(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

झूठे नशे त्याग कर प्रभु नाम का नशा करे - गुरु रजनी माता जी 






जालंधर : सर्व साँझा रूहानी मिशन के संस्थापक पूज्य संत जीवन बीर जी महाराज के जन्मदिवस पर आयोजित सत्संग में गुरु रजनी माता जी ने अपने प्रवचनो में कहा कि मौजूदा दौर में देखने को आता है कि आज कि युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति भूल कर पश्चिम के प्रभाव में आकर झूठे नशे के आदि होकर अपना भविषय बर्बाद कर रहे है । इसके साथ ही वह अपने मातापिता का सम्मान करना भी भूलती जा रही है । इस समय जरूरत है अपने आप को सँभालने की जिसका एक साधन है अच्छी संगत यानि विचारवान इंसानो के पास बैठना और उनके विचारों को सुनकर अपने आप को बदलना । अच्छी संगत में जाने का मन माता - पिता से मिलता है व् माता पिता का कर्तव्य बनता है कि संतान को बचपन से ही सत्संग ले जाएं तांकि बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित हो सके । इसी से परिवार और समाज का कल्याण होगा । पूज्य संत जीवन बीर जी महाराज के जन्मदिवस के उप्लक्षय में हो रहे सत्संग में   गुरु रजनी माता जी ने छोटे बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को स्टेशनरी का समान दिया । इस के उपरांत जरूरतमंद परिवारों को मिशन के तरफ से राशन वितरित किया गया ।  इस अवसर पर सुभाष कुमार , विनोद कालड़ा , सोहन लाल , हरजिंदर अरोड़ा अमृतसर से , शक्ति कुमार , प्रेम अरोड़ा , अर्पण अरोड़ा , दिलखुश अरोड़ा , कंचन रानी , उर्मिल ज्योति , सुनैना मक्कड़, परवीन रानी , अंजू रानी, कृष्णा कालड़ा , ऋतू मल्होत्रा , दिशा सहगल , राज रानी सहित आदि श्रद्धालु उपस्थित थे  ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar