(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स निरंतर विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकवृंद के विकास के लिए प्रयासरत रहता है इसी श्रृंखला में कॉलेज में डिजाइन थिंकिंग एंड इन्नोवेशन इन क्लासरूम विषय पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें स्रोत वक्ता के रूप में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी रीजनल कैंपस लाडो वाली रोड के बिजनेस स्कूल के अध्यक्ष डॉ आशीष अरोड़ा उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में CA पंकज जिंदल, अध्यक्ष भारत विकास परिषद,संयोजक पंजाब स्वदेशी जागरण मंच एवं सिद्धार्थ शर्मा बिजनेस डेवलपमेंट लीडर एवं प्रोफेशनल एडवाइजर डिपाटर्मेंट आफ कोऑपरेशन टीचर्स के साथ विचार विमर्श करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अधुनातन दौर में टीचिंग एक चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन है क्योंकि विद्यार्थियों के पास सूचना के अनगिनत स्रोत है, सूचना क्रांति एवं सोशल मीडिया ने आज की युवा पीढ़ी पर बहुत गहरा प्रभाव डाला हुआ है तो ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को सही राह दिखाने के लिए उनके स्तर पर जाकर उनको सूचना और ज्ञान में अंतर समझाना पड़ता है। डॉ आशीष अरोड़ा ने टीचर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम परंपरागत टीचिंग से काम नहीं चला सकते हमें विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को तलाशते हुए उन्हें सही दिशा निर्देश देना है ताकि वह अपनी उर्जा का सही दिशा में प्रयोग कर सके, डॉ अरोड़ा ने कहा हमें विद्यार्थियों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उनको ध्यानपूर्वक समझना है, उनकी ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करना है ताकि वे जनकल्याण एवं समाज हित के लिए उसका उपयोग कर सके। डॉ आशीष ने कहा कि अगर टीचर्स सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर विद्यार्थियों के साथ अपने विचार एवं भाव सांझा करेंगे तो नि:संदेह विद्यार्थी उनसे अपने मन के विचारों एवं भावों को साझा करेंगे तभी वह सशक्त युवा पीढ़ी के रूप में उभर कर नवभारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे। डॉ ढींगरा ने अपने महत्वपूर्ण भावों को टीचर्स के साथ सांझा करने के लिए डॉ आशीष अरोड़ा, CA पंकज जिंदल एवं सिद्धार्थ शर्मा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar