(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

हमसफर यूथ क्लब ने मजदूर दिवस पर मजदूरों को योजनाओं व वोट देने के लिए किया जागरूक | जालंधर लोकसभा के देहात में मज़बूत होती भाजपा,गांव नौगज्जा के सर्कल अध्यक्ष अशोक कुमार सेठ आप पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल | डा बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालन्धर में रक्तदान शिविर | एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी | डिप्स स्कूल का पीएसईबी परीक्षा में परिणाम 100% रहा |

डिप्स श्रृंखला के मैनेजिंग डयरेक्टर सरदार तरविंदर सिंह द्वारा जन कल्याण हेतु शुरू की गई किरपा स्कीम






जालंधर (अरोड़ा) :- जगत भर की रोशनी के सलए करोड़ों की जजृंदगी के सलए, सूरज रे जलते रहना शिक्षा एक ऐसा दिया है, जो खुद जलकर औऱों को रोशनी देता है। इसी ज्ञान के दीपक की रोशनी को ज्यादा से ज्यादा बच्च़ों तक पहुचाने के लिए डिप्स संस्थान द्वारा किरपा नाम की एक स्कीम शुरू की गई है। किरपा के तहत एक लाख तक की सालाना आय वाले, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्च़ों को दाखिला दिया जाएगा। डिप्स की टीम द्वारा घऱों का मुआयना करने के पश्चात योग्य बच्च़ों को डिप्स संस्थान का हिस्सा बनाया जाएगा, जिन्हे 100% छात्र रवि, मुफ्त किताबे और यूनिफार्म दी जाएगी। पहले भी डिप्स संस्थान द्वारा उडान स्कीम के तहत आसथिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्च़ों को शिक्षा मुहैया करवाई जाती रही है। डिप्स श्रृंखला केमैनेजिंग डयरेक्टर सरदार तरविंदर सिंह ने कहा की हर शेषिक संसथान का समाज के प्रसत यह नैसतक दासयत् बनता है डक ज्यादा से ज्यादा बच्च़ों को उतम शिक्षा मुहैया करवाई जाए और जो बच्चे होनहार हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हे भी शिक्षा प्राप्त करने का असिकार है और डिप्स हमेशा अपने दायित्व को पूरा करने में अग्रसर रहता है। डिप्स श्रृंखला की सीईओ मोनिका मण्डोत्र ने कहा कि डिप्स संस्थान अपने दायित्व को बखूबी समझती है और भविष्य में भी समाज के प्रति अपने फर्ज इसी तरह से निभाती रहेगी। डिप्स संस्थान एक ऐसा संस्थान है जहां पर न केवल बच्च़ों को उतम शिक्षा प्रदान की जाती है बल्कि खेल़ों में अन्य गतिविधियों में भी डिप्स के विध्यार्थी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar