(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के 200 वें जन्म दिवस पर मेहर चन्द पॉलीटैक्निक कॉलेज में हवन यज्ञ






जालंधर (अरोड़ा) :- युग प्रवर्तक महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के 200 वें जन्म दिवस पर मेहर चन्द पॉलीटैक्निक कॉलेज में दयानन्द चेतना मंच द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाफ़ और विद्यार्थी उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित हुए और पुरोहित के रूप में यज्ञ का संचालन मैकेनिकल विभाग के लेक्चरर प्रभु दयाल ने किया। डॉ. जगरूप सिंह ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द द्वारा पाखण्ड के खण्डन और विद्या के प्रसार के लिये किये कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

यज्ञ के अन्त में कॉलेज के चहुंमुखी विकास और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। प्रिंसिपल ने यज्ञ में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और दयानन्द चेतना मंच के प्रमुख प्रभु दयाल को सम्मानित किया। इस आयोजन में संजय बंसल, राजीव भाटिया, कश्मीर कुमार, रिचा अरोड़ा, हीरा महाजन, प्रिंस मदान, तरलोक सिंह, राकेश शर्मा, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, गुरप्रीत कौर, मिस नेहा व अन्य गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar