(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

एच.एम.वी. में दस दिवसीय एनसीसी ट्रेनिंग कैंप का दूसरा दिन






जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में कमांडर ऑफिसर कर्नल एम.एस. सचदेव और प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल दिशा-निर्देशन में आयोजित 2 पंजाब गल्र्स बटालियन एनसीसी जालंधर की ओर से दस दिवसीय एनसीसी कैंप के दूसरे दिन की शुरूआत एडमिन ऑफिसर 2 पंजाब गल्र्स बीएन जालंधर मेजर अमनप्रीत कौर के संभाषण द्वारा हुई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अत्याधिक खराब मौसम में भी एनसीसी कैडेटस के जज्बे एवं हौंसले को सैल्यूट करते हुए उनकी सराहना की कि वे पूरे उत्साह व जोश के साथ इस एनसीसी कैंप का हिस्सा बने हैं।

आज के दिन इस कैंप में कैडेट्स को ड्रिल की ट्रेनिंग, 22 रैफल की जानकारी के साथ-साथ पी एल स्टाफ द्वारा मैप रीडिंग तथा हाइजीन तथा सैनिटेशन पर असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर लेफिटनेंट कालिंदी द्वारा संभाषण दिया गया। इसके साथ ही असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर लैफिटनैंट सोनिया महेंद्रू ने एनसीसी कैडेट्स का नेतृत्व किया। असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर लैफिटनैंट सुनीता तथा असिस्टैंट नेशनल ऑफिसर कैप्टन आशु धवन द्वारा पर्सनेलिटी डिवेल्पमेंट पर विचार प्रस्तुत किए गए। अंत में लेफिटनेंट सोनिया महेंद्रू, असिस्टैंट एनसीसी ऑफिसर, हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर ने सभी गणमान्य सदस्यों का उनके सहयोग हेतु धन्यवाद किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar