(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

के.एम.वी. में नई शिक्षा नीति लागू-उच्च शिक्षा में नई पहल विषय पर प्रैस कांफ्रेंस आयोजित






के.एम.वी. नए युग की शिक्षा प्रदान करने में बना अग्रणी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस कन्या महाविद्यालय द्वारा अपनी छात्राओं को नई युग की प्रगतिशील शिक्षा प्रदान करने के लिए आटोनॉमस दर्जे के तहत किए गए नवीनतम सुधारों से आप सभी को परिचित करवाने के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करवाया गया। विभिन्न मीडिया संस्थानों से आए हुए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन के दौरान प्रिंसीपल प्रो.(डा.) अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि आटोनॉमस दर्जे के 5 वर्ष पूरे करते हुए कन्या महाविद्यालय ने क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा में वैश्विक स्तर प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण अकादमिक सुधारों की शुरूआत कर प्रगतिशील गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा के एक नए युग का आरम्भ किया है। यह पहलकदमिया भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अग्रणी शैक्षिक सुधार हैं। इन सभी फैसलों को कन्या महाविद्यालय की गवर्निंग बाडी तथा  यू.जी.सी., गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, शिक्षा मंत्रालय, पंजाब तथा देश भर से विभिन्न सुप्रसिद्ध स्कॉलर्का की शमूलियत वाली अकैडमिक काउंसिल द्वारा प्रवानगी दी गई। उन्होंने कहा कि वह चन्द्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मण्डल की प्रधानगी में गवर्निंग बाडी के द्वारा प्रमाणित के.एम.वी. की बेमिसाल ऐतिहासिक उपलब्धियों से वाकि$फ करवा कर बेहद गर्व महसूस कर रही हैं।

 

स्टूडेंट फ्रेंडली शैक्षणिक पहलकदमी

ø कौशल-आधारित शिक्षण और इंटर्नशिप/प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण के साथ 21वीं सदी  की जॉब मार्केट के अनुसार सिलेबस की अपग्रेडेशन

ø क्रेडिट प्रणाली - सभी अंडरग्रैजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत के्रडिट प्रणाली लागू करने वाला क्षेत्र का पहला कॉलेज

ø कामर्स, फिकिाक्स, अंग्रेकाी और गणित में 4 वर्षीय ऑनर्स प्रोग्राम और 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम का विकल्प

ø सिलेबस को कोर्स आउटकम्स तथा प्रोग्राम आउटकम्स के परिणामों के सम्बन्ध में डिकााइन किया गया है और इसकी उपलब्धि पर चर्चा करने के लिए समय-समय पर इसकी मैपिंग की जाती है।

ø पी.जी. प्रोग्रामों में इंट्रडिसीप्लिनरी कोर्सेका की शुरुआत एक और विलक्षण उपलब्धि है। इंट्रडिसीपिल्नरी कोर्सेका में कम्युनिकेशन स्किल्स इन इंग्लिश, बेसिक्स का म्यूकिाक (वोकल), ह्यूमन राइट्स एंड कांस्टीट्यूशनल ड्यूटीका, बेसिक्स ऑ$फ कंप्यूटर एप्लीकेशंस तथा इंडियन हेरिटेज: कंट्रीब्यूशन टू दि वल्र्ड का नाम शुमार है। यह छात्राओं के दृष्टिकोण को व्यापक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ø बी.ए. में कौशल आधारित रोकागार योग्यता बढ़ाने वाले इलैकटिव विषयों की शुरुआत

ø रोकागार के अवसरों के लिए 28 इंट्रडिसीप्लिनरी सर्टिफिकेट कोर्सेका

ø अंडरग्रैजुएट स्तर पर प्रत्येक सेमेस्टर में डी.एम.सी. में क्रेडिट के साथ वैल्यू एडेड प्रोफेशनल एवं पर्सनेलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम (नि:शुल्क):

 सेमेस्टर-ढ्ढ फाउंडेशन कोर्स

 सेमेस्टर- ढ्ढढ्ढ मॉरल एजुकेशन

 सेमेस्टर- ढ्ढढ्ढढ्ढ जेंडर सेंसटाइकोशन/पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट

 सेमेस्टर- ढ्ढङ्क सोशल आउटरीच

 सेमेस्टर- ङ्क इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप एंड क्रिएटिव थिंकिंग/जॉब रेडीनेस

ø दोहरी डिग्री और सर्टिफिकेशनस का विकल्प 

इंटर्नशिप, रिसर्च और प्लेसमेंट से संबंधित पहल:

ø व्यावहारिक प्रशिक्षण और कौशल विकास पर आधारित न्यू एज इन्नोवेटिव जॉब ओरिएंटेड प्रोग्राम

ø कॉलेज द्वारा समर्थित स्टूडेंट रिसर्च प्रोग्राम और स्टार्ट-अप्स

ø इंडस्ट्री इंटीग्रेशन, इंटर्नशिप और व्यावहारिक प्रशिक्षण-छात्राओं को पेशवर दुनिया में सहज परिवर्तन प्रदान करने वाले नवीनतम औद्ययोगिक रुझानों से अवगत कराया जाता है।

ø टॉप कॉरपोरेट्स एवं मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा छात्राओं को रोकागार प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिसके परिणामस्वरूप उन्हें उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल होती है।

अंतर्राष्ट्रीय पहल:

ø बॉस्टन, चैथम और लेस्ली सहित यू.एस.ए., यूरोप और कनाडा की विदेशी यूनिवर्सिटीओं के साथ कोलैबोरेशन्स और एम.ओ.यू.

ø यूरोपियन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत के.एम.वी. की छात्राओं को पढ़ा रहे हैं।

ø स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम तथा कॉन्फ्रेंसिका

ø विदेशी प्राध्यापक फ्रेंच, अंग्रेकाी और स्पेनिश जैसी विभिन्न भाषाएँ पढ़ाते हैं।

परीक्षाओं से संबंधित सुधार:

शैक्षणिक सुधारों के साथ-साथ परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। जैसे:

-20 प्रतिशत इंटरनल असेसमेंट: उपस्थिति और कक्षा प्रदर्शन के आधार पर अंक 

-परीक्षा के लिए संक्षिप्त डेट शीट

-छात्राओं का बोझ कम करने के लिए कंटीन्यूअस एसेसमेंट

-पारदर्शी मूल्यांकन

-परीक्षा के बाद 20 दिनों के अन्दर ही परिणामों की समय पर घोषणा

-तत्काल अपील और शिकायतों का निवारण

- छात्राओं के लिए शिक्षण के अधिक दिन

- छात्राओं को अपनी परीक्षा पास करने का अतिरिक्त अवसर

- डिग्रीयां गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा 

वन कैंपस-मल्टीपल प्रोफेशनल ग्रोथ एण्ड लाइफ स्किलस प्रोग्राम:

मानसिक, शारीरिक और आद्यात्मिक कल्याण के साथ समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हम चलाते हैं:

ø स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन्स 

ø स्कूल ऑफ़ पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट

ø स्कूल फॉर कॉम्पिटेटिव एग्कााम्स (यू.पी.एस.सी., पी.सी.एस., बैंकिंग एवं इश्योरेंस परीक्षाओं के लिए छात्राओं को तैयार करता)

ø स्कूल फॉर फॉरेन लैंग्वेजिस (विदेशी प्राध्यापकों के द्वारा पढ़ाई जाती विदेशी भाषाएं)

ø के.एम.वी. एंटरप्रेन्योरियल डिवेलपमेंट सेंटर

ø सेंटर फॉर लीडरशिप डिवेलपमेंट एंड लाइफलौंग लर्निग

ø आई.सी.ए. आई. के साथ सी.ए. फाउंडेशन कोर्स

ø विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग एवं मेंटरिंग प्रोग्राम

ø योग एवं सेल्फ डिफेंस कक्षाएं

ø शानदार सुविधाओं के साथ ओपन एयर जिस एवं के.एम.वी. स्विमिंग अकैडमी

ø सरकार द्वारा प्रमाणित आई.ई.एल.टी.एस. सेंटर

आगे बात करते हुए उन्होने कहा कि उच्च शिक्षा में इन अन्तराष्ट्रीय स्तर की पहलकदमियों के बल पर युवा पीढ़ी को वैश्विक शिक्षा के लिए विदेशों में जाने की जरूरत नहीं होगी तथा वह अपने ही देश में रहकर ग्लोबल शिक्षा हासिल करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इन सभी बेमिसाल अथक प्रयासों के बल पर कन्या महाविद्यालय को कई प्रतिष्ठित मान-सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, जैसे:-

ø मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा विरासत संस्था का ख़िताब 

ø डिपार्टमेंट ऑ$फ बायोटेक्नोलॉजी (डी. बी.टी.), भारत सरकार के द्वारा स्टार कॉलेज स्टेटस

ø शानदार बुनियादी ढांचे के लिए भारत सरकार की ओर से क्यूरी एवं फिस्ट ग्रांट प्राप्त करने वाला इकलौता कालेज

ø शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल (4.5 गोल्ड स्टारस के साथ सम्मानित)

ø मैंटर कॉलेज स्टेटस: कॉलेजों एवं स्कूलों की मैटरिंग की जा रही है

ø कॉलेज विद पोटेंशियल फॉर एक्सीलेंस

ø ग्लोबल एम्पलाईबिलिटी पर आधारित 8 बी.वॉक तथा 3 एम.वॉक कोर्सेका का विशाल स्किल डिवेलपमैंट सेंटर (डी.डी.यू. कौशल केंद्र)

अन्त में उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कन्या महाविद्यालय आने वाले वर्षों में भी लगातार नए सुधारों की शुरूआत करते हुए अन्य शिक्षण संस्थानों का मार्ग प्रशस्त करते हुए इस शानदार सफर को जारी रखेंगा।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar