(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

धर्म

ब्रह्मस्वरूप प्रमुख स्वामी महाराज के 97 वें जन्मोत्सव का गुजरात में भव्य आयोजन

जालंधर:- विश्वभर में स्वामीनारायण मंदिरों तथा अक्षरधाम मंदिरों का संचालन करने वाली संस्था क्च्रक्कस् के पांचवें गुरु तथा विश्ववंदनीय संत प्रमुख स्वामी महाराज का 97वां जन्मदिन कल 27 नवंबर को गुजरात के आणंद शहर में 2 लाख भक्तों, संतों और अनेक विश्वविख्यात हस्तियों की उपस्थिति में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था के वर्तमान गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज तथा सभी वरिष्ठ सद्गुरु संत उपस्थित रहे। इस उत्सव का इस वर्ष का केन्द्रीय विचार था—‘‘गुरुजी नहीं भूलेंगे आपको’’। इस महोत्सव की तैयारी में पिछले एक महीने से 30 संत और 200 स्वयंसेवक जुटे थे। आणंद शहर के बाहर ही 200 एकड़ भूमि पर बनाए गए विशाल ‘‘स्वामिनारायण नगर’’ पर यह भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उत्सव के विभिन्न 34 विभागों में कुल 15000 महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने उल्लेखनीय सेवा प्रदान की। इस विशाल सभास्थल पर कार्यक्रम के सुचारु प्रसारण के लिए 34 विशाल एल० ई० डी० स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी।

इस उत्सव के विशेष अतिथि के रूप में इस वर्ष सीरिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीम अल कुद्सी पधारे थे। नजीम ने अपने भाषण में खासतौर पर प्रमुख स्वामी महाराज से अपनी युवावस्था में हुई भेंट तथा उनकी दिव्य प्रेरणा का उल्लेख किया जिसके कारण उनके जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके अपनी उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने लिखा कि ‘‘विश्वभर से आए लाखों हरिभक्तों में मैं भी अपने आपको सम्मिलित करते हुए प्रमुख स्वामी जी महाराज को शत-शत नमन करता हूँ। वे एक परम दिव्य तत्त्व थे जिनकी नि:स्वार्थ सेवा, मानवता तथा श्रद्धापूर्ण पुरुषार्थ ने अनगिनत जीवों के मन में एक अद्भुत् प्रभाव उत्पन्न किया था।’’ संस्था के वर्तमान प्रमुख परमपूज्य महंत स्वामी महाराज ने सम्पूर्ण कार्यक्रम में अपनी दिव्य उपस्थिति के बीच अपने उद्बोधन में प्रमुख स्वामी जी के साथ अपने संस्मरण सुनाकर उनका गुणगान किया। कार्यक्रम की समाप्ति के समय उपस्थित लाखों हरिभक्तों ने लाखों दीपकों से आरती सम्पन्न की। इस अवसर पर यह घोषणा भी की गई कि दिल्ली के प्रतिनष्ठित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा स्वामीनारायण वैदिक अध्ययन के आधार पर बी०ए०, एम०ए०, पी०जी० डिप्लोमा तथा पी-एच०डी० की डिग्री के कोर्स शुरू किए गए हैं। संस्था के कार्यकर्ताओं ने 361 बोतल रक्तदान करके अपना योगदान इस दिन दिया। साढ़े तीन घंटे चले इस भव्य-महोत्सव का लाइव प्रसारण विश्वभर में आस्था चैनल द्वारा किया गया।

शुभ कर्मों से उतारें ईश्वर ऋण - गुरु रजनी माता जी

बड़े उत्साह एवं श्रद्धा से मनाया गया संत जीवन बीर जी का जन्मदिन

 

जालंधर: सर्व साँझा रूहानी मिशन के संस्थापक पूज्य संत जीवन बीर जी की पत्नी गुरु रजनी माता जी ने जन्मदिन के उप्लक्षय में हो रहे सत्संग में कहा कि वेदों के अनुसार मानव को तीन ऋण उतरने है जोकि इस प्रकार है पहला ईश्वर ऋण/ईश्वर की कृपा से हमे मानव तन मिला है । साडी सृष्टि में श्रेष्ठ जिंदगी मनुष्य की जिंदगी है । इसकी कीमत की तुलना हम जिंदगी की किसीh चीज़ से नहीं कर सकते । जब तक हम इस मनुष्य जिंदगी का ठीक इस्तेमाल नहीं करते तब तक हमारे ऊपर यह ऋण बना रहता है । जैसे - जैसे हम शुभ कर्म करते है वैसे वैसे ही हम कुछ राहत महसूस करते है । दूसरा है पितृ ऋण/पितृ ऋण हमारे माता पिता का है जिन्होंने ईमानदारी से हमारा पालन पोषण किया है दुनिया में रहने के लिए तालीम दिलाई तांकि हम आत्मनिर्भर होकर दुनिया में रह सके । जब तक हम माता पिता की सेवा और सत्कार नहीं करते हम दुनिया में कामयाब नहीं हो पाते।उनका ऋण हम उनकी सेवा करके की उतार सकते है ।
      तीसरा ऋण है गुरु ऋण । हमारे पास यदि मानव जिंदगी भी है और माता पिता की दी हुई दुनियावी तालीम भी है तो उसके बाद हमे जरूरत पड़ती है आध्यात्मिक ज्ञान की , मन की एकाग्रता की , मन की स्थिरता की , परम् सुख की , जो हमे गुरु यानि सत्पुरुष ही दे सकते है । इस अवस्था को हमने प्राप्त भी करना है और इसे बांटना भी है । जो प्राप्त किया वह हमारे ऊपर ऋण है और इस ऋण को बाँट कर उतारना है । यह तीनों ऋण हम सत्संग में आकर उतार सकते है । यहाँ आकर ईश्वर का दिया हुआ ऋण मानव जीवन का ठीक इस्तेमाल हो जाता है उन्होंने कहा की सत्संग में आने से हमारे मन में माता - पिता के प्रति सच्ची सेवा जागृत होती है जिससे हम माता पिता का ऋण उतारते है और तीसरा ऋण गुरु की तालीम यानि आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति करते है और समाज में एक अच्छे इंसान बनकर सामने आते है जिससे गुरु ऋण भी उतार जाता है । सतसंग के उपरांत जरूरतमंद लोगो को राशन वितरित किया गया तथा बच्चों को स्टेशनरी का समान वितरित किया गया । इस अवसर पर सुभाष चंदर, नरेश लाडी, दिनेश अरोड़ा, पवन कपूर , साहिल अरोड़ा , प्रेम प्रकाश , सुरिंदर चावला, अजय छाबड़ा, दिलखुश अरोड़ा, मोहित कुमार , तरुण कुमार , कंचन रानी, उर्मिल ज्योति ,सुनैना मक्कड़ राज विजय , पूनम कालड़ा, सुनंदा मल्होत्रा , रजनीश बग्गा , पूजा बग्गा , राधा रानी ,सुनीता रानी , आशा अरोड़ा , तथा नवजोत मक्कड़ सहित अन्य भगतजन उपस्थित थे ।

हर एक सांस मालिक के नाम का सिमरन करे - रजनी माता जी

जालंधर: सर्व साँझा रूहानी मिशन के संस्थापक पूज्य संत जीवन बीर जी की पत्नी गुरु रजनी माता जी ने बस्ती शेख में हो रहे सत्संग  में कहा कि जब तक हम अपने आप को पहचान नहीं लेते तब तक दुखों का निवारण नहीं होगा । सबसे बड़ा दुःख अपने आप को न पहचानने का है , जिसके कारण मन दिशाहीन होकर जिंदगी के सफर में भटकता महसूस करता है । हम अपने कर्मो के खुद जिम्मेदार है , कोई दूसरा नहीं ।इंसान मोह माया में इतना फसा हुआ है कि रोज़ बैठ कर यह ही गिनता रहता है के आज इतनी दौलत है कल इतनी थी । लेकिन भगवन साँसे  गिनते है की कल इतनी थी थी आज  इतनी कम हो गई । । इसलिए हमे चाहिए कि हम साँसों की कीमत समझे और हर एक सांस मालिक के नाम का सिमरन करे । इस अवसर पर प्रेम अरोड़ा, सुभाष चन्द्र, दविंदर कालड़ा ,   साहिल अरोड़ा, विनोद कालड़ा ,सन्नी ,   मोहित , कंचन रानी, सुनैना मक्कड़, उर्मिल ज्योति , मीनू  , पूजा तथा नवजोत मक्कड़ अदि भगत जन उपस्थित थे । 

निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर श्री महावीर मन्दिर फगवाड़ा गेट में शबील का आयोजन

जालंधर : निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर श्री महावीर मंदिर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा श्री महावीर मन्दिर फगवाड़ा गेट में ठंडे मीठे जल की शबील लगाई गई। इस अवसर पर मन्दिर के प्रधान विनोद कुमार बाबा, महासचिव सुभाष शर्मा, फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रानिक एसोसिएशन के प्रधान अमित सहगल , डॉ चन्द्र प्रकाश,सुनील काला, निशु दुग्गल,बलदेव शर्मा, नरिंदर,पंडित मदन लाल शर्मा, रीटा शर्मा,नीरू अरोड़ा,लता,पम्मी ठाकुर, बन्टी,किरण, सरोज शर्मा,संतोष शर्मा, वीना, रजनी शर्मा, कृष्णा कालड़ा, राज खीरबाट, रेवा रानी, सरला सहित अन्य उपस्थित हुए ।

श्री महावीर मन्दिर फगवाड़ा गेट में मनाया योग दिवस

जालंधर :  श्री महावीर मन्दिर लेडिस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा श्री महावीर मन्दिर फगवाड़ा गेट में योग प्राणायाम कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लता मेहरा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में मोहल्लावासियों के लिए नि:शुल्क योग कक्षा लगायी जाती है। यह योग कक्षा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में और योगगुरु बाबा रामदेव जी की प्रेरणा से हर रोज़ लगाई जाती है। रीटा शर्मा ने आये हुए लोगों को योग करने के लाभ बताये।मन्दिर में महिला पतंजलि योग समिति की हैप्पी मल्होत्रा, पूनम गुलाटी द्वारा योग करवाया जाता है। नीरू अरोड़ा ने कहा कि बाबा रामदेव जी के प्रयासों से आज सारी दुनिया में योग एक महोत्सव की तरह मनाया जा रहा है। आज लोग योग को किसी भी जाति, धर्म और देश से ऊपर रख रहे हैं। इस अवसर पर रीटा शर्मा,नीरू अरोड़ा, लता,पम्मी ठाकुर,स्नेह अरोड़ा,सन्तोष गोसाईं, मुस्कान,वीना,सरला रानी,पूजा,उषा,कुसुम,कोमल,हनी, सुमन आदि उपस्थित हुए ।

कल्प वृक्ष की भांति सुख देता है प्रभु का सिमरन - गुरु रजनी माता जी

जालंधर :  सर्व साँझा रूहानी मिशन के संस्थापक पूज्य संत जीवन बीर जी की पत्नी गुरु रजनी माता जी ने गुरु पूजा दिवस के उप्लक्षय में हो रहे सत्संग में कहा कि जिस तरह रेगिस्तान में आदमी सफर करते हुए पानी के लिए व्याकुल हो जाता है । उसके बाद अचानक कहीं कल्प वृक्ष मिल जाए, उस वृक्ष के नीचे बैठकर जो राहत महसूस करता है उसी तरह इसी जिंदगी के सफर में अपनी उलझनों  भरी परिस्थितयों से व्याकुल हो जाता है , इसके लिए इसे जरूरत है प्रभु का सिमरण रुपी कल्पवृक्ष कि ओट में बैठ कर सच्चा सुख प्राप्त करने की। प्रभु के सिमरण से मन में टिकाव पैदा होगा और टिका हुआ मन सब कुछ प्राप्त कर लेता है । आदमी को प्रभु के नाम की ओट प्राप्त करने के लिए सत्संग में आकर सत्गुरू के  चरणों में बैठना चाहिए । इस अवसर पर सुभाष चंद्र ,प्रेम प्रकाश ,  तरुन कुमार , साहिल अरोडा , मोहित कुमार, राधा रानी ,दिशा सहगल ,ऋतू मल्होत्रा , राज विजय ,उपासना , कृतिका,तनूजा,रितिका,विजेता कुमारी , सुनैना मक्कड़, उर्मिल ज्योति , कंचन अरोड़ा तथा नवजोत मक्कड़ सहित अन्य भग्तजन उपस्थित थे ।

1 2 3 4
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar