(Date : 07/May/2424)

(Date : 07/May/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर बैस्ट इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन एंड स्किल एनहैंसमेंट के सम्मान से सम्मानित | पंजाब सरकार केंद्र सरकार की नीतियों को जालंधरवासियों से कर रही वंचित --सुशील रिंकु | कांग्रेस अपनी हार की बौखलाहट में अमर्यादित भाषा का कर रही प्रयोग --सुशील रिंकु | भारत-घाना संयुक्त व्यापार समिति का चौथा सत्र अकरा में सम्प न्नर | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਮੁਕੰਮਲ ਹੋਣ ਕਿਨਾਰੇ |

इनोसेंट हार्ट्स में सेफ स्कूल वाहन योजना पर स्कूल बस चालकों के लिए अवेयरनेस सेमिनार






जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स में ट्रेफ़िक जागरूकता फैलाने के लिए ट्रेफ़िक एजुकेशन सैॅल द्वारा स्कूल बस चालकों के लिए 'सेफ स्कूल वाहन योजना' के तहत एक अवेयरनेस सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार कमिश्नर पुलिस कुलदीप सिंह चहल के दिशानिर्देशानुसार आयोजित किया गया। अंकुर गुप्ता (डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर ट्रेफ़िक), कमलप्रीत सिंह चहल (एडीसीपी ट्रेफ़िक) व आज़ाद दविंदर सिंह (एसीपी ट्रेफ़िक) के नेतृत्व में एस आई. रणजीत सिंह (इंचार्ज एजुकेशन सेॅल जालंधर) ने 'सेफ स्कूल वाहन योजना' से सबको अवगत करवाया। उन्होंने ड्राइवरों से कहा कि उन्हें समय-समय पर अपनी गाड़ियों की सर्विस करवाते रहना चाहिए। उन्होंने सभी बस ड्राइवरों, कंडक्टरों व हेल्परों को शपथ दिलाई कि ये सब ट्रेफ़िक के नियमों का पालन अपना फर्ज़ समझकर करेंगे। उन्होंने सबको समझाया कि उनको विद्यार्थियों और अभिभावकों से कैसे व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद ड्राइवरों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर वहाँ विद्यालय के चीफ़ ट्रांसपोर्ट मैनेजर सतीश कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने इस मौके पर बताया कि ट्रेफ़िक पुलिस इस प्रकार के अवेयरनेस सेमिनार लगाकर बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी हमेशा हमारी प्राथमिकता रहे हैं और इस प्रकार के सेमिनार करवाना हमारे स्कूल की विशेषता रही है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar