(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में कार्यक्रम का आयोजन | के.एम.वी. की नवनीत कौर बनी स्टेट टॉपर | सुशील रिंकू ने परिवार समेत मां चिंतपूर्णी के दरबार में लगवाई हाजिरी | जालंधर की खुशहाली के लिए भाजपा ही मात्र विकल्प : सुशील रिंकु | जालंधर लोकसभा हल्के के फिल्लौर विधानसभा में भाजपा का किला हुआ और ज्यादा मजबूत,कांग्रेस छोड़कर सैकड़ो परिवारों ने भाजपा की ज्वॉइन |

गणतंत्र दिवस समारोह संबंधी गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में फुल ड्रैस रिहर्सल हुई






डिप्टी कमिश्नर ने किया परेड का निरीक्षण 

26 जनवरी समागम को उचित ढंग से करवाने के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा राष्ट्रीय तिरंगा फहराएंगे

जालंधर (अरोड़ा) :- 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम से पहले आज स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में फुल ड्रैस रिहर्सल की गई, जिसमें डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया।डिप्टी कमिश्नर ने परेड का निरीक्षण भी किया तथा परेड कमांडर पी.पी.एस. अधिकारी दमनबीर सिंह ने मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड में आईटीबीपी, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस (पुरुष और महिला), पुलिस रिकरूटमैंट केंद्र जहान खेलां, पंजाब होम गार्ड, एनसीसी स्काउट्स (लड़के और लड़कियां), डी.एस.एस.डी. सोडल रोड, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदर्श नगर, लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) और लायलपुर खालसा हाई स्कूल (लड़कियां) और सीआरपीएफ बैंड शामिल थे।

रिहर्सल के दौरान एस.डी.कालेज, रैड क्रास स्कूल फार डेफ एंड डंब, के.एम.वी. कालेज, एस.डी. फुलरवान गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पुलिस डी.ए.वी. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना  वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह को उचित ढंग से पूरा करने संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए, जिसमें पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा झंडा फहराया जाएगा।  उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के आयोजन के दौरान सुरक्षा, यातायात, पार्किंग आदि सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि समारोह में विभिन्न विषयों पर आधारित झांकियां भी पेश की जाएंगी। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस पवित्र दिन को देशभक्ति की भावना से मनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएगे। इस अवसर पर ज्वाईंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मेजर डा. अमित महाजन और विभिन्न विभागों के प्रमुख भी उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar