(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

बी बी के डी ए वी काॅलेज फार विमेन के प्रांगण में महात्मा हंसराज जी के जन्मोत्सव को समर्पित विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन | पटेल अस्पताल के डॉ. अतुल राय शर्मा और उनकी टीम ने 25 वर्षीय पुरुष के घुटने से 1.5 किलो के ट्यूमर का किआ सफल ऑपरेशन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने सीखी सोशल मीडिया डिजाइन की खूबियां | एचएमवी की एमएससी गणित की छात्रा ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन |

दोआबा कालेज में 81वीं स्पोर्टस मीट आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कालेज में महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयन्ती को समर्पित 81वीं वार्षिक स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया जिसमें चन्द्र मोहन- प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं कालेज प्रबन्धकीय समिति बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. ओमिन्द्र जोहल-स्पोर्टस ईंचार्ज, प्रो. सुखविन्द्र सिंह व डॉ. सुरेश मागो-आर्गिनाईजिंग सैक्रेटरी, प्रो. के.के. यादव- डीन अकादमिक्स, प्रो. विनोद कुमार, प्राध्यापको और विद्यार्थियों ने किया। चन्द्र मोहन, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकों ने झण्डा लहरा एवं हवा में गुबारे छोड़कर स्पोर्टस मीट का शुभारम्भ किया। मुख्य मेहमान ने एनसीसी कैडेटस, खिलाड़ियों, एनएसएस व विभिन्न विभागो के विद्यार्थियों द्वारा पेश किये गये विहंगम मार्च पास्ट का सलूट लिया। कालेज के खिलाड़ियों ने दौड़ते हुए पवित्र मिशाल के साथ ज्योति प्रज्जवलित कर फेयर प्ले की कसम उठाते हुए आज के खेल को समागम का आयोजन किया। उपस्थिति का स्वागत करते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि आज की स्पोर्टस मीट विद्यार्थियों की ऊर्जा को साकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए एक सार्थक कदम है तथा सभी को महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी ऊर्जा को सही स्थान पर केंद्रित कर जीवन की ऊँचाईयों को समय रहते छूने की कोशिश करनी चाहिए। मुख्य मेहमान चन्द्र मोहन ने उपस्थिति को अपने जीवन में रोज़ाना शारीरिक कसरत करने के लिए प्रेरित किया जिससे कि वह अपने तन व मन को स्वास्थ्य रख सकते हैं। उन्होंने राजेश पायलट और नीरज चोपड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि इन सबके प्रयास से आज की नौजवान पीढ़ी के उन्नति के रास्ते खुल गये हैं क्योंकि खेल-कूद में खिलाड़ी न केवल अपने प्रतिद्विंदी के साथ मुकाबला करता है अपितु अपने आप से भी जूझ कर अपने आप को पहले से बेहतर बनाने की अच्छी कोशिश करता है जोकि उसको सफलता की उच्चत्त्म पायदान में ले जाती है। इस मौके पर कालेज के खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर 100 मीटर, 200 मी., 50 मी., 400 मी., 800 मी., लॉन्ग जम्प, थ्री लैग्ड रेस, नीडल एवं थ्रेड रेस, 400 x100 रिले रेस, शॉटपुट आदि में भाग लिया। सायं कालीन प्राईज डिस्ट्रीबुशन समागम में प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकों ने विजयी विद्यार्थियों को मेमैंटो देकर सम्मानित किया । इस मौके पर कल्चर प्रोग्राम एवं लक्की ड्रा का भी सफल आयोजन किया गया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar