(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में मास्करेड- फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन






जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर ने प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए मास्करेड- फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय 'मुगल साम्राज्य " था, जिसमें नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के छात्रों ने शानदार मुगल पोशाक पहनकर खुद को बीते युग के महान पात्रों में बदल दिया। उनकी राजसी वेशभूषा और आत्मविश्वासपूर्ण आचरण ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्य अतिथि ' बुड्ज़ एन क्ब्ज़ ' प्री स्कूल, जालंधर की प्रबंध निदेशक सुश्री बंदना भंडारी थीं l उनके साथ 'बुड्ज़ एन क्ब्ज़' प्री स्कूल,मॉडर्न कॉलोनी,जालंधर की प्रबंध निदेशक सुश्री मोनिका मल्होत्रा भी थीं l भंडारी ने न केवल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए बल्कि बच्चों और उनके माता-पिता के जबरदस्त प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रम के जज परिंदें फिटनेस, डांस और एक्टिंग अकादमी, जालंधर की प्रबंधन, संचालन, जेसीआई के उपाध्यक्ष प्रबंधन रेनू स्याल और कई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं और नृत्य शो 'नच बलिए' के ऑडिशन में जज रह चुकी सुश्री शारू जैन थी l स्कूल की प्रिंसिपल संगीता निस्तंद्रा ने सभी नन्हे-मुन्ने छात्रों को बधाई दी। स्कूल की समन्वयक दीप्ति कौशल ने विजेताओं तथा प्रतिभागियों को भविष्य में इसी प्रकार प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar