(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

HMV ने कम्प्यूटरीकृत लेखांकन CATPRO पर प्रमाणपत्र कार्यक्रम का आयोजन किया






जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के पी.जी. कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के कॉमर्स क्लब की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में इंगेनिएरो वल्र्ड इन्स्टीट्यूट जालंधर के सहयोग से 30 घंटों का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया। इस सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में राहुल पुरी, डायरेक्टर ऑफ इंस्टीट्यूट, मिस नेहा व मिस्टर मुकेश, सॉफ्टवेयर ट्रेनर उपस्थित रहे। इस कोर्स में बी.काम सैमेस्टर प्रथम की कुल 53 छात्राओं ने सहभागिता की। सत्र का शुभारंभ मीनू कोहली, अध्यक्ष पी.जी. विभाग ऑफ कॉमर्स एवं इंचार्ज ऑफ कोर्स तथा बीनू गुप्ता, डीन स्टूडेंट वैलफेयर, अध्यक्ष कॉमर्स क्लब एवं कोआर्डिनेटर ऑफ कोर्स द्वारा मुख्य वक्ताओं को ग्रीन प्लान्टर भेंट कर किया गया। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अकादमिक तथा व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ अकाऊंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी सहित डिजिटल लर्निंग के प्रति प्रोत्साहित करना है।

इस उपरान्त राहुल पुरी ने छात्राओं को कोर्स की संक्षिप्त जानकारी दी एवं कोर्स दौरान व्यवहारिक प्रशिक्षण के  बारे में चर्चा की। नेहा एवं मुकेश ने छात्राओं को अकाऊंटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी एवं छात्राओं को साफ्टवेयर अधीन व्यवहारिक जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न पहलुओं जैसे कम्पनी का निर्माण, बिल सृजन, बैंक एन्ट्रीस, बिल निर्माण, स्टोक हैंडलिंग एवं डायरेक्ट एवं इन्डायरेक्ट क्रिएशन के बारे में जानकारी दी। सम्पूर्ण कोर्स सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कॉमर्स क्लब की इस आयोजन हेतु सराहना की एवं कोर्स आयोजनकर्ता मीनू कोहली एवं बीनू गुप्ता को बधाई दी एवं भविष्य में भी इस तरह के व्यवहारिक ज्ञान को प्रोत्साहित करने वाले कोर्स के आयोजन के लिए उत्साहित किया। मंच संचालन आंचल महाजन ने किया। टैक्निकल सहायता अरविंद चंदी ने दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar