(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया | डिप्स स्कूल सूरानुस्सी मेंलगाया ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार | के.एम.वी. की छात्राओं ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने से संबंधित जानकारी हासिल की |

आई.के.जी पी.टी.यू में बाइटबैटल कार्यक्रम में विद्यार्थी ले रहे कोर प्रोफेशनल एजुकेशन






"बाइटबैटल" कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में जुटे 250 से अधिक विद्यार्थी, प्रोफेशनल्स से सीखे सफ़लता के गुर

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) मुख्य कैम्पस कपूरथला रोड में "बाइटबैटल" नाम से चार दिवसीय कोर प्रोफेशनल इवेंट आयोजित किया जा रहा है! यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल के दिशानिर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी कर रहे हैं! इस कार्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियों को बेहतर  क्लास एजुकेशन के साथ-साथ प्रोफेशनल लोगों से रू-ब-रू करवाना है! डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ फैकल्टी के नेतृत्व में यह पूरा आयोजन विद्यार्थी ही संभाल रहे हैं! "बाइटबैटल" एक तकनीकी-प्रबंधन हैकथॉन प्रोग्राम है! इस हैकथॉन प्रोग्राम में 3 चरण शामिल है, पहला "कोडिंग प्रतियोगिता", दूसरा वेब डेवलपमेंट इवेंट तथा तीसरा बिजनेस प्लान एवं प्रोटोटाइप शामिल है। पहले दिन उद्घाटन सत्र में 250 से अधिक विद्यार्थी जुटे, जिन्होंने प्रोफेशनल्स से नॉलेज ली! यह सत्र कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने एवं छात्रों को साइबर-सुरक्षा, फुल स्टैक डेवलपमेंट एवं मोबाइल एप डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने के लिए आयोजित किया गया। पहले सत्र में डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, डीन फैकल्टी एवं ई.सी.ई विभाग के हेड डा.सतवीर सिंह, फैकल्टी डा.राकेश कुमार, डा.राकेश गोयल ने यूनिवर्सिटी वरिष्ठ मंडल में उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि प्रोफेशनल्स में गेस्ट स्पीकर के तौर पर विपिन मेहरा (सी.ई.ओ जीरो सेवेन सर्विसेज), गौरव शर्मा (सी.टी.ओ-जीरो सेवेन सर्विसेज) एवं अमनप्रीत कौर (सीनियर मोबाइल एप डेवेलपर जी.डी.जी जालंधर) उपस्थित रहे! कार्यक्रम की शुरुआत गौरव शर्मा द्वारा "फुल स्टैक डेवलपमेंट: एक अवलोकन एवं भविष्य के रुझान" विषय पर लेक्चर के साथ हुई। शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी बेहतर विकल्प के रूप में फ्रंट एंड डेवलपमेंट, बैक एंड डेवलपमेंट या फुल स्टैक डेवलपमेंट सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब वे विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेते हैं, तो व्यावहारिक एवं तकनीकी कौशल की कमी मिलती है, क्योंकि विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विषयों पर अत्यधिक ध्यान केंद्रित किया होता है, जबकि ऐसे आयोजन पोफेशनल ग्रोथ में जरूरी हैं।" वक्त विपिन मेहरा ने छात्रों को प्रेरणा देते हुए अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया! अंतिम भाषण अमनप्रीत कौर ने दिया! उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के इस बढ़ते बाजार में मोबाइल ऐप विकास, इसके दायरे और भविष्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन डॉ. सतवीर सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें छात्रों को बाइटबैटल के आगामी कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar