(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

बी बी के डी ए वी काॅलेज फार विमेन के प्रांगण में महात्मा हंसराज जी के जन्मोत्सव को समर्पित विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन | पटेल अस्पताल के डॉ. अतुल राय शर्मा और उनकी टीम ने 25 वर्षीय पुरुष के घुटने से 1.5 किलो के ट्यूमर का किआ सफल ऑपरेशन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखी सोशल मीडिया डिजाइन की खूबियां | एचएमवी की एमएससी गणित की छात्रा ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन |

सेंट सोल्जर ग्रुप हर उस छात्र के साथ जो कुछ बनना चाहता : चेयरमैन चोपड़ा






छात्रों को वितरित की 2 लाख 51 हज़ार से अधिक की छात्रवृत्ति

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा शिक्षा के प्रति छात्रों की लग्न को देखते हुए उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से ग्रुप की ओर से शुरू की गई 'मास्टर राजकँवर चोपड़ा 2 करोड़ छात्रवृत्ति स्कीम के तहत सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के 50 छात्रों को 2 लाख 52 हजार की छात्रवृत्ति दी गई। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि एल.एल.बी., बी.ए. एल.एल.बी., बी.बी. एल.एल.बी., बी.काम. एल.एल.बी., के छात्रों वंदना सिंह, अर्चना सिंह, कृति वर्मा, कृतिका वर्मा, नवदीप कौर, प्राची मित्तल, आकाशदीप सिंह, साहिल वोहरा, कनुप्रिया, दिव्या, शिवम शर्मा, जैन्टी बसरा, जनक, विकास कुमार, नंद किशोर, शिवम गुप्ता, महकप्रीत सिंह, ऋषब बहल, दिव्यांशु, काजल, जसकिरन कौर, दिव्या, आरुष कुमार, सावन कुमार, चिराग चोपड़ा, योगिता शर्मा, डिम्पेल, संकेत सरीन, विवेक सिंह, विष्णु, हरवीर सिंह, वंश तलवार, अवनीत कौर, अवनीत कौर, सुबोध कुमार, इशिका, गगनदीप सिंह, जसीका रानी, गौरी राणा, नवदीप चौधरी, राघव, महावीर सिंह, अवंतिक अवस्थी, हृदयांश डावर, हरमनदीप सिंह, अमनप्रीत कौर, तमन्ना, हरमनदीप सिंह, राम कृष्ण यादव और बलराज सिंह इत्यादि की पढाई के प्रति लग्न और कमज़ोर आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए छात्रवृत्ति के चैक वितरित किए गए। इस अवसर पर चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर हर उस छात्र के साथ खड़ा है जो पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहता है। लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा ने छात्रों को चेक प्रदान करते हुए उन्हें मन लगाकर पढऩे के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने भी सेंट सोल्जर मैनेजमेंट का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वह अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था और अपने अभिभावकों का नाम रौशन करेंगे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar