(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन |

शिक्षा

डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन

फगवाड़ा (अरोड़ा) :- एमोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में 'अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस' के अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व में 'वाणिज्य विभाग' के सहयोग से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उपभोक्ताओं के कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करना और उपभोक्ताओं के अवैध शिकार और धोखाधड़ी जैसे सामाजिक अन्याय के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान सेमिनार में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और कविता, भाषण और स्लोगन पद्धति के माध्यम से इस दिन के महत्व के बारे में अपने विचार बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किये. इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने कॉमर्स विभाग के अनूठे प्रयास की सराहना की और सेमिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस दिन के इतिहास के बारे में अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिन दुनिया भर में उपयोगकर्ताओं के अधिकारों और जरूरतों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है ताकि उपयोगकर्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर सामाजिक अपराध के खिलाफ आवाज उठा सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को वर्तमान जीवनशैली के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान युग इंटरनेट का युग है और दुनिया का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जो इंटरनेट के प्रभाव से बचा हो। हाल के दिनों में मार्केटिंग क्षेत्र में जो क्रांतिकारी बदलाव आया है, वह सब इंटरनेट सेवाओं के कारण ही है। जहां ई-मार्केटिंग उपभोक्ताओं के लिए सामान खरीदने के लिए काफी सुविधाजनक साबित होती है, वहीं ई-मार्केटिंग के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ सामान की गुणवत्ता और भुगतान को लेकर कई तरह की धोखाधड़ी भी होती है, जो उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ है। अंत में उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ई-मार्केटिंग के तहत यूजर्स के साथ हो रहे अन्याय को रोकने के लिए हम सभी को अपने देश के योग्य नागरिक के रूप में यूजर्स को समाज में उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में यथासंभव योगदान देना चाहिए। यह इसलिए आवश्यक है ताकि देश में धोखाधड़ी और अन्याय जैसे लक्षणों को दूर किया जा सके। इस दौरान कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में 'इंटरनेशनल पाई डे' मनाया गया

फगवाड़ा (अरोड़ा) - मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में गणित विभाग के प्रयासों से 'इंटरनेशनल पाई डे' के अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गणित के महत्व और गणित के क्षेत्र में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराना था। इस अवसर पर जहां छात्रों ने भाषणों, गणितीय गतिविधियों आदि के माध्यम से पाई के महत्व और इसके इतिहास से सभी को अवगत कराया, वहीं छात्रों ने खेल और पहेलियों के माध्यम से इस जटिल विषय को समझने की अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने छात्रों को पाई दिवस के इतिहास से परिचित कराया और गणित के क्षेत्र में पाई के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को गणित के सूत्रों की जानकारी दी और कहा कि ये सूत्र गणित की दुनिया को समझने में विशेष रूप से सहायक हैं। इनसे मनुष्य की तार्किक सोच विकसित होती है। साथ ही वे रचनात्मक सोच और दैनिक जीवन की समस्याओं को समझने में भी प्रभावी भूमिका निभाते हैं। अंत में उन्होंने गणित विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन करने से विद्यार्थियों में तार्किक बुद्धि का विकास होता है. क्योंकि प्रयोग से विद्यार्थी विषय को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी गणित विभाग की ओर से ऐसे सराहनीय प्रयासों की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

मेयर वर्ल्ड स्कूल, जालंधर पैन इंडिया K1 से K12 स्कूल में भारत का सर्वोच्च रैंक वाला स्कूल बनकर उभरा है

जालंधर (अरोड़ा) :- एक और मानक बिंदु और उतना ही उल्लेखनीय! स्कूल को हाल ही में 'आउटलुक इनिशिएटिव' से इंडिया स्कूल रैंकिंग 2023-24 का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है, जिसमें स्कूल ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों में 17वीं (ओवरऑल रैंक ऑल इंडिया) रैंक और डे बोर्डिंग स्कूलों में पहला पद हासिल किया है। एक प्रसिद्ध एजेंसी, 'द इनसाइट्स टी' ने तीन महीने पहले स्कूल के बुनियादी ढांचे, शैक्षणिक और पाठ्यक्रम गतिविधियों से संबंधित एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया था। पिछले दो दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला रहे मेयर वर्ल्ड स्कूल की उपलब्धियों की सूची में एक और पंख जुड़ गया है। स्कूल की इस अनूठी उपलब्धि पर प्रबंधन और स्टाफ ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मेयर वर्ल्ड स्कूल कई वर्षों से शहर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। स्कूल हर साल शैक्षिक जगत में नए आयाम स्थापित कर रहा है और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। साथ ही उन्हें अच्छे नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी दी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल ने मेयो कॉलेज, अजमेर के साथ सहयोग किया है और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी स्ट्रीम प्रदान करता है। विद्यालय विद्यार्थियों को उनके सपनों को साकार करने में अभूतपूर्व योगदान दे रहा है। उन्होंने इस असाधारण उपलब्धि के लिए स्कूल प्रबंधन, मेहनती स्टाफ और छात्रों को भी बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के अभिभावकों को यह भी आश्वासन दिया कि स्कूल भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता रहेगा।

के.एम.वी. में विद्यार्थियों के लिए इकोइको फेस्ट सफलतापूर्वक आयोजित

छात्राओं ने कई गतिविधियों में भाग लेकर देश के विभिन्न आर्थिक मुद्दों पर डाला प्रकाश

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय,  जालंधर की पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ इकोनॉमिक्स के द्वारा छात्राओं के रचनात्मक कौशल को निखारने के लिए इकोइको फेस्ट का आयोजन करवाया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रोग्राम में बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की. इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, रैंप वॉक और इको क्विज़ जैसी विभिन्न गतिविधियों में  बी.एस.सी.( इकोनॉमिक्स), एम.ए.( इकोनॉमिक्स), बी.ए. और बी.कॉम (ऑनर्स) की छात्राओं ने बेहद जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया. ज्योति प्रज्वलन के साथ आरंभ हुए इस कार्यक्रम के दौरान "अगर आप के पास प्रधान मंत्री या वित्त मंत्री या मुख्यमंत्री की शक्तियाँ हों... तो आप अर्थव्यवस्था में किस प्रकार के परिवर्तन लाएँगे?" विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई.  देश के प्रधान मंत्री होने के नाते, प्रतिभागियों ने देश के उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जिन पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया था और जिन्हें संबोधित करने की आवश्यकता है. प्रतिभागी कृषि नीति में बदलाव, गरीबी, रोज़गार के अवसरों, विशेषकर सफेदपोश नौकरियों में सुधार आदि के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए. देश के वित्त मंत्री के रूप में, प्रतिभागी काले धन और मुद्रास्फीति की समस्याओं से निपटना चाहते थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका में, छात्राओं का लक्ष्य फसल विविधीकरण को बढ़ाना और किसानों के लिए उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि करना था और मजबूत नीतियों और कानूनों के सख्त कार्यान्वयन के साथ नशीली दवाओं के खतरे के मुद्दे से निपटना था. दूसरा कार्यक्रम छात्राओं की रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना का एक शानदार प्रदर्शन रैंप वॉक था, जिसमें छात्राओं ने विविध प्रकार के नवीन उत्पादों का प्रदर्शन किया और अपने आत्मविश्वास और स्वभाव से दर्शकों का दिल जीता. रैंप वॉक अपनी छात्राओं के बीच रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता की एक खूबसूरत प्रस्तुति भी थी. यह आयोजन व्यावहारिक शिक्षा पर कॉलेज के ज़ोर के प्रमाण है, जो छात्राओं को उनकी रचनात्मकता को उजागर करने के लिए एक वास्तविक दुनिया का मंच प्रदान करता है. इस प्रतियोगिता में से मनप्रीत और रमनीत ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जैस्मीन तीसरे स्थान पर रही. तमन्ना और ईशा को सांत्वना पुरस्कार मिला. अंतिम कार्यक्रम इको क्विज़ था. इसमें शास्त्रीय अर्थशास्त्री, नव-शास्त्रीय अर्थशास्त्री, कीनेसियन अर्थशास्त्री और आधुनिक अर्थशास्त्री नामक चार टीमों का प्रतिनिधित्व था. नव-शास्त्रीय अर्थशास्त्रियों ने प्रतियोगिता जीती, उसके बाद शास्त्रीय अर्थशास्त्री और केनेसियन अर्थशास्त्री फर्स्ट रनरअप  रहे. प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की, जिसे उन्होंने मंच पर अपनी रचनात्मकता, प्रक्षेपण और अच्छी अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रदर्शित किया. उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे आयोजनों में भाग लेते रहने के लिए भी प्रेरित किया, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा होता है. मैडम प्रिंसिपल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इकोनॉमिक्स विभाग की अध्यक्षा श्रीमती अमरप्रीत खुराना एवं समूह स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।

एच.एम.वी. ने मनाया पाई-डे

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग गणित की ओर से अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस तथा पाई डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणित विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत पोस्टर तथा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में किया गया। कोआर्डिनेटर डीबीटी स्टार स्कीम तथा डीन इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया ने छात्राओं को संबोधित किया तथा उन्हें स्टैम में रिसर्चर के तौर पर उन्नति करने के लिए प्रेरित किया। डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप ने भी छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। गणित विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप ने कार्यक्रम की जानकारी दी तथा छात्राओं को मैथेमैटिका तथा मैटलैब जैसे सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके रिसर्च करने के लिए प्रेरित किया। पोस्टर प्रतियोगिता के इंचार्ज डॉ. दीपाली तथा चरनजीत थे तथा पावर प्वाइंट प्रतियोगिता के इंचार्ज डॉ. गौरव वर्मा व श्रीमती गीता शर्मा थे। 14 टीमों ने पोस्टर प्रतियोगिता व 9 टीमों ने पावर प्वाइंट प्रतियोगिता में भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी कंप्यूटर साइंस (सेमेस्टर 6) की छात्रा सिमरदीप ने प्रथम, एमएससी गणित की छात्रा आकृति ने द्वितीय तथा बीएससी की छात्राओं जशमीन व कोमल ने तृतीय स्थान हासिल किया। पावर प्वाइंट प्रतियोगिता में बीएससी की छात्रा राजदीप कौर ने प्रथम, प्रियंका व पलक तथा नमन ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा गौरवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व समाज सेवक सुधीर शर्मा ने विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा विभाग को बधाई दी।

दोआबा कालेज में 7 दिवसीय ऑडियो एवं साऊंड प्रोडैक्शन वर्कशॉप आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के स्नातकोतर जर्नालिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा बीएजेएमसी एवं एमजेएमसी के विद्यार्थियों के लिए 7 दिवसीय ऑडियो एवं साऊंड प्रोडैक्शन की वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें सुखदीप सिंह-अन्हद स्टूडियो तथा कुनाल अग्रवाल-सोनिक कल्चर बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. सिमरन सिद्धू-विभागाध्या, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि मीडिया इण्डस्ट्री में जर्नालिज्म के विद्यार्थियों को बोलचाल के तौर तरीके, विभिन्न ऑडियो की बारिकियों तथा साऊंड प्रोडैक्शन के तकनीकी पहलुओं के कम्पोनेंट्स के बारे जानकारी होनी बहुत ज़रूरी है जिसके लिए यह वर्कशॉप इन विशिष्ट क्षेत्रों के माहिरों द्वारा लगाई जा रही है। डॉ. भण्डारी ने कहा कि इसी कड़ी में जर्नालिज्म के विद्यार्थियों को ओर पारंगत करने के लिए विभाग के प्राध्यापक और टैकनिशयन्स समय-समय पर कॉलेज में ही बने हुए कम्युनिटी रेडियो राबता तथा श्री यशराज चोपड़ा स्टूडियो में बखूबी काम करवाते हैं। सुखदीप सिंह और कुनाम अग्रवाल ने विद्यार्थियों को थ्यूरैटिक्ली और प्रैक्टिकली ऑडियो रिकॉर्डिंग, साऊंड क्वालिटी, डबिंग की तकनीक, वाईस ओवर के पहलुओं एवं वाईस माडूलेशन्स स्टोरी टैलिंग तकनीक, साऊंड ऐडिटिंग और विभिन्न फॉरमेंटस में साऊंड इफैक्टस लगाने के तौर तरीके बताये। उन्होंने कहा कि साऊंड प्रोडैक्शन की विभिन्न तकनीकों से हम किसी भी सीन, चलचित्र या किसी फिल्म में अलग-अलग प्रकार के साऊंड इफैक्टस डालकर विभिन्न माहौल जैसे कि कॉमेडी, डराने वाले सीन, हास्यरस आदि का प्रभाव दिखा सकते हैं। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व डॉ. सिमरन सिद्धू ने दोनो रिसोर्स पर्सन को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज जालंधर में स्कूल प्रिंसिपल मनजिंदर सिंह के नेतृत्व में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य उपभोक्ता अधिकारों, उपभोक्ता संरक्षण और सशक्तिकरण के बारे में वैश्विक जागरूकता पैदा करना था। 'स्मार्ट खरीदें सुरक्षित रहें', 'धोखाधड़ी से बचने के लिए स्मार्ट खरीदें', 'ग्राहक जागो जागो', 'स्मार्ट उपभोक्ता बनो', 'अपने अधिकारों को जानो' जैसे विभिन्न नारे लगाए गए। इस वर्ष की थीम उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार एआई रही। इस पहल पर ग्रुप की चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की इस मुहिम की सराहना की और लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की छात्राओं ने जीएनडीयू में शीर्ष स्थान प्राप्त किए

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी.कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के बी.कॉम फाइनेंशियल सर्विसेज सेमेस्टर तृतीय की छात्राएं विश्वविद्यालय में शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई। दीपांशी ने 350 में से 301 (86%) अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिल्वी ने 292 (83.42%) अंक हासिल करके यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया । अध्यक्ष नरेश कुमार बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सम्माननीय सदस्य और प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने शानदार परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों की सफलता की सराहना की और स्टाफ को उनके समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी।

सिटी ग्रुप के छात्रों ने शानदार यत्न किया

जालंधर (अरोड़ा) :- सिटी ग्रुप के छात्रों ने 307 विभिन्न प्रकारों के खीर बनाकर लिमका बुक आफ़ रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की। रसोइया कौशल और नवाचार का प्रदर्शन करते हुए, सिटी ग्रुप के होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने ना केवल छात्रों के रसोई कौशल को प्रकट किया बल्कि उनकी रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया। इस उत्सव को सम्मानित मेहमान जिनमें फारच्यून होटल जलंधर के एच.आर मैनेजर नरेंद्र, और फारच्यून होटल जलंधर के कुकिंग शैफ सुरजीत भी शामिल थे, जिन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में एन.जी.ओ अमृतसर के डायरेक्टर डॉ: राजन शर्मा, खालसा कॉलेज फॉर वोमन अमृतसर की प्रमुख प्रो: मिनी शर्मा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिआस  की प्रिंसिपल आशा रानी और प्रिंसिपल सीमा रानी जैसे नामी व्यक्तित्व भी मौजूद थे। इनके अलावा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल  संतोखपुरा के प्रिंसिपल, लैक्चरर सुखविंदरवीर सिंह और संजय, ई.आर राजेश कुमार मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जलंधर के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में निकट गांवों के सरपंचों और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी  गई, जिससे इस मौके की विविधता और शामिलीता में वृद्धि हुई। इसके साथ ही, सिटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ: मनबीर सिंह और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, तनिका चन्नी, कैंपस के डायरेक्टर डॉ. योगेश छाबड़ा ने पूरे उत्सव के दौरान छात्रों का समर्थन किया और हौंसला बढ़ाया। सिटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ: मनबीर सिंह ने इस मौके पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "हमारे छात्रों द्वारा उत्कृष्टता की प्राप्ति में प्रदर्शित समर्पण और रचनात्मकता को देख के मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। नवीनता और दृढ़ता की भावना जो सी टी ग्रुप को प्ररिभाषित करती है। मैं इस कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई देता हूँ और उनको भविष्य में सफलता प्राप्त करने की कामना करता हूँ।

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में किया गया वार्षिक कार्निवल- 2024 का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर ने गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर जी और मैडम प्रिंसिपल डॉ. नवजोत के कुशल मार्गदर्शन में 15 मार्च, 2024 को कॉलेज परिसर में वार्षिक कार्निवल-2024 का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जग कौर, सामाजिक कार्यकर्ता और सुरिंदर कौर, सामाजिक कार्यकर्ता थीं। मैडम प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने प्रतिष्ठित अतिथियों का स्वागत किया और दर्शकों को संबोधित किया और कहा कि कार्निवल के माध्यम से एकत्रित धन का उपयोग निश्चित रूप से लड़कियों की शिक्षा के उत्थान और उनके सपनों को पूरा करने में किया जाएगा। इस फेस्ट में मिस्टर एंड मिस कार्निवल प्रतियोगिताएं, ऑन द स्पॉट बेबी शो, सेल्फी कॉर्नर, फन गेम्स, राइड, फूड स्टॉल्स ने सभी का ध्यान खींचा। मुख्य आकर्षण गृह विज्ञान, ललित कला, फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा लगाई गई हस्तशिल्प प्रदर्शनी, कॉस्मेटोलॉजी विभाग द्वारा मेहंदी, टैटू, नेल आर्ट प्रदर्शनी रही। कार्निवल के अंत में रैफ़ल ड्रा निकाला गया और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। मैडम प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने कार्निवल की सफलता पर सभी को बधाई दी और स्टाफ के समूह प्रयासों की सराहना की।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar