(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के उप-प्राचार्य डॉ. कँवर दीपक हुए सेवा निवृत्त | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इनवेस्टचर सेरेमनी आयोजित | सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल |

डिप्स चेन में छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों का गेम्स के साथ किया स्वागत






जालंधर (प्रवीण) :- गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ विद्यार्थी काफी मस्ती करते है लेकिन छुट्टियों के बाद स्कूल आ कर दोस्तों और पसंदीदा टीचर्स से मिलने का एक अलग ही उत्साह होता है। बच्चों के इसी उत्साह को कायम रखते हुए डिप्स चेन के सभी स्कूलों में मस्ती भरे अंदाज से बच्चों को स्वागत किया गया। वेलकम बैक के पोस्टर बनाकर स्कूल को डेकोरेट करके उनके लिए विभिन्न तरह की गेम्स, टॉयज का आरेजमेंट किया गया ताकि स्कूल आकर बच्चे पढ़ाई में मन लगा सके। वैलकम बैक के पोस्टर पर बच्चों  के हैंड प्रिंट लिए गए। टीचर्स ने कहा कि जैसे सभी बच्चों के निशान इस पोस्टर पर एक साथ है उसी तरह क्लास भी में सभी मिलकर एकता से रहेगें। हमेशा एक दूसरे की मदद करेगें। सभी बच्चों ने टीचर्स और दोस्तों को उनके छुट्टियों के अनुभव के बारे में बताया। कुछ बच्चों ने अपने घूमने की कहानी तो कुछ न कुछ नया सीखने के अनुभव को शेयर किया। डिप्स चेन के एमडी सरदार तविंदर सिंह ने कहा कि जब छुटिट्यों के बाद बच्चे स्कूल आते है तो उन्हें ऐसा माहौल देना चाहिए जिसमें वह आसानी से घुल मिल सके और पढ़ाई में मन लगा सकें। छुट्टियों के बाद एक दम से स्कूल के अनुशासन में वापिस आने में उन्हें टाइम लग सकता है ऐसे में बच्चों को प्यार से समझाना चाहिए। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि स्कूल बच्चों से ही होता है, जब बच्चे कक्षाओं में पढ़ते मस्ती करते है तो स्कूल का अलग ही माहौल होता है। डिप्स द्वारा बच्चों को वह माहौल देने की कोशिश की जाती है जिसमें वह एक बेहतर इंसान बन सके।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar