(Date : 04/May/2424)

(Date : 04/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

के.एम.वी. के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी आई.आई.सी. रीजनल मीट- 2023 में पैनलिस्ट के रूप में हुए आमंत्रित






के.एम.वी. ने  इनोवेशन सेल, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के सर्वोत्तम आई.आई.सी. इंस्टीट्यूशंस में से एक रूप में बनाई पहचान

लगातार तीसरी बार देश भर में से सर्वश्रेष्ठ स्टार रेटिंग (4 स्टारज़)

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की इनोवेशन सेल के द्वारा सर्वोत्तम आई.आई.सी. इंस्टीट्यूशन में से एक होने के नाते विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी को आई.आई.सी. रीजनल मीट-2023 में पैनलिस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया. रीजनल आई.आई.सी. कंसोर्सियम मीटिंग एंड एक्शन प्लान प्रिपरेशन विषय पर यह प्रोग्राम पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के द्वारा आयोजित करवाया गया. पैनलिस्ट के रूप में अपने संबोधन के दौरान प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि नॉन-टेक्निकल इंस्टिट्यूशन होने के नाते कन्या महा विद्यालय ने न्यू एज इन्नोवेटिव प्रोग्रामों की शुरुआत कर इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की है. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा की विभिन्न डिसिप्लिंस में एंटरप्रेन्योरशिप कोर्सेज़ की शुरुआत कर कन्या महा विद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों में इनोवेशन तथा उद्यमशीलता की मानसिकता को प्रोत्साहित करने की दिशा की ओर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि इस तरह के पाठ्यक्रमों की पेशकश से एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस को विद्यार्थियों को उद्यमशीलता के अवसरों की पहचान करने एवं उनका लाभ उठाने के लिए ज़रूरी मूलभूत ज्ञान एवं कौशल से लैस करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने ज्ञान के आदान-प्रदान, रिसर्च कर्मशलाइज़ेशन तथा इंडस्ट्री पर आधारित करिकुलम के विकास में कॉलेज, यूनिवर्सिटीयों एवं इंडस्ट्री के साथ सहयोग पर बहुमूल्य जानकारी साझा की. उनके विचारों को भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा विशेष सराहना प्राप्त हुई. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के इनोवेशन सेल के द्वारा भी प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी तथा के.एम.वी.-आई.आई.सी. टीम के द्वारा छात्राओं में इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप की भावना के प्रचार एवं प्रसार के लिए किए जाते प्रयत्नों की सराहना की गई. उल्लेखनीय है कि इस प्रोग्राम के दौरान के.एम.वी. के डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. नीतू चोपड़ा, रश्मि बिंद्रा, डॉ. सुरभि, आरती तथा स्पर्धा ने भी इस मीट के दौरान उद्यमी बाज़ार, इनोवेशन स्टॉल पोस्टर प्रेजेंटेशन में भाग लिया जिसको निर्णायक मंडल एवं विजिटर के द्वारा बेहद सराहा गया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar