(Date : 08/May/2424)

(Date : 08/May/2424)

एन.सी.सी. ग्रुप कमांडर ने खालसा कॉलेज अमृतसर का किया दौरा | जालंधरवासी भाजपा के चौमुखी विकास मॉडल पर करेंगे वोट--सुशील रिंकु | मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में आधुनिक तकनीक पर सेमिनार | लायलपुर खालसा कॉलेज का बी.एस.सी. बायोटेक पांचवें सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा | संस्कृति केएमवी स्कूल में टैलेंट हंट प्रतियोगिता |

शिक्षा

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन जालंधर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन जालंधर की एनएसएस इकाई, स्वामी विवेकानद अध्ययन केंद्र और फाइन आर्ट डिपार्टमेंट ने प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर के कुशल संरक्षण में कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। यह कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में युवाओं के महत्व पर जोर देते हुए स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों और शिक्षाओं के प्रति एक श्रद्धांजलि थी। वर्तमान युवा पीढ़ी की सोच को स्वामी विवेकानन्द जी की विचारधारा के अनुरूप जोड़ने एवं ढालने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनीता भल्ला और मनमीत कौर ने चर्चा की कि कैसे आज की युवा पीढ़ी स्वामी जी के गतिशील व्यक्तित्व से मार्गदर्शन लेकर लचीलापन, करुणा और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को अपनाकर अपनी सोच विकसित कर सकती है। स्वामी विवेकानद अध्ययन केंद्र के सदस्य, डॉ. नीना मित्तल, कवलजीत कौर, डॉ. इंदु त्यागी और अनीता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंधन के अन्य सम्माननीय सदस्य और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने युवाओं के समग्र विकास और प्रतिभागियों के बीच उद्देश्य और जिम्मेदारी की भावना को पोषित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए एनएसएस और स्वामी विवेकानद अध्ययन केंद्र दोनों के प्रयासों की सराहना की।

सेंट सोल्जर सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में मनाया प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- आज सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल सिल्वर कुंज के कैंपस  में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर को बड़ी धूम धाम से मनाया, छात्रों द्वारा प्रभु श्री राम जी के जीवन संबंधी घटनाओं से मिली सीख को नृत्य, नाटक, एवं उनकी झांकियां निकाल कर दर्शाया गया, इस समारोह की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा गा कर की गई। छात्रों की प्रस्तुतियों श्री राम जी, लक्ष्मण जी जैसा भाई, सीता माता जैसी पत्नी का विश्वाश , शबरी जी का प्यार एवं हनुमान जी की महिमा की प्रस्तुति अद्वितीय तरीके से पेश की।

इसी मौके पर छात्रों ने पूरी शाखा में झांकी निकाली गई, जिसमें प्रभु श्री राम दरबार एवं समूह प्रजा विराजमान थी, ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों सेंट सोल्जर इंस्टीटूशन्स की शाखा अयोध्या पूरी ही बन गयी हो। इस कार्यक्रम में ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बच्चों एवं सभी दर्शकों को श्री राम जी की जीवन से प्रेरित करते हुए अपने अंदर के विकारों जैसे (काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार) को ख़तम करने को कहा, और सभी को प्रसाद बाँट कर बधाई दी।

के.एम.वी. की छात्राओं का इंटर इंस्टीट्यूशनल आइडिया प्रतियोगिता- आइडिया हैकथॉन में शानदार प्रदर्शन

के.एम.वी. की छात्राओं के शानदार विचारों को आइडिया इनक्यूबेशन की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :-भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की छात्राओं ने इंटर इंस्टीट्यूशनल आइडिया प्रतियोगिता आईडिया हैकथॉन में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के उपलक्ष में इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल तथा इनक्यूबेटर- टी.बी.आई., डॉ. बी. आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जालंधर के द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं से लगभग 51 टीमों ने  भाग लिया तथा के.एम.वी. के फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं तनवीर कौर, आलिया, लक्ष्मी तथा हरलीन कौर की टीम ने अपसाइकलिंग वेस्ट इन एसथेटिक इंस्टालेशनस के अंतर्गत अपने शानदार प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए 7000 रुपए नगद धनराशि का पुरस्कार भी प्राप्त किया. टिकाऊ एवं मौजूदा समय के अनुकूल होना इस आइडिया  की खास विशेषता रही क्योंकि प्रतिमा (स्टेचू ऑफ़ सस्टेनेबिलिटी एंड एंपावरमेंट) को ई-वेस्ट प्लास्टिक एवं टेक्सटाइल वेस्ट से बेहद कलात्मक ढंग से तैयार कर शहर के राउंडअबाउट पर स्थापित किया गया है. यह प्रतिमा सभी नागरिकों को वायु, धरती एवं जल प्रदूषण से बचाव के लिए टिकाऊ प्रबंधन के साथ जुड़ने में मदद करती है. कन्या महा विद्यालय की टीम को आइडिया इनक्यूबेशन की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित किया गया जिसके द्वारा टीम कचरे से बने हुए टिकाऊ इंस्टॉलेशन स्थापित करने के लिए धन जुटाने के प्रयास करेगी. उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर राजीव सिक्का, पूर्व सी.ई.ओ., इंडियन ऑयल, अडानी ग्रुप, प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी, प्रिंसिपल, कन्या महा विद्यालय, शिवानंद दास, पूर्व सी.ई.ओ., टी.बी.आई., एन. आई. टी. आदि के साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथियों की प्रेरणादायक उपस्थिति ने प्रतिभागियों में बेहद जोश भरा.  मैडम प्रिंसिपल ने इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय की विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उनका मार्गदर्शन करने वाले डॉ. हरप्रीत, अध्यक्षा, फैशन डिज़ाइनिंग विभाग, योगेश्वर हंस, अध्यक्ष, फाइन आर्ट्स विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

सेंट सोल्जर शिक्षात्मक सोसाइटी मैं श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा दिवस को समर्पित लंगर लगाया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप की ओर से भगवान श्री राम जी की आयोध्या में मूर्ति स्थापना की खुशी में छोले-पूरी ओर खीर के लंगर का आयोजन किया गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा और राजन चोपड़ा ने समूह राम भक्तों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बधाई देते हुए कहा यह बहुत ही खुशी का अवसर है। इसी खुशी को दूसरे के साथ सांझा करने के लिए आयोध्या से लाईव टेलेकास्ट के लिए एक बड़ी एल.ई.डी लगाई ताकि कोई राम भक्त प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने से वंचित ना रह जाए।

वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कहा कि राम श्रद्धालुओं के लिए यह एक एतिहासिक पल है, जिसका हमें 500 वर्षों से इंतज़ार था। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से सेंट सोल्जर संस्थानों में श्री रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे है ओर राम नाम के भक्तिमय रंग में रंगे हुए है। लंग के दौरान सेंट सोल्जर के स्टाफ ने बड़ी श्रद्धा से हनुमान चालीसा ओर राम नाम का जाप करते हुए सेवा की ओर सभी को लंगर वितरित किया। अंत में चेयरमैन अनिल चोपड़ा ओर वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने श्री रामलला जी की दिव्य जन्मभूमि अयोध्या में उनकी "प्राण प्रतिष्ठा" पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर सभी के लिए अपार शांति, समृद्धि और दिव्य आशीर्वाद लेकर आए। इस अवसर पर समूह स्कूल एम.डी रिटा. कर्नल आर.के. खन्ना, एम.डी शक्ति राज शर्मा, गुरशरन सिंह, संजीव कुमार, सहिल बहल, हरप्रीत सिंह, जीवन, जतिंदर शर्मा, कमल राज भी उपस्थित रहे।

एच.एम.वी. में नेशनल वोटर डे की प्रतियोगिताएं करवाईं

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में डिप्टी कमिश्नर एवं जिला चुनाव अधिकारी के सौजन्य से वोटर डे के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला जालंधर के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थियों ने इनमें भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय ‘वोटर जागरूकता एवं भारत के चुनाव में सहभागिता’ था। इसके अन्तर्गत पेंटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, पोलिटिकल साइंस विभागाध्यक्षा अलका शर्मा व डॉ. जीवन देवी को शुभकामनाएं दी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रीवा शर्मा, एच.एम.वी. ने प्रथम, गुरशरणदीप सिंह, सीटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनस ने द्वितीय तथा दिया शर्मा, जीएनडीयू, रीजनल कैंपस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में सिमरनजीत कौर, सीटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनस ने प्रथम, नमनदीप कौर, जीएनडीयू, रीजनल कैंपस ने द्वितीय तथा ईशा, एच.एम.वी. ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायकगण की भूमिका डॉ. राखी मेहता, डॉ. नीरू भारती शर्मा व डॉ. शैलेन्द्र ने निभाई।

दर्शन अकादमी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण दिखाया गया

जालंधर (कुलविन्दर) :- दर्शन अकादमी सी से स्कूल जालंधर में अयोध्या के नवनिर्मित श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। वि‌द्यालय में लगी बड़ी बड़ी स्क्रीन पर पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्‌यार्थियों को यह कार्यक्रम देखकर अयोध्या में मौजूद होने का आभास हुआ। सभी वि‌द्यार्थियों को राम के जीवन एवं उनके दद्वारा जनमानस के उद्‌धार हेतु अपनाए गए गुणों के बारे बताया गया।

सभी बच्चे राम के जीवन एवं कार्यों को जानकर उनके गुणों को अपनाने का वचन दिया। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों ने 'जय श्री राम का उद्‌घोष किया तथा सम्पूर्ण वि‌द्यालय परिसर राममय हो गया। इस अवसर पर वि‌द्यालय के सभी विद्‌यार्थियों शिक्षकों तथा अन्य कर्मियों को लड्‌डू का प्रसाद भी वितरित किया गया।

सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्रों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर श्री राम मंदिर की प्रतिकृति प्रस्तुत की गई

जालंधर (अरोड़ा) :- श्री राम मंदिर,अयोध्या की पवित्रता को श्रद्धांजलि देने के लिए, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्रों ने कड़ी मेहनत से मंदिर की एक शानदार प्रतिकृति बनाई। जटिल रूप से डिज़ाइन किया गया मॉडल, 3.5 फीट की ऊंचाई पर खड़ा है और लंबाई और चौड़ाई 6 फीट गुणा 6 फीट है, जो छात्रों के समर्पण और कौशल को दर्शाता है। महीनों तक, छात्रों ने मंदिर की वास्तुकला के विवरण पर बारीकी से ध्यान देते हुए, इस महत्वाकांक्षी परियोजना में  अपना समय, ऊर्जा और विशेषज्ञता का निवेश किया। मंदिर निर्माण के पवित्र नियमों का पालन करते हुए, प्रतिकृति में उत्कृष्ट संगमरमर का फर्श दिखाया गया है, जो मूल मंदिर की भव्यता को दर्शाता है। जो बात इस प्रतिकृति को अलग करती है, वह इसकी प्रामाणिकता के प्रति प्रतिबद्धता है - इसके निर्माण में किसी भी धातु का उपयोग नहीं किया गया है, जो मूल श्री राम मंदिर की पारंपरिक निर्माण विधियों से मेल खाता है। प्रतिष्ठित गोपुरम के पुनर्निर्माण पर विशेष जोर दिया गया है। प्रतिकृति की रंग योजना मूल अयोध्या मंदिर की नकल करती है, जो पवित्र स्थान के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को संरक्षित करने के लिए छात्रों के समर्पण को दर्शाती है। शैक्षिक अनुभव को बढ़ाने के लिए, छात्रों और शिक्षकों के लिए अभिषेक समारोह की एक लाइव स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिससे उन्हें वास्तविक समय में ऐतिहासिक  प्रोग्राम देखने का मौका मिला। सीटी ग्रुप कैंपस के निर्देशक डॉ. जी.एस सिद्धू ने छात्रों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्साह और सराहना व्यक्त की और कहा, “इस प्रतिकृति का निर्माण छात्रों की रचनात्मकता, समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है और यह परियोजना एक संसाधन है।” संपूर्ण सीटी ग्रुप समुदाय के लिए गर्व की बात है।

आई के जी पी टी यू में विद्यार्थियों ने श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा

विद्यार्थियों के निमंत्रण पर रजिस्ट्रार डा एस मिश्रा सहित उच्च अधिकारी हुए शामिल

जालंधर (अरोड़ा) :- आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई के जी पी टी यू) में विद्यार्थियों ने श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखा ! इसका आयोजन भी यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस के विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर ही किया! विद्यार्थियों के निमंत्रण पर रजिस्ट्रार डा. एस. मिश्रा सहित उच्च अधिकारी शामिल हुए ! कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) सुशील मित्तल ने सभी छात्रों को बधाई दी। रजिस्ट्रार डा मिश्रा ने सभी को इस गौरवमय दिन की बधाई दी! इसमें डीन कालेज डेवलपमेंट डा बलकार सिंह, डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, डीन आर एंड डी डा.हितेश शर्मा, डीन विद्यार्थी भलाई डा गौरव भार्गव, होशियारपुर कैम्प्स हेड प्रो डा यादविंदर सिंह बराड़, डा चन्दर प्रकाश एवं अन्य उपस्थित रहे!

एच.एम.वी. में रेडियो मिर्ची ने किया आर.जे. हंट आडीशन का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्लेसमेंट सैल व मॉस कयूनिकेशन विभाग के अधीन रेडियो मिर्ची द्वारा आरजे हंट आडीशन का आयोजन किया गया जिसमें एचएमवी की लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया। रेडियो मिर्ची की टीम में एचआर से साहिल व नेहा, आर्गेनाइजिंग टीम से तुषार, आर.जे. मिर्ची हिना व आरजे शुभम उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन, प्लेसमेंट आफिसर श्री जगजीत भाटिया व मॉस कयूनिकेशन विभागाध्यक्षा रमा शर्मा ने उनका स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि रेडियो मिर्ची की टीम से आए नेहा व हिना एचएमवी की ही पूर्व छात्राएं हैं जिन पर उन्हें बहुत गर्व है। मिर्ची टीम ने 50 छात्राओं के ऑडीशन लिए तथा 6 छात्राओं को अगले राऊंड के लिए शार्टलिस्ट किया। जगजीत भाटिया व रमा शर्मा ने मिर्ची टीम सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्लेसमेंट सैल सदस्य ज्योतिका मिन्हास, सुमित शर्मा, नवनीता व प्रियंका जैन भी उपस्थित थे।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर की छात्रा ने शीर्ष स्थान हासिल किया

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर की एक उल्लेखनीय छात्रा चांदनी ने पेनकैक सिलाट इंटर-कॉलेज चैंपियनशिप 2023-24 में पहला स्थान हासिल किया है। उनकी असाधारण उपलब्धियों में न केवल यह जीत शामिल है, बल्कि ऑल-इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी पेनकैक सिलाट में प्रतिष्ठित स्थान हासिल करना भी शामिल है। अध्यक्ष नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के अन्य सम्माननीय सदस्यों और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने चांदनी और फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के समर्पित स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस तरह के शानदार प्रदर्शन में निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और चांदनी कोआगामी अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिएप्रोत्साहित किया।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar