(Date : 05/May/2424)

(Date : 05/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में वार्षिकोत्सव अभिजित् -Conquer the Happiness... का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में सुषमा पालबर्लिया (अध्यक्ष एपीजे एजुकेशन, सह-संस्थापक और चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन और अध्यक्ष एपीजे सत्यऔर स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन) के संरक्षण मेंवार्षिक कार्यक्रम'अभिजित्' -Conquer the Happiness... बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया l इस अवसर पर  सतिंदर कुमार चड्ढा (सहायक पुलिस आयुक्त, लाइसेंस और सुरक्षा, जालंधर) मुख्य अतिथि थेl कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा और समन्वयक दीप्ति कौशल तथा मुख्य अतिथि द्वारा दीप जलाकर किया गया।

इसके बाद स्कूल गीत और मंगलाचरण- 'आदियोगी की पंचकृत्य ' की प्रस्तुति हुई। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से स्कूल की उपलब्धियां, मेधावी छात्रों को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने एलियंस से संबंधित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए सब दर्शकों का मन मोह लियाl इसी के साथ चाणक्य के 'अखंड भारत रचयिता' के दृष्टिकोण को दर्शाती हुई देश की एकता व अखंडता से संबंधित एक नाट्य रचना प्रस्तुत की गईl छात्रों द्वारा 'अनंत लावण्या' और अरबी नृत्य 'अलमेह' द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गयाl 'साडा विरसा विहार' द्वारा छात्र व छात्राओं ने पंजाब का लोक नाच भांगड़ा प्रस्तुत किया जिस ने सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथिअंत में, मुख्य अतिथि सतेंद्र कुमार चड्ढा, स्कूल प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा और समन्वयक दीप्ति कौशल ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में अभिभावकों को समझाया कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि बच्चे भी उन नियमों का अच्छे से पालन करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताना चाहिए और अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिएl उन्होंने एपीजे परिवार को समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तकनीकी शिक्षा को मजबूती दे रहा है और विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों पर आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है l

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar