(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कार्मिकों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार | जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता | मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम |

सामाजिक गतिविधयां

सांसद मैंबर ने गिद्दड़पिंडी रेलवे पुल के दरों में से मिट्टी निकालने का काम शुरू करवाया

पुल नीचे मिट्टी के ढेरों की सफ़ाई होने से क्षेत्र में संभावी बाढ के खतरे को रोकने में मदद मिलेगी: सुशील रिंकू

दरों की सफ़ाई होने के साथ पुल नीचे से पानी की आसान निकासी यकीनी बनेगी: संत सीचेवाल

जालंधर (अरोड़ा) :- लोक सभा मैंबर सुशील कुमार रिंकू और राज्य सभा मैंबर संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने आज लोहियाँ से फ़िरोज़पुर सड़क पर गाँव गिद्दड़पिंडी में सतलुज दरिया पर बने रेलवे पुल के दरों में से मिट्टी निकालने का काम शुरू करवाया ताकि जिससे मानसून सीजन दौरान क्षेत्र में संभावी बाढ से बचाया जा सके। लोक सभा मैंबर सुशील कुमार रिंकू ने मौके पर मौजूद ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को पानी के निकास में रुकावट बन रही मिट्टी को साफ़ करने के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि बरसात दौरान क्षेत्र में किसी भी बाढ़ वाली स्थिति का सामना न करना पड़े, इस लिए पुल नीचे से मिट्टी को जल्द हटाए जाने को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि दरों में से मिट्टी निकालने से पुल नीचे से पानी बिना किसी रुकावट के गुज़र सकेगा और इलाको में बाढ के खतरे को रोकने में मदद मिलेगी।

राज्य सभा मैंबर संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि बाढ से बचाव के लिए पुल नीचे से पानी की आसानी के साथ निकासी को यकीनी बनाने के लिए मिट्टी निकालना समय की मुख्य ज़रूरत है, जिसके लिए इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों की तरफ से भी पुल नीचे से मिट्टी निकालने की लगातार माँग की जा रही थी। राज्य सभा मैंबर ने कहा कि उनकी तरफ से व्यक्तिगत तौर पर इस काम की निगरानी की जाएगी।इस दौरान सांसद मैंबरों ने मानसून के मद्देनज़र बाढ से बचाव के लिए किए जा रहे अन्य अहत्याती प्रयास की समीक्षा भी की। उन्होंने ड्रेनेज विभाग आधिकारियों को ड्रेन की सफ़ाई के काम को समय सिर यकीनी बनाने के साथ नाजुक क्षेत्रों को मज़बूत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सभी बाढ़ रोकू कार्य बरसात शुरू होने से पहले मुकम्मल किए जाने चाहिएं ,जिससे लोगों को किसी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े। उन्होंने इस मौके बाढ़ संभावी इलाकों में ड्रेनेज विभाग की तरफ से बाढ से बचाव के लिए किए जा रहे यत्नों की प्रशंसा भी की।

डिप्टी कमिशनर ने मानसून दौरान बाढ जैसी स्थिति से निपटने के लिए आगामी योजना की समीक्षा की

बाढ की रोकथाम संबंधी सभी प्रबंध मुकम्मल करने के लिए अधिकारियों को विस्थारित कार्यप्रणाली बनाने के लिए कहा

ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में 24x7 बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित, तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम जल्द बनेंगे

1 जुलाई से हर तरह की माइनिंग गतिविधियों बंद करने के भी दिए निर्देश

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बुद्धवार को जिले में बाढ जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना के मद्देनज़र बाढ़ कंट्रोल प्रबंधों का जायज़ा लिया और सभी विभागों की तरफ से तैयार की गई आगामी योजना की समीक्षा की। यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में सभी विभागों की उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते डिप्टी कमिश्नर ने बाढ की रोकथाम के लिए सभी प्रबंधों को मुकम्मल करने के लिए विस्थारित कार्यप्रणाली बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि बरसात कारण किसी भी असुखद घटना से बचाव के लिए 24 घंटे निगरानी रखना ज़रूरी है। श्री सारंगल ने अधिकारियों को जल भंडार में से अधिक पानी छोड़े जाने की संभावना के मद्देनज़र नुक्सान को कम से कम करने के लिए बाढ़ संभावित संवेदनशील स्थानों को मज़बूत करने के भी निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से बरसात के सीजन के चलते किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पहले ही पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाए गए है। उन्होंने कहा कि हर विभाग की तरफ से आगामी योजना तैयार की गई है, जो कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि बाढ की स्थिति में निकासी योजना को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है और संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ सुरक्षित स्थानों की भी पहचान की जा गई है, जहाँ ज़रूरत पड़ने पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को तबदील किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि उनकी तरफ से तहसील स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके है,जिससे बाढ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पूरे तालमेल के साथ यत्न किए जा सकें। उन्होंने कहा कि बाढ की 24 घंटे निगरानी को यकीनी बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से ज़िला स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम 01812224417 पहले ही स्थापित किया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस, पशु पालन, ख़ुराक और सिविल स्पलाईज़, बिजली, जंगलात और अन्य महत्वपूर्ण विभागों को भी अपने कंट्रोल रूम स्थापित करने चाहिएं, जिससे लोग किसी भी हंगामी स्थिति में उनके साथ संपर्क कर सकें। डिप्टी कमिश्नर ने बाढ के हालात में इस स्थिति से निपटने के लिए ख़ुराक और स्पलाईज़, सिंचाई, बिजली, ड्रेनेज, नगर निगम और पुलिस विभाग की तरफ से किए प्रबंधों का जायज़ा भी लिया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को हिदायत करते हुए कहा कि मैडीकल टीमें को ज़रुरी समान सहित तैयार रखा जाए, जिससे किसी भी तरह की असुखद स्थिति से बचा जा सके। इसी तरह ख़ुराक और सिविल स्पलाईज़ विभाग को सुखा राशन तैयार रखने के निर्देश दिए गए, जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में इसको बँटा जा सके। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से अन्य प्रबंधों के इलावा टायलट ब्लाक, रिकवरी वैन, एस.डी.आर.एफ. /एन.डी.आर.एफ. टीमें से तैनाती, बाढ के साथ पूर करने वाले उपकरण, गाँव स्तर पर गोताखोरों की पहचान, चारा, सुरक्षित स्थानों की पहचान, संचार योजना की तैयारी, जे.सी.बी. मशीनें, पीने वाले पानी आदि के प्रबंधों का भी जायज़ा लिया गया। डिप्टी कमिशनर ने सतलुज दरिया के बाँध को मज़बूत करने के काम का भी जायज़ा लिया और आधिकारियों को सभी चल रहे कामों को मानसून की शुरुआत से पहले मुकम्मल करने के आदेश दिए। उन्होंने एस.डी.एमज़ को सब डिविज़न स्तर पर भी एक आगामी योजना तैयार करने के लिए कहा जिससे बाढ के साथ निपटने के लिए बढिया तालमेल वाली पहुँच अपनाई जा सके। उन्होंने आधिकारियों को सतलुज दरिया के साथ लगती सभी माइनिंग साईटें पर 1 जुलाई, 2023 से माइनिंग गतिविधियों बंद करने के निर्देश दिए और सम्बन्धित आधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर इन साईटों का दौरा करने की हिदायतें दीं। इसी तरह उन्होंने एस.डी.ऐमज़ को सतलुज दरिया के किनारे चल रहे धुस्सी बाँध की मज़बूती के कामों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। एस.एच.ओज को बाढ़ प्रभावित गाँवों पर नज़र रखने के लिए कहा, जिससे किसी भी तरह की बाढ़ जैसी स्थिति के साथ निपटा जा सके। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से नगर निगम को मानसून से पहले सीवरेज, ड्रेनेज की सफ़ाई यकीनी बनाने की हिदायतें समीक्षा मीटिंग दौरान डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने नगर निगम के अधिकारियों को बरसात के मौसम से पहले सफ़ाई के काम मुकम्मल करने की हिदायतें दी। डिप्टी कमिशनर ने आधिकारियों को जैटिंग मशीनें लगा कर सड़कों के नालियों, सीवरेज व्यवस्था की समय सिर सफ़ाई यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निचले इलाकों, जहाँ पहले पानी एकत्रित के मामले सामने आते रहे है, की तरफ विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इसी तरह उन्होंने नगर निगम को बारिश दौरान फ़ाल्तू वाटर पंपों की उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए कहा, जिससे पानी जमा होने की स्थिति के साथ निपटा जा सके। उन्होंने जालंधर नगर निगम को बाढ़ प्रबंधन बारे विस्थारित रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए, जिससे मानसून दौरान शहर को पानी इकट्ठा होने वाली स्थिति का सामना न करना पड़े।

डिप्टी कमिश्नर द्वारा नगर निगमों/परिषदों को सोरस स्तर पर कूडे की सौ फीसदी बांट सुनिश्चित करने के निर्देश

जिला पर्यावरण योजना की प्रगति की समीक्षा की, विभागों को तय समय में लक्ष्य हासिल करने को कहा

ठोस अपशिष्ट की बायो –माईनिंग, प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन, ई-कचरा प्रबंधन, खाद गड्ढों के निर्माण और सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट की प्रक्रिया की समीक्षा की

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बुधवार को नगर निगम और नगर परिषदों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सोरस स्तर पर ठोस कचरे की सौ फीसदी बांट सुनिश्चित करे ताकि जिले में ठोस कचरे की उचित रीसाइक्लिंग सुनिश्चित की जा सके। यहां जिला प्रशासकीय परिसर में जिला पर्यावरण योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए, डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन तब तक संभव नहीं हो सकता जब तक कि कचरे को सोरस स्तर पर अलग नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पूरे ठोस कचरे को घरेलू स्तर पर अलग किया जाए ताकि इसका निपटारा/ रीसाइक्लिंग उचित ढंग से किया जा सके। इसी प्रकार, उन्होंने अधिकारियों को जिले में खाद गड्ढों की कार्यप्रणाली का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया क्योंकि ये गड्ढे ठोस कचरे के निपटारे को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। सारंगल ने जालंधर में चलाई की जा रही विभिन्न पर्यावरण अनुकूल योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सभी चल रही परियोजनाओं को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को अपनी पर्यावरण योजना को अपडेट करने और अंतिम योजना प्रशासन पास जमा करने का निर्देश दिया ताकि योजना को नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को भेजा जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं राज्य सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन किया जाए, प्रदूषण की रोकथाम के लिए चल रही परियोजनाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि इन परियोजनाओं में किसी भी अनावश्यक देरी से सख्ती से निपटा जाएगा। डिप्टी कमिश्नर द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाएँ, ठोस अपशिष्ट का बायो माईनिंग, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, ई-अपशिष्ट प्रबंधन, कम्पोस्ट गड्ढों का निर्माण, वर्षा जल संचयन प्रणाली, औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन, निर्माण अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बूटे लगाने सहित वायु और जल प्रदूषण की स्थिति में सुधारने के लिए तैयार परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होंने जल उपचार और ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की और सभी नगर परिषदों और नगर निगम जालंधर को घर-घर संग्रह और सोरस सैगरीगेशन के माध्यम से ठोस अपशिष्ट निपटारे को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर वरिंदरपाल सिंह बाजवा और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, एसडीएम विकास हीरा, बलबीर राज सिंह, ऋषभ बंसल और अमन पाल सिंह, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर संदीप कुमार, भूमि और जल, संरक्षण अधिकारी लुपिंदर कुमार और मुख्य कृषि अधिकारी डा. जसवन्त राय आदि भी उपस्थित थे।

भारत विकास परिषद् जालन्धर समर्पण ने किया सेवा का प्रोजेक्ट

जालंधर (अरोड़ा) - भारत विकास परिषद् जालन्धर समर्पण शाखा ने सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 27-6-2023 दिन मंगलवार को परिषद् के संस्थापक डाक्टर सूरज प्रकाश की जयंती के अवसर पर गोल्डन सदस्य जी डी कुंद्रा के निवास स्थान पर "जरुरत मंद की सेवा"  कार्यक्रम के अन्तर्गत जरुरत मंद परिवार को बच्चों का पालन- पोषण तथा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत, घर चलाने के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध कराई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  स्टेट कन्वीनर एन के महेन्द्रु ने की। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गोल्डन सदस्य जी डी कुंद्रा, सचिव जगदीश चौहान, कोषाध्यक्ष कमल अत्री,मुनीष धीर , जनक कुंद्रा, शमा महेन्द्रु,  एवं अन्य सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

रूडसेट संस्था की ओर से ई-बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- भारतीय रिज़र्व बैंक  की और से एल. डी. एम मोहन सिंह मोती और रूडसैट के निदेशक तरूण कुमार सेठी की देखरेख में रूडसैट इंस्टीट्यूट जालंधर में इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग जागरूकता और तकनीकी (ई-बात) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 80 युवाओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम में एल. डी. एम मोहन सिंह मोती, भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ से मैडम मंजू बंसल और मैडम नेहा कालरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

रूडसेट के निदेशक तरूण कुमार सेठी जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान पर आधारित ई-बैंकिंग प्रदान करने पर केंद्रित है। इसका मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सेक्टर में हो रहे बदलावों के बारे में अपडेट करना है मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक की मंजू बंसल ने युवाओं से चर्चा की और उन्हें डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि वे इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं।

मैडम नेहा कालरा ने बताया कि आजकल होने वाले ऑनलाइन बैंकिंग घोटालों से कैसे बचें और उस समय आपको क्या करना चाहिए, उसके बाद एक Quiz कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सही उत्तर देने वाले युवाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया अंततः  एल. डी. एम मोहन सिंह मोती ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर परगट सिंह, मीनल, दीपिका, पंकज, विशाल, अतिका व युवा मौजूद रहे।

माल मंत्री ने स्टेट पटवार स्कूल और डी.एल.आर.कंपलैक्स में 3. 68 करोड़ रुपए के विकास प्रोजैक्टों की शुरुआत की

कहा नया सोलर ऊर्जा प्लांट प्रति साल 90000 यूनिट बिजली पैदा करेगा

मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार माल विभाग से सम्बन्धित सेवाएं उचित ढंग से प्रदान करने के लिए वचनबद्ध

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से राजस्व विभाग के कामकाज को  और उचित ढंग और बढिया बनाने के लिए पहलकदमियां की जा रही है।उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री की तरफ से मिली हिदायतों को मुख्य रखते हुए लोगों की परेशानी रोकने के लिए फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष निर्देश समय-समय पर जारी किए जाते है। जिम्पा ने आज कपूरथला रोड में स्टेट पटवार स्कूल 3. 68 करोड़ रुपए से अधिक के विकास प्रोजैक्टों की शुरुआत की। इस मौके पर माल मंत्री ने कंपलैक्स के नवीनीकरण प्राजैक्ट का नींव पत्थर रखने के इलावा इमारत में सोलर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन किया। जिम्पा जिनके साथ लोक सभा मैंबर सुशील कुमार रिंकू, विधायक शीतल अंगुराल, अतिरिक्त मुख्य सचिव के.ए. पी. सिन्हा, कंटेनर और वेयरहाऊसिंग निगम की चेयरपर्सन राजविन्दर कौर थियाड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि स्टेट पटवार स्कूल और डायरैक्टर लैड्ड रिकार्ड कंपलैक्स के नवीनीकरण पर 3. 28 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे, जिससे यहाँ माल आधिकारियों को दी जाने वाली प्रशिक्षण को औऱ उचित बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस इमारत में और प्रशिक्षण प्रोगरामों के इलावा कई विभागीय परीक्षाएं करवाई जाती है और इन इमारतों की मुरम्मत होने के साथ भागीदारें को आधुनिक बुनियादी ढांचो की सुविधा मिलेगी। राजस्व मंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से पिछले वित्तीय वर्ष दौरान राज्य भर में माल विभाग की इमारतों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए पंजाब लैड्ड रिकार्ड सोसायटी के फंड में से 99. 60 करोड़ रुपए जारी किए गए थे जबकि इसी मंतव्य के लिए चालू वित्तीय साल दौरान करीब 100 करोड़ रुपए के फंड सोसायटी के फंड में से जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह फंड इन इमारतें को हर तरह की अति आधुनिक सुविधाओं के साथ लैस बनाने के इलावा जहाँ ज़रूरत होगी, वहाँ नई इमारतें मुहैया करवाने के लिए ख़र्च किए जाएंगे। नए सोलर ऊर्जा प्लांट बारे बोलते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि यह सोलर ऊर्जा प्लांट प्रति साल लगभग 90, 000 यूनिट बिजली पैदा करेगा, जिससे इस इमारत को ऊर्जा की ज़रूरत के मामलो में काफ़ी हद तक आत्म- निर्भर बनाया जा सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्राजैक्ट स्टेट बैंक आफ इंडिया की मदद से 40 लाख रुपए की लागत से स्थापित किया गया है। जिम्पा ने आगे कहा कि माल विभाग की तरफ से लोगों को एक ऐसा प्लेटफार्म मुहैया करवाने की पहल भी की गई है, जहाँ वह वटसऐप के द्वारा विभाग के साथ सम्बन्धित शिकायतें दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से लोगों के लिए वटसऐप नंबर 81849- 00002 जारी किया गया है, जहाँ माल विभाग के साथ संबंधी शिकायतें सीधे तौर पर दर्ज करवाई जा सकती है। इसी तरह प्रवासी भारतीयों के लिए एक अलग वटसऐप नंबर 94641- 00168 जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1335 शिकायतें दर्ज हुई है, जिनमें से 536 का सम्बन्धित आधिकारियों की तरफ से निपटारा किया जा चुका है, जबकि बाकी शिकायतें का निपटारा जल्द से जल्द करने के लिए सम्बन्धित डिप्टी कमिशनरों को कहा गया है। इस मौके पंजाब लैड्ड रिकार्ड सोसायटी के आधिकारियों ने सोसायटी की तरफ से माल रिकार्ड के किए जा रहे कम्प्यूटरीकरन/ डिजीटाईज़ेशन के बारे प्रैज़ैंटेशन भी दी ,जिस पर मंत्री ने आधिकारियों को लोगों को ज़मीनी रिकार्ड आसान पंजाबी भाषा में आनलाइन मुहैया करवाने की हिदायत दी। लोक सभा मैंबर सुशील कुमार रिंकू ने इस मौके संबोधन करते हुए विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करके समाज की सेवा करने का न्योता दिया। उन्होंने यह भी कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है, इस लिए नौजवानों की असीम ऊर्जा को सही दिशा में लगाना समय की ज़रूरत है। अतिरिक्त मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने इस मौके बोलते हुए कहा कि माल विभाग लोगों के साथ सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है और इस विभाग में सुधार लाने साथ लोगों को आसानी होगी, जो कि माल विभाग के साथ सम्बन्धित सेवाओं के लिए विभाग के अलग- अलग दफ़्तरों में जाते है। उन्होंने माल विभाग आधिकारियों को पूरी इमानदारी और ज़िम्मेदारी के साथ काम करने की अपील भी की क्योंकि उनके यतनों के साथ मुकदमेबाज़ी को घटाने में मदद मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा। इससे पहले पंजाब लैड्ड रिकार्ड सोसायटी के डायरैक्टर राजेश त्रिपाठी ने माल मंत्री और अन्य आदरणीय का समागम वाली जगह पर पहुँचने पर स्वागत किया।

पंजाब इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसिज में नशा मुक्ति दिवस मनाया

जालंधर (मक्कड़) :- पंजाब इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसिज (पिम्स) में नशा मुक्ति विभाग की ओर से नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पिम्स के विद्यार्थियों ने नशा रोकने और लोगों को नशे के प्रति जागरुक करने की शपथ ली। एमबीबीएस के विद्यार्थियों की ओऱ से क्विज कंपीटीशन करवाया गया। इस अवसर पर पीएपी जालंधर के डीआईजी प्रशासन आईपीएस इंद्रबीर सिंह मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। पिम्स के रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने ने कहा कि हर साल 26  जून को दुनियाभर में एक साथ मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा और उससे होने वाले कुप्रभाव के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस साल का थीम है “People First: Stop Stigma and Discrimination, Strengthen Prevention”, है। उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले लोग भेदभाव का सामना करते है, जो उनके शारीरिक औऱ मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। पिम्स में नशा छुड़ाओ विभाग है, जिसमें नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले लोग अपनी मर्जी से नशा छुड़वा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुकित अभियान के तहत लोगों को जागरूक के लिए भारत के राष्ट्रपति की ओऱ से पिम्स को सम्मानित भी किया जा चुका है।

पिम्स के डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा ने कहा नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने औऱ मरीजों के उपचार करना हमारा कर्तव्य है। हमें बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाना चाहिए जिसमें हमें नशे की लत से प्रभावित लोगों में जागरुकता अभियान चलाना और जो इस दलदल से बाहर आना चाहते हैं उनकी सहायता करना शामिल हो। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें सामूहिक रूप मे काम करना होगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि लोगों को नशे की दलदल से बाहर निकालें, उन्हें शिक्षित करने का संकल्प लें। उन लोगों के खिलाफ खड़े हों जो दूसरों की पीड़ा से लाभ कमाना चाहते हैं। इस अवसर डा. दीपाली गुल, डा. राजिंदर मागो, डा. एच. के चीमा औऱ डा. पुनीत खुराना मौजूद थे

ਸਵਰਗੀ ਤਰਲੋਚਨ ਸਿੰਘ ਨਮਿਤ ਅੰਤਿਮ ਅਰਦਾਸ ਭਲਕੇ

जालंधर (अरोड़ा) :- ਸਵਰਗੀ ਸਰਦਾਰ ਤਰਲੋਚਨ ਸਿੰਘ ਸਪੁੱਤਰ ਸਵਰਗਵਾਸੀ ਸਰਦਾਰ ਸੁਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਦਿਨ ਐਤਵਾਰ, ਮਿਤੀ 18 ਜੂਨ 2023 ਨੂੰ ਸੰਸਾਰਕ ਯਾਤਰਾ ਪੂਰੀ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਪ੍ਰੀਵਾਰ ਨੂੰ ਸੰਸਾਰਕ ਵਿਛੋੜਾ ਦੇ ਕੇ ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਦੇ ਚਰਨਾਂ ਵਿੱਚ ਜਾ ਬਿਰਾਜੇ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਸਪੁੱਤਰ ਅਮਨਦੀਪ ਅਤੇ ਕਮਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਾਡੇ ਪ੍ਰੀਵਾਰ ਵਲੋਂ ਸਵਰਗੀ ਤਰਲੋਚਨ ਸਿੰਘ ਨਮਿਤ ਆਰੰਭ ਕਰਵਾਏ ਗਏ ਸ੍ਰੀ ਆਖੰਡ ਪਾਠ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਭੋਗ , ਮੰਗਲਵਾਰ, ਮਿਤੀ 27 ਜੂਨ ਨੂੰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਗ੍ਰਹਿ 37, ਗੁਰਦੇਵ ਇੰਨਕਲੇਵ,ਨੇੜੇ ਸੁਮਨ-ਡੇ ਬੋਡਿੰਗ ਸਕੂਲ, ਵਿਖੇ ਪਾਏ ਜਾਣਗੇ। ਉਪਰੰਤ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨਮਿਤ ਅੰਤਿਮ ਅਰਦਾਸ ਦੁਪਿਹਰ 12-00 ਤੋਂ 1-00 ਵਜੇ ਤੱਕ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਸਿੰਘ ਸਭਾ, ਬੇਅੰਤ ਨਗਰ ਵਿਖੇ ਹੋਵੇਗੀ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਪੰਥ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਰਾਗੀ ਸਿੰਘਾਂ ਵਲੋਂ ਗੁਰਬਾਣੀ ਦਾ ਬੈਰਾਗਮਈ ਕੀਰਤਨ ਕਰਕੇ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਨਾਮ ਬਾਣੀ ਨਾਲ ਜੋੜਿਆ ਜਾਵੇਗਾ।

मोगा गोली कांड में अमर शहीद स्वयं सेवकों के नमित रखे श्रद्धांजली समागम में पहुँच अश्वनी शर्मा ने शहीदों को किया नमन

जालंधर (अरोड़ा) :- भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने शहीदी पार्क में शहीद हुए स्वयं सेवकों के नमित मोगा जिलाध्यक्ष सीमन्त गर्ग की अध्यक्षता आयोजित किए गए श्रद्धांजलि समागम में विशेष रूप से पहुँच कर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। शर्मा ने कहा कि शहीदों के खून से रक्तरंजित मोगा की पावन धरती किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है। पंजाब में आंतकवाद को हराने में पंजाबियों ने मिलकर हराया और हिन्दू-सिख एकता को बरकरार रखा। इस अवसर पर अश्वनी शर्मा के साथ केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश, प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। अश्वनी शर्मा ने कहा कि मोगा शहीदी पार्क का गोली कांड भी 1984 के काले दौर के अध्याय में एक दर्द भरा इतिहास है। 80 के दशक में जब पंजाब में विदेशी शक्तियों के इशारे पर नफरत और दहशत की खूनी आंधी चल रही थी तब संघ के स्वयं सेवकों ने खून देकर हिंदू सिख एकता की बुझ रही मशाल को फिर से रोशन किया। बेशक इस गोली कांड को 34 वर्ष हो गए, लेकिन शहीदों के परिजनों के जख्म आज भी हरे हैं। इस गोली कांड में 25 स्वयं सेवक शहीद हुए व 31 सेवक घायल हो गए। ऐसे में कई लोगों ने आंखों की रोशनी सदा के लिए खो दी। संघ के कार्यकर्ताओं ने वीरता पूर्ण आतंकवादियों की इस कायरता पूर्ण हरकत का सामना करते हुए अपने सीने पर गोली खाईं और देश धर्म और समाज हित में अपना बलिदान दिया। लेकिन आंतकी बहादुर स्वयं सेवकों के हौंसले और उच्च आदर्शों को रत्ती भर भी ना गिरा सके। अश्वनी शर्मा ने कहा कि 25 जून 1989 को तत्कालीन नेहरू पार्क में रविवार की सुबह आरएसएस की शाखा लगी हुई थी कि अचानक ताबड़-तोड़ गोलियां चलने लगी। एके-47 से लैस आंतकवादियों ने निहत्थे स्वयं सेवकों पर गोलियों की बरसात कर दी। इसमें पंजाब की मिटटी के 25 सपूत सदा के लिए सो गए। स्वयं सेवकों ने फिर भी हौसला नहीं हारा और अपनी बहादुरी की मशाल को कायम रखते अगले दिन फिर उसी स्थान पर शाखा लगाई तथा इस स्थान का नाम नेहरू पार्क से शहीदी पार्क कर दिया। अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब की बात करें तो आतंकवाद के काले दौर के बारे सुनकर ही रूह अंदर तक कांप जाती है ,विदेशी आतातायी शक्तियों ने षड्यंत्र रचा और हिन्दू सिक्ख एकता के आधार सतंभ, अपनी खुशहाली और तरक्की के लिए जाने जाते पंजाब प्रांत में आतंक के एक नये अध्याय की नींव रखी जिसमें हर रोज अनेकों अनेक अमन पसंद लोगों को बिना वजह मार दिया जाता था लेकिन इस समय भी संघ के स्वयं सेवक पूरे तन मन धन से ऐसी राष्ट्र विरोधी शक्तियों के विरुद्ध चट्टान की भांति खडे रहे, यह बात आतंकवादियों और उनके आकाओं को हमेशा अखरती रहती थी। अश्वनी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लगभग सौ वर्षों से राष्ट्र को वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलते हुए आपसी एकता, अखंडता, सामाजिक समरसता, भारतीय संस्कृति और जीवन शैली जैसे अनेकों विषयों पर लाखों करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य कर रहा है और मैं सभी स्वयंसेवकों को दिल से नमन करता हूँ। भारतीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा देश धर्म और समाजहित्त के कार्यों और 140 करोड़ भारतीयों को एक सूत्र में बांधने के लिए जो कार्य किए हैं वह अत्यंत प्रशंसनीय एवं सराहनीय हैं। राष्ट्र विरोधी शक्तियों, राक्षसी व अमानवीय प्रवृत्ति के धारणी व्यक्तियों व संगठनों की नज़रों में संघ का हर एक कार्यकर्ता खटकता रहता है और अब तक हजारों लाखों स्वयंसेवकों ने अपनी प्राणों की आहुति देकर भी भारत माता का मस्तक विश्व मंच पर सर्वोच्च स्थान पर रखने में सफलता प्राप्त की है। अश्वनी शर्मा ने सभी भारत की एकता व अखंडता के लिए शहीदों के दर्शाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

अनिल सच्चर की अगुवाई में भाजपाईयों ने नगर निगम में वार्डबंदी नक्शे का किया मुआयना

जलांधर (अरोड़ा) - भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव अनिल सच्चर की अगुवाई में भाजपाईयों का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम चुनावों के लिये वार्डबंदी का मुआयना करने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पहुँचे।इस अवसर पर अनिल सच्चर और बाकियों ने नगर निगम चुनावों के नक्शे को देख कर उस पर अपना कड़ा ऐतराज़ जाहिर किया है।अनिल सच्चर ने कहा कि पंजाब सरकार ने अपनी घटिया राजनीति चमकाने के लिए जलांधर के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस नक्शे को पूरी तरह नकारती है।उन्होंने कहा कि आज हमने नक्शे की खामियों को देखते हुए इस पर प्रशासन को पुनर्विचार करने के लिये दवाब डाला जायेगा। उन्होंने कहा कि इस नक्शे में बदलाव और कमियों को दूर करने के लिये पार्टी स्तर पर  सुझाव भी देंगे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अनिल सच्चर, पार्षद बलजीत सिंह प्रिंस,आशीष चोपड़ा,ज़िला सचिव शाम शर्मा,विपन शर्मा आदि उपस्थित थे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar