(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

के.एम.वी. द्वारा भारत की नई शिक्षा नीति के अनुसार कई सुधारों एवं नए प्रयत्नों की हुई शुरूआत : प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी






विलक्षण्ता से भरपूर के.एम.वी. द्वारा चलाए जा रहे वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम छात्राओं को सफलता की नई उचाइयों की ओर लेकर जाने में सहायक

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनामस संस्था,कन्या महाविद्यालय, जालन्धर जो ऑटोनॉमस दर्जे की प्राप्ति के साथ उच्च श्रेणी के शिक्षा संस्थानों में शामिल है, के द्वारा भारत की नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सुधारों एवं बदलावों को लाने की पहल की गई है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि पंजाब का पहला महिला ऑटोनामस कॉलेज होने के नाते कन्या महाविद्यालय द्वारा 21वीं सदी की जरूरतों के अनुरूप विभिन्न कोर्सेका के सिलेबस को कई अहम और दूरदर्शी यत्नों के साथ अपडेट किया गया है। कई नए प्रोग्रामों के साथ-साथ हर सेमेस्टर के लिए वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। प्रत्येक छात्रा के लिए इन सभी प्रोग्रामों को लाकामी करने के साथ-साथ इनके ग्रेडका छात्राओं के डिटेल माक्र्स कार्ड पर दर्शाए जाते हैं, और पूर्ण तौर पर यह प्रोग्राम छात्राओं के लिए नि:शुल्क हैं। विभिन्न सेमेस्टरों के लिए वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम इस प्रकार हैं:-

सेमेस्टर पहला फाउंडेशन प्रोग्राम

सेमेस्टर दूसरा मोरल एजुकेशन प्रोग्राम

सेमेस्टर तीसरा जेंडर सेंसटाइजेशन/पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम

सेमेस्टर चौथा शोशल आउटरीच प्रोग्राम

सेमेस्टर पाँचवां इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड क्रिएटिव थिंकिंग/जॉब रीडीनेस प्रोग्राम

इन सभी प्रोग्रामों की रूपरेखा छात्राओं के संपूर्ण विकास और प्रगति को केन्द्र में रखकर ही तैयार की गई है तथा यह प्रोग्राम जहां उन्हें जीवन जाच सिखाने में सक्षम हैं वहीं साथ ही उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में भी मददगार साबित होते हैं। पहले सेमेस्टर के लिए कारूरी फाउंडेशन प्रोग्राम का मकसद स्कूल और उच्च शिक्षा के अंतर को खत्म करना है। सबसे फायदेमंद इस प्रोग्राम को नई छात्राओं के लिए डिकााइन किया गया है जिसमें उनके बौद्धिक विकास के मद्देनजर विभिन्न वैश्विक स्तरीय पहलुओं, मानव बौद्धिक विकास की कहानी, आधुनिक भारत के निर्माण आदि कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की जाती है ताकि वह अमीर मानवीय विरासत को जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आगे ले जा सके। दूसरे सेमेस्टर के लिए मोरल एजुकेशन प्रोग्राम शिक्षा के क्षेत्र के साथ जुड़े नैतिक सरोकारों पर केंद्रित है तथा इसका मकसद छात्राओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हुए उनकी सोच को एक उचित मार्ग प्रदान करने के साथ-साथ आतम विश्लेषण और प्रगति पथ की ओर बढऩे के लिए प्रेरित करता है। तीसरे सेमेस्टर में जेंडर सेंसटाइजेशन प्रोग्राम समय की मांग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। विभिन्न मानवीय कार्यों में इसकी जरूरत को महसूस करते हुए छात्राओं को विभिन्न जेंडर इश्यूका के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है, ताकि शिक्षा के साथ उचित बदलाव  लाया जा सके। छात्राओं के अंदर इन मुद्दों से संबंधित सकारात्मक सोच पैदा करने के मकसद के साथ उन्हें लिंग आसमानता, भेदभाव आदि के संबंध में संबेदनशील करना है ताकि वह समानता का प्रचार कर सकें। इस सेमेस्टर के लिए छात्राओं को दूसरी ऑप्शन के तौर पर पर्सनैलिटी डेवलपमेंट को रखा गया है जिसका मकसद छात्रों का संपूर्ण विकास करते हुए उनको सशक्त बना कर उद्देश्य पूर्ण ज्ञान प्रदान करना है। सेमेस्टर चौथा में शोशल आउटरीच प्रोग्राम का उद्देश्य छात्राओ को विभिन्न मानवीय और सामाजिक मुद्दों पर जानकारी प्रदान करना है ताकि उनके अंदर मानव पीड़ा को समझने की सोच और संवेदना पैदा की जा सके। सेमेस्टर पांचवा में इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड क्रिएटिव थिंकिंग/ जॉब रेडिनस प्रोग्राम छात्राओं को विभिन्न इन्नोवेटिव बिजनेस मॉडलका के साथ संबंधित क्षेत्र में एक सफल उद्यमी के रूप में अपने आप को स्थापित करने की सीख प्रदान करता है। इसके फलस्वरूप छात्राओं के द्वारा स्टार्ट-अप लेते हुए खुद के ब्युटि सलून, फैशन बूटीक, बेकरी, डाईट कलिनिक, वीडियो एडिटिंग आदि को सफलतापूवर्क शुरू किया जा चुका है। यह सब बिल्कुल नवीनतम और अपने आप में पहले के.एम.वी. में वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम छात्राओं को बेहतरीन एवं जिम्मेदार वैश्विक स्तरीय नागरिक बनाने में कारगर साबित होते हैं और इन सभी लाकामी प्रोग्रामों के क्रेडिटस छात्राओं के डिटेलड मार्कस कार्ड पर भी जुड़ते है। इन सभी के इलावा विद्यालय में छात्राओं के  सर्वपक्षीय विकास के मद्देनकार कई इनोवेटिव प्रोग्राम जैसे:- स्कूल आफ कम्युनिकेशन्का, स्टूडैंट मैंटरिंग प्रोग्राम, स्कूल आफ पर्सनेलिटी डिवेल्पमैंट, सैंटर फार लीडरशिप डिवेल्पमैंट एंड लाईफ लौंग लर्निंग, आई.ए.एस., पी.सी.एस., बैंक,पी.ओ., यू.जी.सी., सुरक्षा सेवाओं आदि की तैयारी के लिए स्कूल फार कम्पेटेटिव इग्कााम्स, के.एम.वी. इन्सीचियूशन्का इन्वोवेशन काउंसिल, काउंसलिंग (जर्नल एवं कैरियर), सी.ए. कोचिंग, इन्सीचियूट आफ आईलैटस, विदेशी प्राध्यापकों के द्वारा विदेशी भाषाओं का ज्ञान, योग एवं सैल्फ डिफैंस कक्षाएं, सैंटर फार रिसर्च एंड इनोवेशन आदि को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है जो कि उनकी प्रोफैशनल ग्रोथ में भी मददगार है। प्रत्येक वर्ष विद्यालय में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन आदि से प्राध्यापक आकर विदेशी भाषाओं का ज्ञान छात्राओं को प्रदान करते हैं। इन्सीचियूट आफ आईलैटस के द्वारा इच्छुक छात्राओं को आन कैंपस ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। छात्राओं में लीडरशिप के गुणों को पैदा करने के लिए सैंटर फार लीडरशिप डिवलैपमैंट एंड लाईफ लौंग लर्निंग बेहद कारगर है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा कन्या महाविद्यालय को प्राप्त इन्सीचियूशन्का इनोवेशन काऊंसिल युवा छात्राओं को विभिन्न उद्दमी प्रयत्नों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उन्हें अपनी प्रतिभा को उजागर करने के लिए एक उचित मंच प्रदान करती है। स्टूडैंट मैंटरिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत प्रत्येक अध्यापक के द्वारा 10-15 छात्राओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। छात्राओं को सभी ओर से सशक्त बनाने के मकसद के साथ योग एवं सैल्फ डिफैंस की कक्षाएं भी पूर्ण गम्भीरता के साथ चलाई जाती है। अन्त में मैडम प्रिंसीपल ने कहा कि के.एम.वी. द्वारा सफलतापूर्वक चलाए जा रहे सभी प्रोग्राम विद्यालय की लड़कियों की शिक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्धता की सदा हामी भरते है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar