनीक एवं उस आवाज़ के स्टाईल व टैक्चर पर बहुत मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आजकल सभी प्रसिद्ध हस्तियों ने अपनी आवाज़ का कॉपी राईट करवा रखा है इसीलिए बिना उनको क्रैडिट दिये किसी भी मंच से उनकी आवाज़ नहीं निकाली जा सकती। उसके उपरान्त उन्होंने बॉलीवुड में जाकर स्थापित हो, बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों की आवाज़ के लिए सफलतापूर्वक डब्गिं कर इस क्षेत्र में बहुत नाम कमाया। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास, समय के पाबंद होना, साकारात्मक सोच तथा काम के प्रति प्रोफेशनल अपरोच के द्वारा ही हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व उपरोक्त गणमान्यों ने श्री राम किरण चोपड़ा को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar