(Date : 03/May/2424)

(Date : 03/May/2424)

एमजीएन प्री प्राइमरी ने अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस मनाया | नुक्कड़ नाटक के जरिए मजदूरों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान को दर्शाते हुए मनाया मजदूर दिवस | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी कृष भगत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंडर 23 के कैंप के लिए चयनित | भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना | बीबीके डीएवी कॉलेज फॉर वुमेन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन |

सेंट सोल्जर छात्रों ने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पहुंच जाने विभिन्न खेल और खेलों में भविष्य






जालंधर (अजय छाबड़ा) :- छात्रों को स्पोर्ट्स के प्रति जागरूक करने और प्रेरित करने के लिए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, नूरमहल ब्रांच द्वारा सेंट सोल्जर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की विजिट करवाई गई। जिसमें छात्रों को विभिन्न खेल जैसे स्विमिंग पूल, ओपन एयर थिएटर, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, योग मैडिटेशन सेंटर, एथलेटिक्स ट्रैक, वॉलीबाल, बीसीसीआई स्टैण्डर्ड क्रिकेट ग्राउंड, जीम, बॉक्सिंग, व्रिस्टलिंग, कबड्डी, जुडो आदि दिखाए गए और किसी प्रकार छात्रों अपनी पसंदीदा खेल का चयन कर सकते हैं, के बारे में जानकारी दी गई।

संस्था में पहुँचने पर छात्रों का स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ.आर.के पुष्करणा द्वारा किया गया। प्रो. मनहर अरोड़ा ने बाकि चीजों के साथ खेल भी एडवांस हो चुके हैं इस लिए खिलाडियों को भी एडवांस स्तर की ट्रेनिंग की जरूरत है जो कि इस काम्प्लेक्स में दी जा रही है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने खेलों के माध्यम से अभिभावकों और देश का नाम चमकाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को फिटनेस और खेल-कूद के लिए सही गाइडेंस और ट्रेनिंग दी जाए तो छात्र न केवल स्पोर्ट्स में अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं वह उसके साथ नैशनल और इंटरनैशनल खेलों में उच्च प्रदर्शन कर पेरेंट्स, संस्था और देश का नाम भी चमका सकते हैं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar