(Date : 05/May/2424)

(Date : 05/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

डीएवी कॉलेज जालन्धर में वर्ल्ड थियेटर डे पर इंक़लाब ज़िंदाबाद का मंचन






जालंधर (अरोड़ा) :- शहीद भगत सिंह को आदर्श बना नशा त्याग कर देश की तरक्की युवा वर्ग अपनी भूमिका निभाएं - प्राचार्य डॉ राजेश कुमार डीएवी कॉलेज जालन्धर की स्टूडेंट कौंसिल ने वर्ल्ड थियेटर डे के अवसर पर महान सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलनों के नायकों शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ‘इंकलाब जिंदाबाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रो मनीष खन्ना द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने भगत सिंह व उनके साथियों द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु किए गए संघर्षों व कुर्बानियों का बेहद मार्मिक मंचन किया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने नाटक को देखते हुए कहा कि कि वर्ल्ड थियेटर डे के उपलक्ष्य में नाटक के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया गया है कि आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर इंकलाब की आवाज बनने वाले अमर शहीदों को हम सभी सदैव याद रखें। उनके इतिहास को जाने और प्रत्येक नागरिक अपने देश के प्रति कर्तव्यों को समझते हुए राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी विशेष भूमिका दें। उन्होंने कहा थियेटर एक ऐसा माध्यम है जो आम जनता को हमारी देश की पौराणिक संस्कृति, कला-साहित्य और इतिहास से अवगत करवाता है। थियेटर न केवल आपका-हमारा मनोरंजन ही नहीं करता बल्कि चिंतन करने पर विवश करता है कि आज समाज में जो भी कुरीतियां है उनका सामना, उनको खत्म कैसे किया जा सके। नाटक के निर्देशक और स्टूडेंट कौंसिल के डीन प्रो मनीष खन्ना ने कहा कि इस नाटक के ज़रिये हमने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। हम चाहते हैं कि हमारी वर्तमान पीढ़ी इससे अतुलनीय साहस और वीरता के महत्वपूर्ण सबक सीखे और अपनी व्यक्तिगत प्रगति के साथ-साथ अपने देश के लिए भी इन गुणों को अपने जीवन में अपनाए। नाटक में सिद्धार्थ शर्मा (भगत सिंह) तुषार चड्ढा (राजगुरु) दिवाकर (सुखदेव), आशीमा (भगत सिंह की माँ), सचिन (वकील), अजयदीप सिंह (जज), पीयूष (हवलदार), अक्षित (इंस्पेक्टर) और रजत (बटुकेश्वर दत्त) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नाटक के सूत्रधार के रूप में तानिया, रिमझिम और रिया ने नाटक के हर दृश्य की जानकारी दी। स्पर्श द्वारा संवादों के बीच मार्मिक संगीत के मिश्रण ने सभी को भावुक और बांधे रखा। कार्यक्रम का संचालन ज्योत्सना और हर्षदीप ने किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ एस के तुली, एलएसी मेम्बर डॉ नवीन सूद, प्रो एस एस रंधावा, डॉ राज कुमार, प्रो मनोज कुमार, डॉ एकजोत कौर, डॉ राजवंत कौर, डॉ बलविंदर, प्रो किरंदीप कौर, प्रो संदीपना शर्मा, प्रो प्रदीप कौर, प्रो नम्रता कपूर, प्रो सुरुचि कलिया, प्रो गुरजीत सहित पूरी कौंसिल टीम और छात्र उपस्थित थे। नाटक के अतिरिक्त कौंसिल द्वारा आयोजित कई देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। देशभक्ति पर आधारित क्विज में अंशप्रीत कौर व हरजोत सिंह ने प्रथम, मुस्कान व रीमा भाटिया ने द्वितीय, भूमिका गोगिया व हर्षदीप सोढ़ी ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता में तान्या ने प्रथम, दिविषी ने द्वितीय तथा तुषार ने तीसरा स्थान हासिल किया। गायन में सलोनी पहले, रिया दूसरे तथा कल्याणी तीसरे स्थान पर रहीं। पोस्टर मेकिंग में काजल पहले, गीतांजलि दूसरे, धनुषा तीसरे स्थान पर रही। कहानी में अंकुर पहला और  फैंसी ड्रेस में प्रभदीप सिंह पहले, पीयूष दूसरे, यशु तीसरे स्थान पर रहे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar