(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

दोआबा कॉलेज में जर्नलिज़्म में रोजगार पर सैमीनार आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूएट जर्नलिज़्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा जेबवो न्यूकालाईन प्राईवेट लिमटिड कम्पनी द्वारा जर्नलिज़्म के क्षेत्र में रोजगार के मौकों पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के पूर्व विद्यार्थी पुनीतपाल सिंह- डायैरेक्टर जेबवो न्यूका लाईन कम्पनी, मनप्रीत कौर जोहल- पूर्व छात्रा बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सिमरन सिद्धू विभागध्यक्षा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज का जर्नलिज़्म विभाग उत्तर भारत का अग्रणी विभाग है जोकि विद्यार्थियों को प्रिंट एवं ईलैक्ट्रिोनिक मीडीया से संबंधित उद्योग की सभी बारीकियों के बारे में विद्यार्थियों को सारा वर्ष विभिन्न सैमीनारस, वर्कशॉपस, इंडस्ट्रीयल विकिाटस व प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देकर उन्हें समय रहते मीडीया जगत के लिए बढिय़ा तैयार करता है। उन्होंने कहा कि यह सैमीनार इसी दिशा में एक सार्थक कदम है। पुनीतपाल सिंह ने विद्यार्थियों को मीडीया किट्स, प्रैस रिलीका बनाने के तौर तरीके, ईवेंट डिस्क्रिपशनस, क्राईसिका कम्यूनिकेशन तथा विभिन्न रिपोर्टस बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा. सिमरन सिद्धू ने विद्यार्थियों को मीडीया हाऊसिका द्वारा अनुसरण किए जाने वाले विभिन्न मापदंडो तथा न्यूका वायर एवं न्यूका लाईन से संबंधित कम्पनीयों की कार्यशैली एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया जोकि आज के दौर में विद्यार्थियों को इन नए मीडीया के क्षेत्रों में मीडीया स्किलस सीखने में बहुत मददगार साबित होते हैं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar