(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

शिक्षा

दोआबा कॉलेज की बीबीए की हरसिमरन जीएनडीयू में प्रथम

जालंधर (अरोड़ा) :- प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की बीबीए समैस्टर-4 की छात्रा हरसिमरन ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। हरसिमरन ने 750 में से 586 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष डा. नरेश मल्होत्रा, मेधावी छात्रा और उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज का पोस्ट ग्रेजूएट कॉमर्स एवं बिकानेस मैनेजमेंट विभाग अग्रणी विभागों में से एक है क्योंकि यह सारा वर्ष विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं जैसे कि सीए, कम्पनी सेक्रेटरी आदि की तैयारी का आयोजन करता रहता है ताकि विद्यार्थी समय रहते परीक्षा पास कर अपना करियर बना सकें। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. नरेश मल्होत्रा, प्रो. गरिमा चोढ़ा, प्रो. सुरजीत कौर और डा. सुरिंदर शर्मा ने छात्रा हरसिमरन को कॉलेज में इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

सेंट सोल्जर में कविता और फैंसी ड्रेस कम्पटीशन

नन्हें छात्रों ने कविता से दिया पर्यावरण बचाने का सन्देश

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार ब्रांच में नन्हें छात्रों के लिए कविता उच्चारण कम फैंसी ड्रेस कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें प्रिंसिपल रीतू चावला के दिशा निर्देशों पर प्री-विंग क्लास्सों के नन्हें छात्र एंजेल, पंजाबी मुटियार, गबरू, पेड़, फूल, फल, पक्षी बन संस्था में आये। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी कविताओं से पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा पेड़ लगाने, पानी बचाने, पक्षियों के लिए पानी रखने का सन्देश दिया। इसके अतिरिक्त छात्रों ने डांस, ग्रुप डांस, भंगड़ा और गिद्दा पेश किया। प्रिंसिपल रीतू चावला ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें सन्मानित किया और कहा कि नन्हें छात्रों में आत्मविश्वास और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बहुत जरूरी है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें शुभ कामनाऐं दीं।

डीएवी कॉलेज जालंधर के छात्रों ने विश्वविद्यालय में शीर्ष तीन स्थान हासिल किए

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के जूलॉजी विभाग के छात्रों ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एम.एससी. जूलॉजी सेमेस्टर चतुर्थ के परिणाम में विश्वविद्यालय मेरिट सूची में शीर्ष तीन स्थान हासिल अपने संस्थान का नाम रोशन किया। रितिका जालान ने 341/450 अंक प्राप्त विश्वविद्यालय मेरिट सूची में पहला, साजन ने 329 अंक और अंशुमा ने 450 में से 323 अंक हासिल कर क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने गौरवान्वित उपलब्धि हासिल करने वालों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की  कामना की। उन्होंने उन शिक्षकों की कड़ी मेहनत की भी सराहना की जिन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल करने में मदद की। विभागाध्यक्ष प्रो पुनित पुरी ने कहा कि पीजी जूलॉजी विभाग ने अपने छात्रों के लिए हमेशा एक आदर्श शैक्षणिक और अनुसंधान कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। छात्रों ने मार्गदर्शन के लिए और लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करने के लिए अपने अध्यापकों का आभार प्रकट किया।

सीटी यूनिवर्सिटी में फाउंडेशन स्किल प्रोग्राम 2023 का आयोजन

6 सप्ताह का फाउंडेशन कार्यक्रम ने छात्रों को कौशल को निखारने का दिया मौका

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी यूनिवर्सिटी में फाउंडेशन स्किल प्रोग्राम 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं और 10+2 उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक कौशल से सशक्त बनाया गया। हर साल होने वाले इस 6-सप्ताह का फाउंडेशन स्किल प्रोग्राम में छात्रों को विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों से परिचित करवाया जाता है और प्रतिभागियों को शैक्षणिक यात्रा के लिए तैयार किआ जाता है। शैक्षणिक विकास के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

विविध पृष्ठभूमि के छात्रों की प्रतिभा और कौशल को निखारने के लिए स्किल फाउंडेशन प्रोग्राम 2023 का आयोजन किया गया । समापन समारोह में छात्रों ने भांगड़ा, गिद्दा, गायन और मॉडलिंग सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीटी डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल हरदीप कौर, सीनियर मैनेजर ऑपरेशंस मनदीप कौर, प्रोजेक्ट ऑफिसर राहिल और डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स सरघी बडिग ने मॉडलिंग इवेंट में जज के तौर पर हिस्सा लिया।

प्रत्येक प्रतिभागी को उनके समर्पण और फाउंडेशन कार्यक्रम के सफल समापन के प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी ने भाग लेने वाले छात्रों को बधाई दी और छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण की भी सराहना की।

के.एम.वी. में छात्राओं ने डिजीलॉकर की जानकारी हासिल की

के.एम.वी. में सफलतापूर्वक छात्राओं के क्रेडिट्स डिजी लॉकर में किए जा रहे हैं अपलोड

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय जालंधर के द्वारा छात्राओं के लिए एक विशेष अभियान आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य छात्राओं को डिजिलॉकर से अपनी डिजिटल मार्कशीट प्राप्त करने की प्रक्रिया  एवं इसके लाभों के बारे में विस्तार सहत बताना था। इस अवसर पर संबोधित होते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने यूनिवर्सिटी ग्रांटस  कमिशन (यू.जी.सी.) द्वारा प्रस्तावित अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ए.बी.सी.) के लिए  छात्राओं को रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कॉलेज को नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एन.ए.डी.) डिजीलॉकर और ए.बी.सी. के साथ रजिस्टर्ड है, जो इस संबंध में पहला कदम है। यह ऑनलाइन डिजिटल क्रेडिट स्टोर  छात्राओं को उनके द्वारा अर्जित क्रेडिट को प्राप्त करने में सक्षम करेगा।  इसके अलावा इस अवसर पर विद्यालय के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन मैडम हरदीप कौर तथा उनकी टीम से डॉ. संगीता पराशर ने संबोधित होते हुए बताया कि सत्र 2021-22 में पंजीकरण करवाने वाली छात्राओं का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने का दूसरा चरण भी पूरा हो चुका है। डाटा अपलोड करने के दौरान आने वाली समस्याओं के लिए ए.बी.सी. से जुड़े यू.जी.सी. के अधिकारियों से संपर्क किया गया है। इसके अलावा कॉलेज के द्वारा छात्राओं के लिए ए.बी.सी. आई.डी. बनाने का अभियान भी चलाया गया और आई.डी. बनाने के दौरान उनके सामने आने वाली समस्याओं का समाधान भी किया गया। आगे आई.डी. को उनके क्रेडिटस से जोड़ कर डिजिलॉकर पर अपलोड किए गए। उन्होंने बताया कि छात्राओं के डिटेल मार्क्स कार्डस ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिन्हें छात्राएं अपनी सुविधा अनुसार प्राप्त कर सकती हैं. इस मुहिम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्या जी ने समूह कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशंस दफ्तर के सदस्यों द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

डिप्स कॉलेज (को एजुकेशनल) ढिलवां के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया

जालंधर (प्रवीण) :- जीएनडीयू द्वारा जारी किए गए बीए के परिणाम में डिप्स कॉलेज ( को एजुकेशनल) ढिलवां के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक हासिल किए। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीए पहले सेमेस्टर में सीमा ने  पहला, रितु ने दूसरा और रविंदर कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। बीए दूसरे सेमेस्टर में मनप्रीत कौर ने पहला, ज्योतिका ने दूसरा, कृतिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। बीकॉम सेकेंड सेमेस्टर में गायत्री और सेहजप्रीत ने पहला, सोनिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने पर सभी विद्यार्थियो को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया और इसी तरह अब अगली परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए कहा। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह दिन रात मेहनत करके डिप्स चेन का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन जालंधर का बीबीएफ (ब्यूटी एंड बॉडी फिटनेस) परिणाम उत्कृष्ट रहा

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के कॉस्मेटोलॉजी विभाग की छात्राओं ने कम्युनिटी कॉलेजों के तहत यूजीसी द्वारा घोषित ब्यूटी एंड बॉडी फिटनेस कोर्स सेमेस्टर द्वितीय के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कशिश भाटिया 95% अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं, रोशनी ने 94% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। गार्गी ने 92% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि पीसीएम एस.डी.कॉलेज इस कोर्स को चलाने वाला एकमात्र गर्ल्स कॉलेज है। इस कोर्स की पात्रता 10+2 (कोई भी स्ट्रीम) है और इसमें प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा भी नहीं है। यह पाठ्यक्रम विशेष रूप से कौशल विकास पर आधारित है ताकि छात्रों को रोजगार और उद्यमिता के लिए तैयार किया जा सके। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन समिति के अन्य सम्मानित सदस्य और कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को उनके अच्छे परिणाम लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के लोकेश चड्ढा ने वुशु चैंपियनशिप में हासिल की जीत

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग  जालंधर के लोकेश चड्ढा ने हाल ही में पीएपी स्टेडियम जालंधर कैंट में आयोजित डिस्ट्रिक्ट वुशु चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के खेल विभाग के संजीव कुमार तथा विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने इस सफलता पर लोकेश और उसके परिवार को बधाई दी।

सेंट सोल्जर छात्रों ने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पहुंच जाने विभिन्न खेल और खेलों में भविष्य

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- छात्रों को स्पोर्ट्स के प्रति जागरूक करने और प्रेरित करने के लिए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, नूरमहल ब्रांच द्वारा सेंट सोल्जर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की विजिट करवाई गई। जिसमें छात्रों को विभिन्न खेल जैसे स्विमिंग पूल, ओपन एयर थिएटर, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, योग मैडिटेशन सेंटर, एथलेटिक्स ट्रैक, वॉलीबाल, बीसीसीआई स्टैण्डर्ड क्रिकेट ग्राउंड, जीम, बॉक्सिंग, व्रिस्टलिंग, कबड्डी, जुडो आदि दिखाए गए और किसी प्रकार छात्रों अपनी पसंदीदा खेल का चयन कर सकते हैं, के बारे में जानकारी दी गई।

संस्था में पहुँचने पर छात्रों का स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ.आर.के पुष्करणा द्वारा किया गया। प्रो. मनहर अरोड़ा ने बाकि चीजों के साथ खेल भी एडवांस हो चुके हैं इस लिए खिलाडियों को भी एडवांस स्तर की ट्रेनिंग की जरूरत है जो कि इस काम्प्लेक्स में दी जा रही है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने खेलों के माध्यम से अभिभावकों और देश का नाम चमकाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को फिटनेस और खेल-कूद के लिए सही गाइडेंस और ट्रेनिंग दी जाए तो छात्र न केवल स्पोर्ट्स में अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं वह उसके साथ नैशनल और इंटरनैशनल खेलों में उच्च प्रदर्शन कर पेरेंट्स, संस्था और देश का नाम भी चमका सकते हैं।

एचएमवी को अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2020 में किया गया आमंत्रित

जालंधर (अरोड़ा) :- नेशनल एजुकेशन पालिसी-2020 की तीसरी वर्षगांठ पर 29 जुलाई, 2023 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम-2023 का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटनी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने सम्बोधन किया तथा एनईपी-2020 की पिछले तीन वर्षों की प्रगति से अवगत करवाया। दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का मुख्य उद्देश्य शिक्षा जगत के स्टेक होल्डर्स को मंच प्रदान करना था। एनईपी-2020 को लागू करने में शिक्षाविदों, पालिसी मेकर्स, इंडस्ट्री प्रतिनिधियों, अध्यापकों एवं स्कूल के छात्रों, उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी राय प्रस्तुत की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि एचएमवी को इस समागम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसके अन्तगर्त पेपर रिसाइक्लिंग स्टार्टअप तथा वेस्ट प्रबंधन की जानकारी एचएमवी द्वारा मुहैय्या करवाई गई। डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में एचएमवी वेस्ट प्रबंधन पर अच्छा काम कर रहा है। नई दिल्ली में आयोजित इस समागम में एचएमवी की ओर से डॉ. जतिंदर, अध्यक्ष बायोटेक विभाग ने भाग लिया तथा कहा कि एजुकेशन रिफार्म को लागू करने में एचएमवी सदैव अग्रणी रहा है।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar