(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा | आई.आई.टी रोपड़ के आई हब अवध केंद्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नाम 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी | कर्मजीत कौर चौधरी ने की जाखड़ से मुलाकत, लोकसभा चुनावों पर की चर्चा | शहर में कानून व्यवस्था खराब, दिन-रात हो रही घटनाएं-सुशील रिंकू |

शिक्षा

सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट में जतिन मिस्टर और राजविंदर बनी मिस फ्रेशर

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में नए छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर्स का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रिंसिपल डॉ.संदीप लोहानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यकम्र की शुरुयात गणेश वंदना और इंट्रोडक्शन राउंड के साथ की गई। छात्रों ने भंगड़ा, गिद्दा, लोकगीत आदि पेश किये। इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा मॉडलिंग भी की गई। इस अवसर पर जतिन कुमार को मिस्टर फ्रेशर, राजविंदर को मिस फ्रेशर, भूमिका को मिस पर्सनालिटी, सुमित को मिस्टर पर्सनालिटी चुना गया। प्रिंसिपल डॉ.संदीप लोहानी और छात्रों ने केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा कराया और छात्रों को सम्मानित किया और नए छात्रों का संस्था में स्वागत किया साथ ही उन्हें संस्था के नियमों के बारे में बताया।

सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं देते हुए हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्टाफ मेंबर्स में शेफ मनीष कुमार, कीर्ति शर्मा, शेफ अखिल, विकास शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, रितिका भाटिया,रमन, गगन विनय, रवि कुमार उपस्थित थे l

के.एम.वी. में करियर प्रोग्रेशन इन साइंसेज विषय पर इनवाइटेड टॉक आयोजित

डॉ. उमेश कुमार शर्मा, साइंटिस्ट एफ, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, नई दिल्ली हुए छात्राओं के रूबरू

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फिज़िक्स के द्वारा करियर प्रोग्रेशन इन साइंसेज़ विषय पर एक इनवाइटिड टॉक का आयोजन करवाया गया. इस आयोजन में डॉ. उमेश कुमार शर्मा, साइंटिस्ट एफ, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली स्रोत वक्ता के रूप में उपस्थित हुए.  छात्राओं से संबोधित होते हुए डॉ. उमेश ने अपने जुनून और रुचियों को अपने करियर पथ के साथ जोड़ने के महत्व पर प्रकाश डालकर बात शुरू की. उन्होंने भारत में वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों, स्कॉलरशिप और अवसरों पर चर्चा की और साथ ही उन्होंने  छात्राओं को विभिन्न परिवर्तनकारी स्कॉलरशिप प्रोग्राम जैसे  इंस्पायर, वाईस (महिला वैज्ञानिक योजना)  स्कॉलरशिप, वाईस पोस्ट-डॉक्टरल फ़ेलोशिप एवं साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड के बारे में भी जानकारी दी. डॉ. शर्मा ने प्रत्येक स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन और चयन प्रक्रियाओं को समझाया और प्राप्तकर्ताओं तथा बड़े पैमाने पर वैज्ञानिको को इन छात्रवृत्तियों के लाभों और प्रभाव के बारे में भी विस्तार से बताया. इसके साथ ही उन्होंने प्रतिस्पर्धी ग्रांट प्रपोज़ल तैयार करने में छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उभर रहे वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं का मार्ग भी प्रशस्त किया. टॉक के अंत में डॉ शर्मा ने छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए डॉक्टर उमेश कुमार शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सफल आयोजन पर फिजिक्स विभाग के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

 

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में मनाया गया वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में एपीजे एजुकेशन के संरक्षण में फिजियोथैरेपी विभाग द्वारा 'वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे' मनाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पाॅल बर्लिया हमेशा से पाठ्यक्रम के अलावा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य गतिविधियों का आयोजन करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं और इस विशेष दिवस को मनाने पर फिजियोथैरेपी विभाग के विद्यार्थी डॉक्टर होने के नाते समाज के प्रति अपने दायित्व को भी समझ सकेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कोविड के पश्चात स्वास्थ्य लाभ बनाए रखने के लिए एवं व्यायाम एवं योग से ऊर्जावान रहने के लिए तथा  फिजियोथैरेपी किस तरह से गंभीर बीमारियों का इलाज करने के लिए लाभदायक हो सकती है इसका ज्ञान भी विद्यार्थी को दिया गया। इस अवसर पर विभाग की ओर से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें  चतुर्थ वर्ष की छात्राओं जसलीन एवं नीतिका धीर ने प्रथम स्थान हासिल किया, बीपीटी द्वितीय वर्ष की छात्रा करमजीत कौर ने द्वितीय द्वितीय तथा बीपीटी द्वितीय वर्ष की हरप्रीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। 'वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे' का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए उन्होंने फिजियोथैरेपी विभाग के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना की।

एच.एम.वी. में अन्तर्राष्ट्रीय फस्ट ऐड डे का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में संस्था की रेड क्रास सोसाइटी की ओर से भारतीय रैड क्रास सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ के सहयोग से राज्य स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय फस्ट ऐड दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्या ने मुख्यातिथि शिवदुलार सिंह ढिल्लों, रिटायर्ड आईएएस, सेक्रेटरी स्टेट रैडक्रास ब्रांच चंडीगढ़, सरदार अमरजीत सिंह, फील्ड आफिसर स्टेट रैडक्रास ब्रांच चंडीगढ़, सरदार इन्द्रदेव सिंह मिन्हास, तहसीलदार रिटायर्ड सेक्रेटरी रैडक्रास जालंधर एवं कुलविन्दर सिंह कोआर्डिनेटर फस्ट एड ट्रेनिंग, पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ का ग्रीन प्लांटर भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में रैड क्रास सोसाइटी को आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है एवं फस्ट ऐड के माध्यम से हम मानव जीवन की रक्षा करने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। रैडक्रास सोसाइटी की ओर से इस क्षेत्र में किए जा रहे प्रशंसनीय कार्यों हेतु उन्होंने उनकी सराहना की। मुख्यातिथि शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने रैडक्रास की कार्यविधि सम्बन्धी जानकारी दी एवं इसके साथ जुडक़र मानवता की सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस संस्था के माध्यम से आप अमूल्य जानकारी हासिल कर जीवन की रक्षा कर सकते हैं। सरदार इन्द्रदेव सिंह मिन्हास ने रैडक्रास सोसाइटी संबंधी जानकारी दी। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा संभाला गया। पवन कुमार इंस्ट्रक्चर के संरक्षण में छात्रा ने फस्र्ट ऐड की व्यावहारिक जानकारी दी। समागम के अंत में प्रोग्राम कोआर्डिनेटर एवं रैडक्रास एडवाइकार दीपशिखा ने सबके प्रति आभार प्रस्तुत किया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन दीपशिखा के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रैडक्रास इंचार्ज पवन कुमारी व सदस्या डॉ. वंदना ठाकुर तथा मैडम सुनीता जिला ट्रेनिंग अधिकारी रैडक्रास जालंधर व पवन कुमार शर्मा, असिस्टैंट कमिश्नर सेंट जोन एम्बुलैंस भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

एल के सी डब्लू जालंधर में करियर गाइडेंस पर सेमिनार का अयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर के प्लेसमेंट सेल के द्वारा फाइनल ईयर के विद्यार्थियों  के लिए करियर गाइडेंस पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें मैडम सिमर प्रीत ने जो फ्रैंकफिन में कॉरपोरेट ट्रेनर हैं, स्रोत वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने अत्यंत प्रभावी तरीके से छात्राओं को अनेक ऐसे संभावित क्षेत्रों की जानकारी दी जहां वे अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद अपना करियर शुरू कर सकती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी क्षमता और कौशल को पहचान कर, अपनी शैक्षणिक और प्रोफेशनल रुचि के अनुरूप सही करियर का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने करियर बनाने के लिए प्रभावशाली कम्युनिकेशन स्किल्स के महत्व पर भी बात की। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नवजोत ने मैडम सिमरप्रीत के प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करते हुए प्लेसमेंट सेल के सदस्यों मैडम जसविंदर कौर, अध्यक्ष पी .जी. डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, डॉ रमनप्रीत कोहली, अध्यक्ष पी. जी. डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आई. टी., मैडम बिंदिया, मैडम रितु राय तथा अन्य अध्यापकों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की रहमत सिंह ने हिंदुस्तान ओलंपियाड में प्राप्त किया पहला स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग की रहमत सिंह ने हिंदुस्तान ओलिंपियाड 2023 के स्टेट लेवल कंपटीशन में पहला स्थान हासिल किया। उसे इस प्रतियोगिता में प्रथम आने पर 5100 रुपए का चेक भी प्राप्त हुआ। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा जी ने उसकी इस शानदार सफलता पर उसे तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी तथा रहमत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर द्वारा शेक्सपियरियन सॉनेट स्लैम का आयोजन

जालंधर (तरुण ) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की अंग्रेजी डिपार्टमेंट की इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी ने शेक्सपियरियन सॉनेट स्लैम का आयोजन किया। प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ शेक्सपियर के सॉनेट्स का पाठ किया। उन्होंने बार्ड के शब्दों की सार्वभौमिकता और कालातीतता पर जोर देते हुए, शेक्सपियर की कविता में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। बी.ए. सेमेस्टर प्रथम की अंशिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी.ए. बी.एड. सेमेस्टर पांचवां की युक्ता दूसरे स्थान पर और बी.ए. बी.एड. सेमेस्टर  तृतीय की ध्रुवी तीसरे स्थान पर रही। शेक्सपियर के शब्दों की प्रेरणा और मंत्रमुग्ध करने की स्थायी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए, यह गतिविधि एक शानदार सफलता साबित हुई। निस्संदेह शेक्सपियर के सॉनेट समय से परे हैं और भाषा और कला की सुंदरता के माध्यम से दिलों को जोड़ते हैं। नरेश बुधिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, प्रबंध समिति के सम्माननीय सदस्य और  प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) पूजा पराशर ने छात्रों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अंग्रेज़ी डिपार्टमेंट की सराहना की।

सीटी ग्रुप ने की डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सेलन्स अवार्ड्स 2023 की मेजबानी

जालंधर (अरोड़ा) :- शिक्षक दिवस के अवसर पर सीटी ग्रुप ने डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में उन शिक्षकों के अटूट समर्पण का जश्न मनाया गया जिन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कल्पना करते हुए अनगिनत व्यक्तियों के दिमाग को आकार दिया है और छात्रों को मार्गदर्शन दिआ। समारोह में जालंधर जिले के 200 शिक्षकों, 20 प्रिंसिपलों और 101 स्कूलों की उपस्थिति देखी गई, जिन्हें शिक्षा में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथि सूची में डिप्टी डीईओ जालंधर राजीव जोशी (राज्य पुरस्कार विजेता), राकेश शर्मा (प्रिंसिपल, सैन दास ए.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल), धरमिंदर रैना (राज्य पुरस्कार विजेता) प्रिंसिपल जीएसएसएस नकोदर, हरजीत बावा (डीएम साइंस जालंधर), सुखदेव लाल बब्बर (प्रिंसिपल जीएसएसएस आलमपुर बक्का), हरप्रीत सिंह सोंधी (प्रिंसिपल जीएसएसएस बजवान कलां ), नवतेज सिंह बल्ल (प्रिंसिपल जीएसएस करतारपुर), सुमन शर्मा (प्रिंसिपल जीएसएस करारी), सीमा चोपड़ा ( प्रिंसिपल जीएसएस उगी), भूपिंदर सिंह (प्रिंसिपल जीएसएस मुथड़ा खुर्द), मनीष कुमार (हेडमास्टर जीएचएस कोट सदीक), पूनम (हेडमास्टर जीएचएस ताजपुर भगवानपुर), नवजोत कौर (हेडमास्टर जीएचएस चन्निया), और परमजीत सिंह (हेडमास्टर जीएचएस कोट कलां) ) शामिल थे।.

इस अवसर पर सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, कैंपस डायरेक्टर डाॅ. जीएस सिद्धू, निदेशक अनुसंधान और नवाचार, डॉ. जसदीप कौर धामी, अतिरिक्त निदेशक, प्रवेश प्रभाग, डॉ. वनीत ठाकुर, संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित थे। एनआईटी जालंधर के रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. अजय बंसल और प्रदेश के शिक्षा भारतीय संगठन मंत्री डॉ. विजय कुमार नडडा ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सेलन्स अवार्ड्स 2023 में विशेष रूप से शामिल हुए और अकादमिक समुदाय की काम की सराहना की। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सेलन्स अवार्ड्स 2023 में सम्मानित किए गए समर्पित शिक्षकों की सराहना की और कहा कि हमारे समाज के भविष्य को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है और उनके अथक प्रयासों के कारण ही देश प्रगति कर रहा है।

दोआबा कालेज में फ्लेरिंग एवं मिक्सोलॉजी पर वर्कशॉप आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट टूर्जिम एवं होटल मैनेजमैंट विभाग द्वारा फ्लेरिंग एवं मिक्सोलॉजी पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें हरदीप सिंह–बार मैनेजर शैरलॉक ईटरीज एंड बार बतौर कार्यशाला संचालन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. राजेश कुमार, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि विभाग विद्यार्थियों को समय समय पर टूर्राजिम एंव होटल इंडस्ट्रीज उद्योग की डिमांड से सम्बन्धित कार्यशालाएँ,  सैमीनार एवं इंडस्ट्रीयल विज़ीट करवाता रहता है ताकि होटल मैनेजमैंट एवं टूर्राजिम के कोर्स के विद्यार्थी उक्त क्षेत्रों में बढ़िया प्लेसमैंट पा सके। हरदीप सिंह ने विद्यार्थियों को फ्लेरिंग एवं मिक्सोलॉजी के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के मॉक टेल बनाने की तकनीकों तथा बीवरेजेजिस की मिक्सोलॉजी के तौर तरीकों के बारे में सिखाया । उन्होंने कहा कि मिक्सोलॉजी एक विशिष्ट कला है जिससे विभिन्न पेयजलो को खूबसुरत एवं रोचक तरीके से प्रदर्शित किया जाता है। प्रो. राजेश कुमार ने भी मिक्सोलॉजी के गुणों की चर्चा की । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्रो. राजेश कुमार ने हरदीप को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. राजेश कुमार, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. जगमीत, प्रो. हरप्रीत कौर और लेब टैकनीशियल हरप्रीत सिंह उपस्थित थे।

डीएवी कॉलेज, जालंधर में शिक्षक दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- बंसीलाल मैथमैटिकल सोसाइटी, डीएवी कॉलेज, जालंधर की छात्र परिषद ने शिक्षक दिवस मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार का एचओडी डॉ. एसके तुली अन्य संकाय सदस्यों ने औपचारिक स्वागत किया। समारोह की शुरुआत में सत्र 2023-24 के लिए विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह हुआ। नवचयनित सदस्यों को प्राचार्य महोदय द्वारा बैज प्रदान किये गये तथा उन्हें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला और राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए सम्मान के हकदार होने पर जोर दिया। अपने संबोधन में प्राचार्य ने संकाय सदस्यों को शिक्षक दिवस की बधाई भी दी। डॉ. एस.के. तुली ने अपने स्वागत भाषण में शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन की प्रेरक जीवन यात्रा को साझा किया, जिनकी जयंती 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता में 24 छात्रों ने भाग लिया, जिसके निर्णायक डॉ. एसके तुली, डॉ. सीमा और प्रोफेसर साहिल नागपाल थे। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अदिति, बी.एससी (इको.) सेमेस्टर-1 ने हासिल किया। राधिका एमएससी जूलॉजी व अमृतप्रीत बी.एससी (एनएम) सेमेस्टर-1 ने क्रमश: द्वितीय पुरस्कार व तीसरा पुरस्कार तथा आर्यन बीबीए-1 ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। मंच का संचालन प्रो. रंजीता और प्रो. जसमीन कौर के कुशल मार्गदर्शन में मीनल और आकांक्षा ने किया।भावना (एम.एससी.-1) द्वारा शिक्षकों को समर्पित एक कविता का पाठ किया गया। अंत में, डॉ. आशु बहल, अध्यक्ष, बंसीलाल मैथमैटिकल सोसाइटी ने इस संदेश के साथ औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया कि यदि छात्र उस चीज़ पर पसीना बहाते हैं जिसके लिए उनके शिक्षक उन्हें प्रेरित करते हैं, तो हर दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar