(Date : 30/April/2424)

(Date : 30/April/2424)

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के उप-प्राचार्य डॉ. कँवर दीपक हुए सेवा निवृत्त | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इनवेस्टचर सेरेमनी आयोजित | सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल |

विश्वविद्यालय की शिक्षा यात्रा स्कूली शिक्षा यात्रा से भिन्न, स्वयं को पढ़ाई प्रति गंभीर बनाएं: कुलपति डॉ. मित्तल






आई.के.जी पी.टी.यू में "स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम" की शरूआत, कुलपति डॉ. मित्तल ने नए विद्यार्थियों से की पहली मुलाकात

जालंधर (अरोड़ा) :- विश्वविद्यालय की शिक्षा यात्रा स्कूली शिक्षा यात्रा से एकदम भिन्न है! विद्यार्थियों को स्वयं को पढ़ाई के प्रति गंभीर बनाना है! विश्वविद्यालय में शिक्षा का अर्थ सिर्फ पढाई नहीं है, बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को तैयार होना है! कोर्स के दौरान विद्यार्थी यहाँ शिक्षा के अलावा सीखें कि कैसे समाज में, नौकरी में, कारोबार में और जीवन में सफल प्रदर्शन करना है और कैसे हर वर्ग में बेहतर होना है! कार्य में परिपक्वता लाना, क्लासरूम में शत-प्रतिशत हाजिरी एवं पढ़ाई को सुनिश्चित करना ही लक्ष्य होना चाहिए! विद्यार्थियों के नाम यह संदेश आई.के.जी पी.टी.यू (आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी) के कुलपति डा.सुशील मित्तल का है! वे सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित  "स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम" को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे! वे नए अकादमिक सत्र 2023-24 में दाखिल हुए विद्यार्थियों से पहली बार रू-ब-रू हुए! कुलपति डा.मित्तल ने कहा कि अपने परिजन (परिवार के लोग) एवं अपना धर्म, जिसमें आप पले-बढ़े हैं, उनसे जरूर जुड़े रहे, क्योंकि परिवार एवं आपका आस्तिक विश्वास आपको सदैव अंतर आत्मिक शक्ति देता है! आपको आगे बढ़ने को हौंसला, विश्वास देगा! इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थिओं को प्रेरित किया कि वे जिस संस्थान में पढ़ने आये हैं, वह पब्लिक यानि आपके अपने पैसे से बना है! सरकार यहाँ कम फीस पर अधिक सुविधाएं एवं प्रबंधन दे रही हैं! ऐसे में आपकी जिम्मेदारी है कि अभी से गंभीर होकर, पढ़ाई पूरी कर, इस ऋण को वापसी देने योग्य बने और अपने राष्ट्र, प्रदेश की प्रगति में भागीदारी निभाएं!

प्रोग्राम की शुरुआत में शमा रौशन करने की रस्म अदा करने के बाद शबद गायन से हुई! इसके बाद स्वागत सम्बोधन डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला की तरफ से रखा गया! प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जितेंद्र नरूला की तरफ से एक महीना भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा सांझी की गयी! डीन विद्यार्थी भलाई डा. गौरव भार्गव की तरफ से विभिन्न विभागों की जानकारी नए विद्यार्थियों से सांझी की गई! धन्यवाद प्रस्ताव डीन आर एंड डी डा. हितेश शर्मा की तरफ से रखा गया! मंच संचालन पंजाबी के सहायक प्रोफेसर डा.सरबजीत सिंह मान ने किया! इस अवसर पर डीन कालेज विकास डा.बलकार सिंह, प्रोफेसर डा.यादविंदर सिंह बराड़, डीन फैकल्टी डा. सतबीर सिंह, कंट्रोलर परीक्षाएं डा.परमजीत सिंह, सहायक प्रोफेसर डा चन्दर प्रकाश एवं अन्य उपस्थित रहे! 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar