(Date : 29/April/2424)

(Date : 29/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

सेंट सोल्जर कॉलेज के छात्रों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ






'अलर्ट टुडे अलाइव टुमारो' का संदेश देते हुए निकाला रोड शो

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से छात्रों को रोड सेफ्टी ओर ट्रैफिक नियमों संबंधी जानकारी देने हेतु एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल इंजीनियर हरजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस सेमिनार के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश कुमारी मुख्य अतिथि ओर एएसआई मनोहर लाला तथा शिंगारा सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनका स्वागत सेंट सोल्जर कॉलेज स्टाफ की ओर से किया गया। इंस्पेक्टर कमलेश कुमारी ने छात्रों ओर कॉलेज ड्राइवरस को संबोधन करते हुएट्रैफिक नियमों, रोड साइन, ट्रैफिक कानून तथा लाइसेंस नियमों संबंधी जानकारी दी गई।

इसके अलावा एएसआई मनोहर लाल ओर शिंगारा सिंह ने समूह हाजरीन को ट्रैफिक साइन ओर उनके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को सड़क पर चलने तथा वाहन चलाने के नियमों, रोड लेनज ओर ट्रैफिक लाइटों के लाल, पीले तथा हरे रंग के बारे विस्तृत जानकारी दी। सेमिनार के अंत में प्रिंसिपल इंजी. हरजीत सिंह की ओर से छात्रों को बहुमूल्य जानकारी देने के लिए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया गया ओर समूह छात्रों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। आखिर में 'अलर्ट टुडे अलाइव टुमारो', 'फास्ट ड्राइव कुड बी लास्ट ड्राइव' ओर 'दुर्घटना से देर भली' का संदेश देते हुए छात्रों ने रोड शो भी निकाला।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar