(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

सामाजिक गतिविधयां

सांसद सुशील रिंकू ने वाईपीएल टूर्नामेंट के तीसरे दिन होने वाले मुकाबलों का किया आगाज

कहा समाज में खेल सभ्यता को बढ़ावा देने के लिए समाजसेवी संगठनों की भूमिका सराहनीय

जालंधर (अरोड़ा) :- श्री महावीर जैन युवक मंडल की तरफ से आयोजित युवक मंडल प्रीमियर लीग (वाईपीएल) के तीसरे दिन होने वाले मुकाबलों का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार रिंकू ने किया। उन्होंने समाज में खेल सभ्यता को प्रोत्साहित करने के लिए समाजसेवी संगठनों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन संगठनों की बदौलत आज जगह-जगह खेल आयोजन हो रहे हैं जिससे युवाओं को एक नई दिशा मिल रही है। रिंकू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई में पंजाब सरकार भी राज्य में खेलों को बढ़ावा देने को तरजीह दे रही है जिसके तहत लगातार बड़े प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा अगर पंजाब की जवानी को नशे की दलदल से बाहर निकाल कर मुख्यधारा में वापस लाना है तो इस क्षेत्र में खेल एक अहम भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि खेलों से जुड़ने के बाद आदमी नशे जैसी बुराई की तरफ दोबारा नहीं जाता। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए मंडल के प्रधान क्रांति जैन संगठन प्रभारी गौरव जैन व अन्य पदाधिकारियों को हर संभव योगदान का आश्वासन दिया।

सांसद रिंकू ने स्पोर्ट्स व रबड़ इंडस्ट्री को बचाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात की

खेल व रबड़ उत्पादों पर जीएसटी की दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी तक करने पर आपत्ति जताई

कहा, आम जनता के साथ-साथ खेल व रबड़ उद्योग भी बुरी तरह से होगा प्रभावित

जालंधर (अरोड़ा) - जालंधर संसदीय क्षेत्र से सांसद सुशील कुमार रिंकू ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मलता सीतारमण से मुलाकात की और स्पोर्ट्स व रबड़ इंडस्ट्री की समस्या बताई, जोकि हाल ही में जीएसटी की दर बढ़ाने की वजह से खड़ी हुई है। रिंकू ने बताया कि केंद्र सरकार ने इन दोनों उत्पादों पर जीएसटी की दर 5 फीसदी से सीधी बढ़ाकर 18 फीसदी तक कर दी है, जिससे इंडस्ट्री बुरी तरह से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि जालंधर स्पोर्ट्स व रबड़ इंडस्ट्री का गढ़ माना जाता है और सारे उद्योगपति सरकार के इस फैसले से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर खेल व रबड़ से बनने वाले उत्पादों का इस्तेमाल स्कूलों व गरीब वर्ग के द्वारा किया जाता है और जीएसटी की दर बढ़ने से ये सभी वर्ग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि रबड़ से बनने वाली चप्पल आम लोग खरीदकर पहनते हैं, वहीं स्पोर्टस का सामान स्कूलों में बच्चों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। रिंकू ने कहा कि इन उत्पादों पर जीएसटी बढ़ाना गलत है क्योंकि इससे जहां इंडस्ट्री प्रभावित होगी, वहीं गरीब वर्ग से संबंधित लोग भी परेशान होंगे। रिंकू ने कहा कि एक तरफ हमारी इंडस्ट्री चीन से आने वाले सस्ते सामान की वजह से पहले ही परेशान है लेकिन अब सरकार द्वारा जीएसटी की दर बढ़ाने से यह चुनौती और बढ़ जाएगी। हमारी इंडस्ट्री कैसे चीनी इंडस्ट्री का मुकाबला करेगी, इसलिए जहां जीएसटी की दर कम करना इंडस्ट्री के लिए जरूरी है, वहीं आम लोगों को भी इसका फायदा होगा।

सांसद ने आगे कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने उनकी मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए, उन्होंने खेल व रबड़ इंडस्ट्री के उत्पादों व जीएसटी कोड की जानकारी लिखित में देने के लिए कहा है, ताकि इस संदर्भ में जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जा सकें। रिंकू ने उम्मीद जताई है कि इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक नतीजे सामने आ सकते हैं।

लायंस क्लब जालंधर द्वारा भगत सिंह के जन्मदिवस पर की पुष्पांजलि भेंट

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर, लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में देश के महान सपूत सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस पर प्रधान मनीष चोपड़ा की अध्यक्षता में पुष्पांजलि अर्पित की गईं। प्रधान चोपड़ा ने कहा कि युवाओं को भगत सिंह की सोच को आगे रख कर सामाजिक कल्याण की गतिविधियों में भाग लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके दिखाये गये मार्ग पर चलना चाहिये। युवाओं को उनके बताये गये मार्ग पर चल कर सामाजिक कुरीतियों का परित्याग करना चाहिये और इनकी क़ुरबानी से प्रेरणा लेकर युवाओं को समाज हित में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने चाहिये। इस अवसर पर जिला पीआरओ लायन खुशपाल सिंह, लायन ए के बहल उपस्थित थे।

जिला भाजपा द्वारा भगत सिंह के जन्मदिवस पर की पुष्पांजलि भेंट

जालंधर (अरोड़ा) - भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के महान सपूत सरदार भगत सिंह  के जन्म दिवस पर जिला भाजपा अध्यक्ष  सुशील शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय भगत सिंह चौक में पुष्पांजलि अर्पित की गईं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया,प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर,पूर्व सीपीएस और प्रदेश उपाध्यक्ष केडी भंडारी,पूर्व सीपीएस अविनाश चंद्र,पूर्व एमएलए सरबजीत सिंह मक्कड़, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की और अमरजीत सिंह गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों द्वारा शहीदे ए आजम शहीद सरदार भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई।भारत माता की जय और वन्दे मातरम के जयकारों ने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर सुशील शर्मा ने कहा कि युवाओं को भगत सिंह की सोच को आगे रख कर सामाजिक कल्याण की गतिविधियों में भाग लेना चाहिये।उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके दिखाये गये मार्ग पर चलना चाहिये।

उन्होंने कहा कि  युवाओं को उनके बताये गये मार्ग पर चल कर सामाजिक कुरीतियों का परित्याग करना चाहिये और इनकी कुर्वानी से प्रेरणा लेकर युवाओं को समाज हित में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने चाहिये।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनीष विज और दविंदर भारद्वाज,जिला सचिव शाम शर्मा,अनु शर्मा,मीनू शर्मा,गौरव महे,अजय चोपड़ा,अमित भाटिया,जिला ऑफिस को इंचार्ज योगेश मल्होत्रा,अजमेर सिंह बादल,जिला सोशल मीडिया इंचार्ज दिनेश  मल्होत्रा,पूर्व प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सनी शर्मा,अनुज शारदा,किशनलाल शर्मा,जिला एस सी मोर्चा अध्यक्ष अजमेर सिंह बादल,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जुल्का, प्रमोद कश्यप,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी और विनोद शर्मा,युवा नेता अर्जुन त्रेहन,मोहिंदर भगत,अमरजीत सिंह अमरी ,देवकीनंदन ठकराल, गुरमीत सिंह,सूबेदार यादव,अरुण बजाज आदि उपस्थित थे।

नॉर्थ हल्के में भाजपा का गढ़ हुआ और मज़बूत

आरती राजपूत पार्टी की मजबूती के लिए कर रही सराहनीय कार्य-- के डी भंडारी

मोदी सरकार में समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को सारे लाभ मिले-नीलम सोढ़ी

जलांधर (अरोड़ा)- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सीपीएस के डी भंडारी और मानवाधिकार प्रकोष्ठ की सह संयोजक आरती राजपूत की अध्यक्षता में आज नॉर्थ हल्के में भाजपा ने कांग्रेस पार्टी में सेंध मारते हुए बड़ा चेहरा वार्ड नं 70 से जिला कांग्रेस की महासचिव नीलम सोढ़ी को पार्टी में जॉइन करवाया है।इस ज्वाइन को करवाने में आरती राजपूत ने विशेष योगदान दिया।कांग्रेस छोड़ कर भाजपा ज्वाइन करने वालों में मंजू,सूरज,सुरजीत,कुलविंदर कौर, प्रभजोत,शिवा निर्मल चंद बाबा ,दर्शन लाल आदि सम्मिलित है।के डी भंडारी ने भाजपा जॉइन करने पर उनका स्वागत किया वही कहा कि इनके आने से भाजपा के नॉर्थ हल्के में और जनादर बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि आरती राजपूत पार्टी की मजबूती के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।

नीलम सोढ़ी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत प्रभावित है तथा उनके विचारों में जिसमे उन्होंने कहा था कि समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को भी सारे लाभ मिले इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह वचनवद्ध है।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ देश के गरीब से गरीब परिवारों को  मिल रहा है।उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार मोदी सरकार द्वारा ही लोगों को स्वास्थ्य की गारंटी देने का काम किया है।आरती राजपूत ने कहा कि नॉर्थ हल्के में भाजपा का बढ़ता हुआ जनादर आने वाले नगर निगम और लोकसभा के इलेक्शन में विरोधियों की हार को पक्का कर रहा है। उन्होंने कहा कि इनके भाजपा में आने से पार्टी का नॉर्थ हल्के में गढ़ बहुत मजबूत हो गया है।

इस अवसर पर एससी मोर्चा अध्यक्ष अजमेर सिंह बादल,मंडल 2अध्यक्ष कुलवंत शर्मा,अशोक जस्सी,कमल भगत,संदीप सिप्पा, अमन जस्सी, सुरिंदर बिट्टू,बलविंदर कुमार गिल,संजय कुमार भगत,संदीप शिपा ,राज कुमार विर्दी, अश्वनी भगत, सोनू जस्सी, राज कुमार शट्टी,टीना बुलि,विपन भगत आदि उपस्थित थे।

पटेल अस्पताल की ओर से विश्व हृदय दिवस के अवसर पर लगाया मुफ्त जाँच चेक-अप कैम्प सफलतापूर्वक संपन्न

जालंधर (सेठी) - विश्व हृदय दिवस के अवसर पर पटेल अस्पताल की ओर से 29 सितम्बर को दिल के रोगों का मुफ्त जाँच चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में डा. नवीन खन्ना (हृदय रोग विशेषज्ञ) और डा. प्रमोद सिंगला (मेडिकल अफसर) के द्वारा लगभग 150 से अधिक मरीजों की मुफ्त जाँच की गयी और रियायती दरों पर इलाज़ मुहैया कराया गया।

इस कैम्प में ई.सी.जी, ब्लड शुगर, इकोकार्डिओग्राफी, लिपिड प्रोफाइल और टी.एम.टी अदि टैस्ट मुफ्त किये गए और मरीजों को मुफ्त दवाई दी गयी।



डॉ नवीन ने बताया की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने दिल का ख्याल रखना बहुत जरुरी है, दिल शरीर का वो हिस्सा है जिसे सबसे ज्यादा सेहतमंद होने की जरुरत है, दिल की स्वस्थ रखने के लिए हमें अपने खान पीन का खास ख्याल रखना चाहिए और व्यायाम करते रहना चाहिए।

जीवनजोत सवेरा से बात करते हुए डॉ नवीन खन्ना ने दिल की बीमारी के कुछ संकेत और लक्षणों के बारे में बताया:
·        सीने में दर्द, सीने में जकड़न, सीने में दबाव और सीने में तकलीफ (एनजाइना)
·        सांस लेने में दिक्कत
·        पैरों या बाहों में ठंडापन, दर्द, सुन्नता, कमजोरी
·        गर्दन, जबड़े, गले, या पीठ में दर्द

यदि आपको या आपके परिवारजनों को इनमे से किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ होती है तो उसे नजरअंदाज न करे और अपने नजदीकी अस्पताल में अपना चेक-अप करवाएं।

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने मनाई शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने  प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा की अगुवाई में    शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी को  फूलों के हार डालकर जयंती मनाई गई। वही उपस्थित युवाओं ने शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर छाबड़ा साहब ने कहां कि भगत सिंह हमारे देश के ऐसे महान क्रांतिकारी थे। जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए फांसी की बली वेदी को हंसते-हंसते चूम लिया। इस मौके कोषाध्यक्ष जयदेव मल्होत्रा, पीआरओ सेवा सिंह, जिला पीआरओ ई मीडिया जगन्नाथ सैनी, आईसीसी एन के महेंद्रू, रीजन चेयरमैन संजीव गंभीर, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, ऐली हर्षवर्धन शर्मा, एम एल गुप्ता, चन्द्र गुप्ता, ए के बहल, लोकेश बजाज, गुलजारी लाल गुप्ता, गुरप्रीत सिंह पापी व अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे।

रीजन चेयरपर्सन लायन सुरिंदर कौर चौधरी ने किया लायंस क्लब जालंधर का आधिकारिक दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान मनीष चोपड़ा की अध्यक्षता में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन में मासिक बैठक का आयोजन किया। प्रधान मनीष चोपड़ा ने सभी लायंस सदस्यों का परिवार सहित पहुंचने पर स्वागत किया। इस विशेष अवसर पर रीजन चेयरपर्सन लायन सुरिंदर कौर चौधरी ने क्लब का आधिकारिक दौरा किया। उन्होंने क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। क्लब सदस्यों को उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब भी क्लब द्वारा किये जा रहे प्रॉजेक्ट्स मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करो।

रीजन चेयरपर्सन सुरेंद्र कौर चौधरी ने प्रधान मनीष चोपड़ा व टीम को पिन लगाकर सम्मानित भी किया। उप प्रधान प्रभजोत सिंह सिद्धू ने आए हुए लायन सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान ऱवि मालिक, हरभजन सिंह सैनी, आर सी गुलाटी, संजीव मडिया, कोषाध्यक्ष मोहित सलूजा, पीआरओ खुशपाल सिंह,उप प्रधान 2 प्रभजोतसिंह सिद्धू, उप प्रधान 3 लायन अश्वनी मल्होत्रा, लायन एम एल गुप्ता, मीडिया कॉर्डिनेटर साहिल अरोड़ा, परमिंदर सिंह,गुलशन अरोड़ा,एनके महेंद्रू, ए के बहल, गुरदीप सिंह, हर्षवर्धन शर्मा, गुरदीप सिंह ठुकराल, मनजिंदर सिंह, तरलोचन सिंह छाबड़ा, सचिन वडेरा आदि सदस्य मौजूद थे।

वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर पटेल अस्पताल में 29 सितम्बर को मुफ़्त हार्ट चैकअप कैम्प

जालंधर (सेठी) - विश्व हार्ट दिवस के अवसर पर पटेल हस्पताल में तिथि 29 सितम्बर 2023 (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दिल से सम्बंधित बिमारियों का मुफ़्त जांच चैकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डा. नवीन खन्ना (दिल के रोगों के माहिर) द्वारा मुफ़्त हार्ट चैकअप किया जायेगा। कैम्प में चैकअप करवाने वाले मरीज़ों को मुफ़्त डाक्टरी सलाह के साथ इकोकार्डिओग्राफी,  ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई.सी.जी इत्यादि जांचे मुफ्त की जाएँगी, कैंप में शामिल हुए मरीजों के लिए एंजियोग्राफी मात्र 7500/-  रूपये में  और एंजियोप्लास्टी मात्र 99000/- में की जाएगी, अन्य जांचों में रियायत दी जाएगी।

दिल की बीमारी के कुछ संकेत और लक्षण:

·        सीने में दर्द, सीने में जकड़न, सीने में दबाव और सीने में तकलीफ (एनजाइना)
·        सांस लेने में दिक्कत
·        पैरों या बाहों में ठंडापन, दर्द, सुन्नता, कमजोरी
·        गर्दन, जबड़े, गले, या पीठ में दर्द

यदि आपको या आपके परिवारजनों को इनमे से किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ है तो उसे नजरअंदाज न करे। पटेल हस्पताल में आयोजित होने वाले इस कैम्प का लाभ उठायें और अपना मुफ़्त चैकअप करवायें। कॉल करें - 9216284444

गंगा तट पर सिंगलयूज़ प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील

प्रयागराज में संगम घाट पर लोगों ने किया श्रमदान

दिल्ली (ब्यूरो) :- स्वच्छता हमारे जीवन के लिए उपयोगी ही नहीं, जीवनदायिनी भी है। 2 अक्तूबर, 2014 में प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद लोगों ने स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का मूलमंत्र बना लिया है। देश भर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा 2023 में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। स्वच्छता के इस महा अभियान में अब तक 13 करोड़ से अधिक लोग भाग ले चुके है। इस पखवाड़े में पुरानी इमारतों की मरम्मत से ले कर जल-निकायों की सफाई, घाटों की सफाई से ले कर दीवारों को रंगने, नुक्कड़ नाटकों से ले कर रंगोली प्रतियोगिताओं जैसे सभी काम हो रहे हैं। गंगा नदी और उसके किनारे बसे शहरों को कचरा मुक्त बनाए रखने की प्रतिबद्धता स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य का महत्वपूर्ण पहलू है। उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय नदी दिवस पर कई शहरों ने गंगा नदी और उसके तट पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। जिसके तहत प्रयागराज में संगम घाट पर 1000 से अधिक लोगों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में भाग ले कर श्रमदान किया। इन वालंटियर्स ने वहां न सिर्फ नदी के तट पर सफाई की बल्कि वहां घूमने आए लोगों से भी नदी और तट पर गंदगी न फैलाने की अपील की।

वहीं गोरखपुर में भी स्वच्छता पखवाड़ा- स्वच्छता ही सेवा में बच्चों द्वारा प्लॉग रन आयोजित कर वहां स्थित अमृत सरोवरों की साफ-सफाइ कर आस-पास के तटों की सफाई करते हुए लोगों में जागरूक कर लोगों से कचरा ना फैलाने और हरे व नीले कूड़ेदान का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया। गोरखपुरनगर निगम ने ISL 2.0 के ब्रांड एंबेसडर एवं मशहूर भोजपुरी अभिनेता रविकिशन के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। बताते चलें कि गोरखपुर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा ले कर निरंतर शहर, नदी व तटों के आसपास स्वच्छता बरकरार रखने में दिन-रात जुटे सफाई मित्रों को सम्मानित किया। वहीं मन की बात के 105वें एपिसोड में माननीय प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की, जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को 'स्वच्छांजलि' होगी। इस कार्रयक्रम के दौरान हर स्थानीय शहरी निकाय और ग्राम पंचायत सफाई अभियान के लिए जगह का चयन करेगी। ये सभी स्थल एक मानचित्र पर उपलब्ध होंगे जिन्हें सभी नागरिक स्वच्छता ही सेवा- सिटिजनपोर्टल https://swachhatahiseva.com/ पर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से देख और चुन पाएंगे।

1 2 3 4 5
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar