(Date : 02/May/2424)

(Date : 02/May/2424)

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया | हमसफर यूथ क्लब ने मजदूर दिवस पर मजदूरों को योजनाओं व वोट देने के लिए किया जागरूक | जालंधर लोकसभा के देहात में मज़बूत होती भाजपा,गांव नौगज्जा के सर्कल अध्यक्ष अशोक कुमार सेठ आप पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल | डा बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालन्धर में रक्तदान शिविर | एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी |

मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. फगवाड़ा में कॉलेज अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया






फगवाड़ा (अरोड़ा) :- मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा के कुशल नेतृत्व में 'पंजाबी विभाग' और 'अर्थशास्त्र विभाग' ने संयुक्त रूप से 'अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस' का आयोजन किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने कहा कि कॉलेज में इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा के महत्व और आज के जीवन में इसकी स्थिति से अवगत कराना है। इस दौरान कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कविता, भाषण, गीत तथा विशेषकर पंजाबी भाषा से संबंधित लघु नाटिका के माध्यम से भावपूर्ण ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कॉलेज के संगीत विभाग ने मातृभाषा को समर्पित एक गीत प्रस्तुत किया, जिसका छात्रों ने खूब लुत्फ उठाया। डॉ. रंधावा ने पूरे पंजाबी जगत को इस दिन की बधाई दी और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृभाषा ही मानव अस्तित्व की पहचान है । यह उपभोग और शिक्षा जैसे जीवन के हर क्षेत्र में अपनी मौलिक भूमिका निभाता है। इससे मनुष्य में आत्म-विश्वास, आत्म-सम्मान एवं आत्म-पहचान का आधार मजबूत होता है। प्रत्येक मनुष्य के सर्वांगीण विकास में मातृभाषा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, विशेषकर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास मातृभाषा से ही संभव है। उन्होंने कहा कि एक पंजाबी के रूप में हम सभी को अपनी मातृभाषा का उपयोग करने से कभी परहेज नहीं करना चाहिए। हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. मानव एकता का संदेश देने वाले महान ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की रचना भी इसी पंजाबी भाषा में हुई थी। इसलिए यह हमारे गुरुओं, पीरों, फकीरों की भाषा है और इसका गौरव बढ़ाना हर पंजाबी का प्राथमिक कर्तव्य है। अंत में विद्यार्थियों ने मातृभाषा के महत्व को सदैव कायम रखने का संकल्प लिया तथा प्राचार्य डॉ. रंधावा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की प्रतिभा तथा अपनी मातृभाषा पंजाबी के प्रति अगाध प्रेम तथा भविष्य में होने वाली ऐसी गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar