(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

एचएमवी ने स्पार्क करियर काउंसलिंग मेला-2023 में भाग लिया






जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने जिला प्रशासन द्वारा 12 व 13 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित किए गए दो दिवसीय स्पार्क करियर काउंसलिंग मेला-2023 में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्टाफ व छात्राओं की करियर प्लानिंग के बारे में जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया। एचएमवी की टीम ने 10वीं, 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया ताकि वह जीवन मे हर परिस्थिति का डटकर सामना कर सकें। यह विद्यार्थी पूरे जालंधर जिले से स्पार्क मेले में पहुंचे थे। एचएमवी की टीम की ओर से एक स्टाल भी लगाया गया था जिसमें विद्यार्थियों को कालेज में करवाए जा रहे विभिन्न अकादमिक कोर्सों, स्किल आधारित कोर्सों व रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई। कालेज के डांस विभाग की छात्राओं ने मेले के उद्घाटनी व समापन समारोह में नृत्य की प्रस्तुति भी दी। इसके लिए छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। डॉ. अंजना भाटिया ने एचएमवी में उपलब्ध विभिन्न कोर्सों की जानकारी एक विशेष लेक्चर के माध्यम से दी। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को स्पार्क मेला-2023 में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर डॉ. हरप्रीत सिंह, को-कोआर्डिनेटर रमा शर्मा तथा टीम सदस्य डॉ. काजल पुरी, प्रदीप मेहता, पूर्णिमा, सुमित शर्मा, रिशव, शैफाली, रमनदीप कौर, नवनीता, आशीष चड्ढा, परमिंदर सिंह, मुक्ति अरोड़ा, रीतिका, अमन भी उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar