(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखे होम डेकोर विद वेस्ट मैटेरियल की विभिन्न विधियां | एपीजे स्कूल टांडा रोड, जालंधर की जानवी शर्मा ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया | डीएवी कॉलेज जालंधर में सीएसएस बैटल्स, वेब डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर वुमेन ने मनाया पृथ्वी दिवस 2024 | के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के लिए शीन फार्मास्यूटिकल्स की इंडस्ट्रियल विज़िट आयोजित |

आई.के.जी पी.टी.यू में कुलपति डा. मित्तल ने अल्ट्रा मॉडर्न एडमिशन सेल का उद्घाटन किया






इच्छुक छात्र, अभिभावक और अन्य हितधारक एकल खिड़की दृष्टिकोण के माध्यम से प्रवेश संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) जालंधर-कपूरथला में कुलपति प्रो (डा.) सुशील मित्तल की तरफ से मंगलवार को अल्ट्रा मॉडर्न एडमिशन सेल का उद्घाटन किया गया ! यहाँ दाखिला सत्र 2024-25 के लिए दाखिला लेने को आने वाले विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों को एक डेस्क पर सभी तरह की जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी! कुलपति प्रो (डा ) मित्तल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी सीनियर अधिकारियों, फैकल्टी सदस्यों एवं स्टाफ को कहा कि हर शिक्षण संस्थान का मनोरथ एक है कि ज्यादा से ज्यादा अपने विद्यार्थियों को सुविधाएं दी जाएं तथा विद्यार्थी सुविधा में ऐसे सिंगल विंडो प्लेटफार्म की अहमियत हमेशा आगे रहती है!

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के लिए बेहतर दाखिले करना एवं प्लेसमेंट पर अधिक काम करना ही सबसे बड़ी जरूरत एवं पहल है! इस अवसर पर उन्होंने सभी को क्वालिटी एडमिशन के लिए प्रेरित किया! उन्होंने हर विभाग को अब से लेकर एडमिशन अंत तक दाखिलों से जुड़े कामों को तरजीह देने के लिए प्रेरित किया! चीफ कोऑर्डिनेटर एडमिशन कम डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने बताया कि यूनिवर्सिटी में दाखिलों के लिए देश भर से पहुँचने वाले स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों एडमिशन सेल में सभी तरह की सूचनाएं जैसे एडमिशन प्रक्रिया, फीस स्ट्रक्चर, स्कालरशिप, ऑनलाइन आवेदन, विशेष अवसर एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विजिट के सभी प्रावधान प्रदान किये जाएंगे!

इसके अलावा एडमिशन के जुडी हर तरह की ई मेल, टेलीफोन, मैसेज जानकारी मुहैया करवाई जाएगी! इस अवसर पर डीन पी एंड ई पी डा.आर.पी.एस बेदी, डीन आर एंड डी डा.हितेश शर्मा, डीन विद्यार्थी भलाई डा.गौरव भार्गव, डीन फैकल्टी डा सतबीर सिंह, कंट्रोलर परीक्षाएं डा.परमजीत सिंह, वित्त अधिकारी डा सुखबीर सिंह वालिया एवं अन्य उपस्थित रहे! 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar