(Date : 05/May/2424)

(Date : 05/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

एच.एम.वी. में फेयरवेल- 2024 कभी अलविदा न कहना का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में हुमैनिटी व स्किल कक्षाओं के लिए कभी अलविदा न कहना-2024 का सफलतापूर्व· आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवरूप, डीन यूथ वैलफेयर का ग्रीन प्लांटर भेंट क र अभिनंदन किया गया। कार्यकर्म का शुभारंभ ज्ञानात्म· ज्योति प्रज्ज्वलित कर व डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने शुभासंदेश में सर्वप्रथम कार्यकर्म के  आयोजक डॉ. ज्योति गोगिया, डॉ. रमा शर्मा व डॉ. नीरू भारती शर्मा व डीन स्टूडेंट कौंसिल डॉ. उर्वशी मिश्रा को बधाई दी एवं छात्राओं को अपना शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती नवरूप कोर ने छात्राओं को शुभाशीष दिया एवं कहा कियह दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है जो सदैव आपको स्मरणीय रहेगा। उन्होंने अध्याप· व छात्र के सुंदर संबंध पर छात्राओं को शिक्षित किया। छात्राओं ने मॉडलिंग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया जिमसें निर्णाय कि भूमिका रितु बजाज, डॉ. ममता व डॉ. शालू बत्तरा ने निभाई। छात्राओं ने डांस व गेम्स के माध्यम से वातावरण को आनंदित बनाया। इस अवसर पर मिस फेयरवेल पी.जी. काशमन, मिस फेयरवेल फस्र्ट रनर अप पीजी आकृति, मिस फेयरवेल द्वितीय रनर अप पीजी निहारिका , मिस फेयरवेल यूजी खुशी, मिस फेयरवेल फस्र्ट रनर अप यूजी तान्या सूरी, मिस फेयरवेल द्वितीय रनर अप यूजी सृष्टि, वुमैन ऑफ लैटरस सलोनी, मिस कृएटिव पायल, एचएमवी अम्बैसडर ज्योति चयनित की गईं। विजित छात्राओं को ग्रीन प्लांटर व उपहार भेंट कर सममानित कीया गया। मंच संचालन स्टूडेंट कोसिल की  छात्राओं द्वारा ki या गया। डॉ. रमनीता सैनी शारदा ने अंत में सभी का आभार व्यक्त ·िया। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar