(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

दोआबा कालेज में डीसीजे न्यूज़ दर्पण- मैग़ज़ीन रिलीज़






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज में कालेज की डीसीजे न्यूज़ दर्पण- मैग़ज़ीन की रिलीज़ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री पुनित सहिगल-डायैरक्टर दूरर्दशन केन्द्र जालन्धर बतौर मुख्य मेहमान, श्रीमती प्रवीन अबरोल-प्रसिद्ध समाजसेविका बतौर विशेष मेहमान उपस्थि हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. संदीप चाहल-ऐडिटर, प्रो. नवीन जोशी व श्री कपिल देव शर्मा-आफिस सुपरीटैंडट वविद्यार्थियों ने किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कालेज के सारे सैशन में होने वाली विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों को डीसीजे न्यूज़ दर्पण मैग़ज़ीन में बड़ी मेहनत से खूबसुरत ढंग से दर्शाया जाता है ताकि कालेज से सम्बन्धित सभी स्टेक हॉल्डर्स- वर्तमान में पढ़ने वाले विद्यार्थी, उनके अभिभावकों एवं कालेज से पढ़ चुके विद्यार्थियों तक कालेज की गतिविधियों को बढ़िया ढ़ंग से पहुँचाया जा सके। पुनित सहिगल, प्रवीन अबरोल, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. संदीप चाहल- ऐडिटर, प्रो. नवीन जोशी, श्री कपिल देव शर्मा ने डीसीजे न्यूज़ दर्पण मैग़ज़ीन की विधिवत रूप से रिलीज़ किया । प्रो. संदीप चाहल ने कहा कि कालेज के अकादमिक, प्लेसमैंट, सैमीनारस, वर्कशॉप्स, गैस्ट लैक्चर्स व अन्य गतिविधियों का इस मैग़ज़ीन में समावेश कियागया है ताकि सभी विद्यार्थियों को इन सब में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरणा मिल सके।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar