(Date : 01/May/2424)

(Date : 01/May/2424)

डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के उप-प्राचार्य डॉ. कँवर दीपक हुए सेवा निवृत्त | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में किया गया इनवेस्टचर सेरेमनी आयोजित | सेंट सोल्जर कॉलेज, बस्ती दानिशमंदा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया | सीटी ग्रुप ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को सराहना और सम्मान के साथ मनाया | संस्कृति के. एम. वी. के किकबॉक्सर जैस्मीन व पुष्कर पंजाब में अव्वल |

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी ने सबको किया मंत्रमुग्ध






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी संदीप सिंह ने अस्सी घाट बनारस में आयोजित सुबह-ए- बनारस कार्यक्रम दिलरुबा बजाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। यूपी सरकार द्वारा 2014 में सुबह-ए-बनारस कार्यक्रम बनारस की सांस्कृतिक धरोहर से सबको परिचित करवाने के लिए आरंभ किया गया था;इसमें देश भर से प्रतिष्ठित कलाकार गायन,नृत्य, वादन एवं थिएटर के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं।

सुबह गंगा की आरती के बाद आधे घंटे के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है ना केवल भारतीय बल्कि विदेशी भी इस कार्यक्रम का पूर्ण आनंद उठाते हैं। संदीप सिंह ने दिलरुबा पर राग भैरव की सुरमयी प्रस्तुति करते हुए सबको इस पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने संदीप सिंह को उसकी शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह निरंतर अभ्यास में संलग्न रहे और न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी भाग लेने की तैयारी करें। उन्होंने संदीप सिंह की शानदार उपलब्धि पर म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुपम सूद एवं डॉ सीमा शर्मा के प्रयासों की सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar