(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के उप-प्राचार्य डॉ. कँवर दीपक हुए सेवा निवृत्त | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इनवेस्टचर सेरेमनी आयोजित | सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल |

एचएमवी द्वारा इंटेग्रेशन एवं विकाुएलाइजेशन पर वर्कशाप आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग बायोइन्फारमैटिक्स एवं बायोटेक्नालिजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप का विषय मल्टीऑमिक्स द्वारा इंटेग्रेशन एवं विकाुएलाइजेशन था। वर्कशाप का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वल एवं डीएवी गान से किया गया। डीन इनोवेशन एवं रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया। रिसोर्स पर्सन के तौर पर एनआईपीजीआर, नई दिल्ली से ग्रुप लीडर डॉ. गीतांजलि यादव उपस्थित थी। डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, कनवीनर व विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी विभाग डॉ. जतिंदर, आर्गेनाइजिंग सचिव डॉ. हरप्रीत सिंह, बायोइन्फारमैटिक्स विभागाध्यक्ष, फिजिक्स विभागाध्यक्षा सलोनी शर्मा ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. हरप्रीत सिंह ने वर्कशाप के विषय के बारे में बताया व डॉ. जतिंदर ने वर्कशाप के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. यादव ने छात्राओं को रिसर्च के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मानवता की भलाई के लिए छात्राओं को डाटा साइंस रिसर्च में अपना करियर अवश्य बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में डाटा वैज्ञानिकों की बहुत जरूरत है। इसके बाद 2 टैक्निकल सेशनों में छात्राओं ने बायोइन्फारमैटिक्स की नवीनतम तकनीकों की जानकारी हासिल की। उन्होंने स्ट्रिंग, यूनीपोर्ट, पीडीबी तथा बायोग्रिड आदि के प्रयोग से डाटा एक्सट्रैक्ट, विजुएलाइजेशन तथा एनालिसिस करने के गुर सीखे। इस वर्कशाप में पंजाब एवं चंडीगढ़ के विभिन्न संस्थानों के लगभग 40 ट्रेनीका ने हिस्सा लियाा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागों के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि छात्राओं को नवीनतम जानकारी देना अति आवश्यक है। वर्कशाप में तकनीकी सहायता अरविंद चंदी व विधु वोहरा ने दी। आर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्य सुमित शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर दीक्षा, डॉ. श्वेता, डॉ. नीतिका कपूर, सुशील कुमार, रमनदीप कौर, डॉ. सिम्मी अग्रवाल, हरप्रीत, डॉ. साक्षी वर्मा, रवि कुमार, डॉ. वंदना व तनीषा भी मौजूद थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar