(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के उप-प्राचार्य डॉ. कँवर दीपक हुए सेवा निवृत्त | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इनवेस्टचर सेरेमनी आयोजित | सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल |

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शिक्षकों के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे






जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया गाया। इस का मुख्य उद्देश्य छात्रों आपसी सांझ ओर प्रेम-प्यार से रहने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर छात्रों ने स्कूल शिक्षकों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर उनके प्रति अपने प्यार का इजहार किया। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पांचवीं कक्षा की छात्रा आंचल, गुरतेजवीर सिंह, एकमजीत सिंह, जसजीत कौर थंडल, हरनूर कौर, तनवीर कौर, सहजप्रीत सिंह, पवनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, बानी कौर, गुरलीन कौर, सिमरजोत सिंह, जसराज सिंह आदि ने स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी सहित शिक्षकों ओर अपने बेस्ट फ्रेंडस की कलाई पर फ्रेंडशिप बैैंड बांधकर हमेशा मिलजुल कर रहने का वचन दिया।

डायरेक्टर साहनी ने सभी को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे की बधाई देते हुए बताया कि यह दिवस हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है और इसकी 1935 में दोस्तों के सम्मान में एक दिन समर्पित करने की परंपरा शुरू हुई थी। उन्होंने कहा जीवन बहुत छोटा है। इस लिए हम सभी को इस दिन पर जाति, धर्म, अमीर, गरीब जैसे बंधनों को तोड़कर, आपसी मनमुटाव भूलकर भाईचारक सांझ को बढ़ावा देते हुए मिलजुल कर रहना चाहिए। उन्होंने समूह छात्रों को हमेशा एक-दूसरे का साथ देने का प्रण करवाया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar