(Date : 28/April/2424)

(Date : 28/April/2424)

मान सरकार भाजपा प्रदेश मोर्चे के पदाधिकारी की ज्वाइनिंग के नाम पर पंजाबवासियों को कर रही गुमराह, कुलदीप सिंह शंटी के नाम पर कर रही घटिया और ओछी राजनीति --बृजेश शर्मा | कुर्सी और जनता के पैसों से बनाए बंगले का मोह केजरीवाल के इस्तीफे में सबसे बड़ी बाधा:-सुशील रिंकु | ਥਰਡ ਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸਮਾਜ ਦਾ ਅਹਿਮ ਅੰਗ, ਵੋਟਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਬਣਾਈ ਜਾਵੇਗੀ ਯਕੀਨੀ- ਐਸ ਡੀ ਐਮ ਸਵਾਤੀ | ਮੋਗਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਵਧਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਅਧੀਨ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਨਾਲ ਰੂਬਰੂ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने पैरेंट - टीचर मीटिंग का आयोजन किया |

के.एम.वी. की छात्राओं ने एजुकेशनल विज़िट के दौरान दि ट्रिब्यून हेड ऑफिस, चंडीगढ़ का दौरा किया






समाचार पत्र को प्रकाशित करने की तकनीकों के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी

जालंधर (अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के द्वारा छात्राओं के लिए एक एजुकेशनल विजिट का आयोजन करवाया गया. इस विजिट के तहत छात्राओं ने चंडीगढ़ में दि ट्रिब्यून हेड ऑफिस का दौरा करते हुए एक अनूठी सीखने की यात्रा शुरू की. इस शैक्षणिक भ्रमण ने उभर रहे पत्रकारों को समाचार पत्र उत्पादन की जटिलताओं को प्रत्यक्ष रूप से देखने का विशेष अवसर प्रदान किया. इस दौरान दि ट्रिब्यून की संपादकीय टीम द्वारा छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उन्होंने समाचार पत्र के निर्माण में शामिल विभिन्न विभागों के बारे में उनका मार्गदर्शन किया. इंटरैक्टिव सत्र में न्यूज़रूम संचालन, संपादकीय निर्णय लेने की प्रक्रियाओं और पत्रकारिता में आधुनिक तकनीकों के एकीकरण की अंतर्दृष्टि शामिल थी. इस विज़िट का मुख्य आकर्षण समाचार पत्र  प्रकाशन तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्राप्त था. छात्राओं को समाचारों को प्रिंट करने में शामिल सोफिस्टिकेटेड मशीनरी और सावधानीपूर्वक प्रक्रियाओं को  समझाया गया.  इसके अलावा छात्राओं ने टाइपसेटिंग के प्रारंभिक चरण से लेकर प्रकाशन और वितरण के अंतिम चरण तक पूरे समाचार पत्र उत्पादन चक्र की व्यापक समझ प्राप्त की. इसके साथ ही ट्रिब्यून संपादकीय टीम के द्वारा छात्राओं की ओर से पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब क्षेत्र से संबंधित दिलचस्प उदाहरणों  के आधार पर बेहद सरल ढंग से दिए गए. इस ट्रिप का समापन छात्राओं द्वारा दि ट्रिब्यून टीम की  ओर से प्रदान किए गए आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त करने एवं प्राप्त ज्ञान को अपने भविष्य के प्रयासों में लागू करने की उत्सुकता के साथ हुआ. प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. द्वारा समय-समय पर स एजुकेशनल विजिट्स का आयोजन किया जाता रहता है ताकि छात्राओं को क्लासरूम लर्निंग के साथ-साथ विषय की व्यावहारिक जानकारी प्रदान कर उनके ज्ञान के गिरे को और अधिक विशाल किया जा सके इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सहजपाल सिंह, मनप्रीत कौर और नवजोत कौर के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar