(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

एच.एम.वी. ने वल्र्ड एड्स डे पर एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन किया






जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय के जुलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम के तहत प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के सुयोग्य नेतृत्व अधीन एड्स जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कि पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण, पावर प्वाइंट प्रस्तुति इत्यादि आयोजित की गईं जिनका विषय लैट कम्यूनिटीज लीड था। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न आयोजनों में भाग लिया तथा दूसरों को एचआईवी/एड्स के फैलने व परहेज संबंधी जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों को एचआईवी विषाणु और मानव में उसके जीवन चक्र संबंधी वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने जुलॉजी विभाग को समुदायों में एड्स के फैलने संबंधी जागरूकता, इससे जुड़े कलंक व रूढि़वादिता को तोडऩे में पहल करने में बधाई दी। डॉ. सीमा मरवाहा, अध्यक्षा जोलोजी विभाग व डीन अकादमिक ने विद्यार्थियों को विचारोतेजक पोस्टर व स्लोगन राइटिंग के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन एड्सग्रस्त व्यक्तियों को इससे जुड़े कलंक से जूझने व उन्हें सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में दीपशिखा व सलोनी शर्मा ने, डॉ. जितेंद्र कुमार व सुशील कुमार ने स्लोगन राइटिंग, डॉ. सिम्मी व डॉ. साक्षी ने भाषण व पीपीटी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ. साक्षी वर्मा, रवि कुमार व दिव्या सारंगल इस आयोजन के संयोजक रहे। आशीष चड्ढा ने ई-सर्टीफिकेट व ब्रोशर को डिजायन किया। विधु वोहरा ने टैक्निकल सहायता व सचिन ने प्रबंधन सहायता प्रदान कर अपना योगदान डाला।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar