(Date : 30/April/2424)

(Date : 30/April/2424)

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के उप-प्राचार्य डॉ. कँवर दीपक हुए सेवा निवृत्त | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इनवेस्टचर सेरेमनी आयोजित | सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल |

दोआबा कॉलेज में पोस्टर मेकिंग आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के एजूकेशन विभाग द्वारा नेशनल काऊँसल ऑफ टीचर एजूकेशन के दिशा निद्रेश के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर पोस्टर मेकिंग कम्पीटीशन का आयोजन किया गया। इसमे प्रिं डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन डा. अविनाश चंद्र-विभागध्यक्ष, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आकाादी के अमृतमहोत्सव के तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर बहुत सारे कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं देश भर में करवाई जा रही हैं ताकि विद्यार्थियों को भारत की श्रेष्ठता, एकता में अनेकता तथा भारतीयता के बारे में बताया जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता भी इसी दिशा में एक सार्थक कदम है जिसमें विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता से अपने देश के इन गुणों को उजागर भली भाँती करने जा रहा है। पोस्टर मेकिंग कम्पीटीशन में छात्रा बिपाशा- बीए.बीएड ने प्रथम, भलवीन- बीएससीआईटी ने द्वितीय तथा पूजा- बीएबीएड एवं प्रियाणा- बीएजेएमसी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व डा. अविनाश चन्द्र ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मान चिन्ह देक सम्मानित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar