(Date : 17/May/2424)

(Date : 17/May/2424)

देश में सांप्रदायिक कॉरपोरेट गठबंधन हारेगा | राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल सनातन धर्म के दुश्मन : डा. सुभाष शर्मा | एच.एम.वी. की बी.ए. पोलटिकल साइंस ऑनर्स सेमेस्टर-5 की छात्राएं रहीं शीर्ष पर | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स द्वारा अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिताएं आज से शुरू | इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के इनोकिड्स के बच्चों के लिए टेडीज़ डे आउट गतिविधि का आयोजन |

एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी






जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा जारी किए गए +2 के परीक्षा परिणाम में एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के मार्गदर्शन, कोऑर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा की लीडरशिप तथा को-कोऑर्डिनेटर अरविंदर कोर की निरंतर स्पोर्ट का मान रखते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। सदा सर्वश्रेष्ठ रहने की परंपरा को आगे ले जाते हुए छात्रा तमन्ना लता लाल ने +2 कॉमर्स में 500 में से 489 अंक (97.8 प्रतिशत) प्राप्त करके राज्य स्तर पर 12वां रैंक हासिल किया। पलक ने 500 में से 487 अंक (97.40) प्राप्त करके राज्य स्तर पर 14वां रैंक हासिल किया। छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत से यह स्थान प्राप्त किया। संस्थान की ओर से छात्राओं एवं उनके अभिभावको को सम्मानित करते हुए बधाई दी गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा ने छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। को-कोआर्डिनेटर अरविंदर बेरी ने भी उन्हें बधाई दी तथा कहा कि अकादमिक क्षेत्र में बढिय़ा प्रदर्शन करने के साथ-साथ छात्राओं ने विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपियाड  जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल नेतृत्व में छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास पर जोर दिया जाता है ताकिअकादमिक क्षेत्र के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास भी बेहतर हो सके तथा वह नई ऊंचाइयों को छूएं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar