(Date : 30/April/2424)

(Date : 30/April/2424)

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के उप-प्राचार्य डॉ. कँवर दीपक हुए सेवा निवृत्त | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इनवेस्टचर सेरेमनी आयोजित | सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल |

बीबीके डीएवी काॅलेज फाॅर विमेन में ऑनलाइन वर्कशाॅप का आयोजन






अमृतसर (प्रतीक) :- बीबीके डीएवी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर में विश्व पर्यावरण दिवसश् के अवसर पर ष्सस्टेनेबल प्रैक्टिसिज़ एण्ड मिशन लाईफ; लाईफ स्टाइल फाॅर इनवायरमैंटद्धष् ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन पर्यावरण, जंगलात एवं मौसम मंत्रालय के अन्तर्गत मिशन लाईफ के सहयोग से किया गया। इस मिशन का उद्देश्य जनमानस को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरुक करना, और नित्य प्रति के जीवन में उन सावधानियों का प्रयोग करने लिए प्रेरित करना था, जिनसे पर्यावरण सुरक्षित रहे। अजय तंवर, कंसलटैण्ट एम जी एन सी आर इस अवसर पर मुख्य वक्ता रहे। अपने संबोधन में अजय तंवर ने मिशन लाईफ के सात उद्देश्यों जैसे- सेव वाटर, सेव एनर्जी, रेड्यूज़ वेस्ट, रेड्यूज़ ई-वेस्ट, रेड्यूज़ सिंगल यूज़ प्लास्टिकस, स्थाई खाद्य प्रणाली और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर प्रकाश डाला। इन उद्देश्यों से सम्बन्धित एक डाक्यूमैंटरी भी सभी के साथ शेयर की गई। उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति ने हमें अनंत उपहारों से नवाज़ा है और हमारा भी यह कत्र्तव्य है कि हम इनका संरक्षण करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि ष्प्रकृति रक्षित रक्षितःष् हमारा मुख्य स्लोगन है। महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. पुष्पिंदर वालिया ने इस महत्वपूर्ण दिन पर ऐसे सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई दी। अपने संदेश में उन्होंने वातावरण संरक्षण पर अपना संदेश देते हुए कहा कि यदि हम अपना भविष्य सुरक्षित रखना और देखना चाहते हैं तो हमें प्रकृति और मानवता में सांमजस्य बनाकर रखना ही होगा। इस अवसर पर डाॅ. अनीता नरेन्द्र, डीन कम्यूनिटी डवैलपमैण्ट इनिशिएटिव्ज़, प्रो. सुरभि सेठी और डाॅ. निधि अग्रवाल कनवीनर्ज़ तथा प्रो. सुशील, प्रो. हरदीप सिंह, प्रो. प्रिया, डाॅ. नीतू बाला, प्रो. कामायनी, प्रो. सपना, प्रो. अक्षिका, डाॅ. सुनीता सहित एन.एस.एस. वाॅलंटियर्स उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन प्रो. सुरभि सेठी ने किया और डाॅ. निधि अग्रवाल ने अंत में धन्यवाद किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar