(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय को किया गौरवान्वित






काम्या चड्ढा तथा तनवीर का राष्ट्र स्तर पर आयोजित होने वाले परीक्षा के दूसरे चरण के लिए चयन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ विद्यालय का गौरव बढ़ाती आ रही हैं. इसी श्रृंखला में कॉलेजिएट स्कूल की 10 + 1 एवं 10 + 2 की छात्राओं ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में भाग लेते हुए टॉप रैंक्स एवं गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा विद्यार्थियों के अंग्रेज़ी भाषा एवं व्याकरण के ज्ञान की जांच करने के साथ-साथ उनमें रीज़निंग तथा लॉजिकल थिंकिंग स्किल्स को विकसित करने के मकसद के साथ आयोजित की गई इस परीक्षा में के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की 40 से भी अधिक छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इसमें से 10 + 1 कक्षा की छात्रा काम्या चड्ढा ने गोल्ड मेडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन तथा प्रथम रैंक हासिल किया. इसके साथ ही इसी कक्षा की छात्राओं हरलीन कौर, अदिति सहोत्रा तथा मनप्रीत कौर ने गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस के साथ-साथ दूसरा, तीसरा एवं चौथ रैंक प्राप्त किया. साथ ही 10+2 कक्षा की छात्राओं तनवीर, नवजोत एवं मनप्रीत कौर ने गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस के साथ-साथ पहला, दूसरा और तीसरा रैंक अपने नाम करवाया. उल्लेखनीय है कि छात्रा काम्या चड्ढा तथा तनवीर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले परीक्षा के दूसरे चरण के लिए भी चयनित किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स, डिटेल्ड परसेंटेज चार्ट एवं स्टूडेंट परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी प्रदान की गई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी मेंधावी छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता की नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और साथ ही डॉ. नीतू चोपड़ा एवं कॉलेजिएट स्कूल के समूह पर अध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar