(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

के.एम.वी. की छात्राओं ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने से संबंधित जानकारी हासिल की | बी बी के डी ए वी काॅलेज फार विमेन के प्रांगण में महात्मा हंसराज जी के जन्मोत्सव को समर्पित विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन | पटेल अस्पताल के डॉ. अतुल राय शर्मा और उनकी टीम ने 25 वर्षीय पुरुष के घुटने से 1.5 किलो के ट्यूमर का किआ सफल ऑपरेशन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखी सोशल मीडिया डिजाइन की खूबियां |

सेंट सोल्जर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताएं का हुआ समापन






120से अधिक छात्रों को बांटे गए पुरूस्कार

इस खेल प्रतियोगिता से कॉलेज के खिलाडियों का हुनर बाहर निखर के आएगा : संगीता चोपड़ा

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आज कॉलेज पिछले छे दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं आज हुई समापत। इस अवसर पर छात्रों को पुरस्कार वितरण एवं प्रोत्साहित करने के लिए  खेल निदेशक डॉ. पुष्करणा और सभी कॉलेज प्राचार्य एवं निदेशक और सभी स्टाफ ने प्रोग्राम के मुख्य अतिथि ग्रुप चेयरमैन एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा का स्वागत किया। सभी कॉलेजों  के स्पोर्ट्स छात्र बहुत अपने परिणामों के लिए बहुत उत्साहित थे। इस प्रतियोगिता में लगभग 400 से अधिक छात्रों  ने भाग लिया और प्रतियोगिताएं थी वॉलीबॉल, शतरंज, कैरम बोर्ड, कुश्ती, मार्शल आर्ट, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, शूटिंग, बॉडी बिल्डिंग, बेस्ट फिजिक, बेंच प्रेस, बैडमिंटन, लेफ्टओवर्स, डेडलिफ्ट्स, स्क्वॉट्स, लेग प्रेस, बाइसेप्स और भी बहुत कुछ।पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों द्वारा खेल की प्रदर्शनी, कल्चरल एक्टिविटीज, भंगड़ा, गतका और  बॉडीबिल्डिंग शामिल थी। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का प्रत्येक कॉलेज हर प्रतियोगिता के लिए हमेशा तैयार रहता है।

`

अलग-अलग टीमें अलग-अलग जोश के साथ भरपूर रही। सभी प्रतियोगिताएं सेंट सोल्जर के विशाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गईं है, जहां ग्रुप की सभी आयोजनों के संचालन के लिए राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मौजूद हैं। इस प्रतियोगिता मे विजेता छात्र रहे: महेश फार्मेसी कॉलेज शतरंज, प्रथम फार्मेसी शतरंज, युवराज लॉ शतरंज, खुबैब बस्ती मिट्ठू वबल, मनवीर सिंह बस्ती मिट्ठू वॉलीबॉल, रईस बस्ती मिट्ठू वबल, रजक अली बस्ती मिट्ठू वबाल, सलमान शरीफ बस्ती मिट्ठू वबाल, शारिक हसन बस्ती मिट्ठू वबाल, सुलेमान बस्ती मिट्ठू वॉलीबॉल, सरबजीत इंजीनियरिंग वॉलीबॉल, समीर दुग्ग इंजीनियरिंग वीबॉल, आयुष इंजीनियरिंग वॉलीबॉल , करमबीर इंजीनियरिंग कॉलेज वॉलीबॉल, प्रिंस बैंगर इंजीनियरिंग कॉलेज वॉलीबॉल आदि छात्रों ने विभिन्न स्थान प्राप्त किए, और ओवरआल चैंपियन का खिताब कमल सोलंकी को-एड कॉलेज (रेसलिंग गोल्ड , बॉडी बिल्डिंग , क्लासिक फीज़ीक), कोमलप्रीत कौर लॉ कॉलेज (पॉवेरलिफ्टिंग), समीर दुग्ग इंजीनिरिंग कॉलेज (पॉवरलिफ्टिंग, स्ट्रेंथ  बिल्डिंग) छात्रों की झोली पड़े। सभी विजेता छात्रों को पुरूस्कार वितरित कर  ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विजेता छात्रों बधाई दी और कहा की इस स्पोर्ट्स डे से हमारे सेंट सोल्जर से बहुत सारे खिलाड़ियों का हुनर निखर के आएगा और सभी छात्रों को ऐसे ही प्रतियोगिताओं मैं भाग लेने को कहा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar