(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के उप-प्राचार्य डॉ. कँवर दीपक हुए सेवा निवृत्त | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इनवेस्टचर सेरेमनी आयोजित | सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल |

डिप्स कॉलेज में शिक्षण क्षेत्र में प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल्स के महत्व से विद्यार्थियों को करवाया अवगत






जालंधर (प्रवीण) :- शिक्षण क्षेत्र में अपना करियर बनाने के चाहवान विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षण के लिए प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में जानकारी देने के लिए डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रड़ा मोड़ में इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल्स पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरूआत में छात्रों को कम्युनिकेशन के इतिहास से अवगत तथ्यों के बारे में जानकारी दी गई। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने पीपुल टीचर्स को जानकारी देते हुए बताया कि एक अनुभवी शिक्षक के लिए जरूरी है कि वह किसी भी कक्षा में पढ़ाने से पहले अपने लक्ष्य, पाठ और विद्यार्थियों द्वारा पुछे जाने वाले सवालो के बारे में सब कुछ समझ ले ताकि वह बिना किसी दिक्कत के विद्यार्थियों को पढ़ा सकें। एक विद्यार्थी और शिक्षक के मध्य कम्युनिकेशन को बेहतर करने का यह सबसे अच्छा माध्यम है। जब एक शिक्षक की कम्युनिकेशन अच्छी होगी तो वह कक्षा में विद्यार्थियों पर पूरा नियंत्रण रख सकेगें और विद्यार्थियों को सीखने में भी मुख्य भूमिका अदा कर पाएगी। इससे अभिभावक भी बिना किसी झिझक के टीचर्स से बात कर बच्चों को जुड़ी समस्या को सांझा कर सकेगें। यह ध्यान रखना चाहिए कि कम्युनिकेशन का माध्यम सिर्फ बोल चाल ही नहीं बल्कि लिखित और व्यावहारिक तरीके से भी होता है। इसलिए हमें अपनी बॉडी लेंग्वेज पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि कम्युनिकेशन और अपनी भाषा ज्ञान को प्रभावी बनाने का सबसे अच्छा माध्यम इंटरपर्सनल कम्यूनिकेशन, ग्रुप और मास डिस्कशन होती है। इसमें जब आप बिना डरे अपने विचार पेश करते है तो आप अपनी गलतियों को सुधारते है और दूसरों से अन्य बेहतरीन तरीके सीखते है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar