(Date : 05/May/2424)

(Date : 05/May/2424)

ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | के.एम.वी. कालजीएट स्कूल के बुक बैंक द्वारा बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें |

दोआबा कॉलेज में वेस्ट सैग्रीगेशन एवं डिस्पोकाल पर सैमीनार आयोजित






जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के ईको क्लब एवं एनएसएस विभाग द्वारा वेस्ट सैग्रीगेशन एवं डिस्पोकाल पर भारत सरकार एवं पंजाब सरकार के स्वच्छता ही सेवा के अभियान के अंर्तगत गारबेज फ्री इंडिया की थीम पर सैमीनार करवाया गया जिसमें डा. नवनीत भुल्लर- फाऊँडर- एक्शन ग्रुप अंगेस्ट प्लॉस्टिक पल्यूशन व सरोज कपूर- फैसिलीटैटर, नगर निगम जालन्धर बतौर मुख्य वक्ता, श्री भरत बंसल- प्रोग्राम मैनेजर, एनजीओ, रीप बैनेफिट फाऊँडेशन एवं श्री प्यारे मोहन बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. शिविका दत्ता, प्रो. अर्शदीप सिंह, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज के उद्योगीकरण के दौर में यह हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने घर, कार्यस्थल एवं शहर के आस पास साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें तथा सरकार द्वारा सुझाए गए वेस्ट सेग्रीगेशन एवं डिस्पोकाल के तौर तरीकों को पूर्ण रूप से अपनाएँ तभी हम सरकार के अभियान स्वच्छता ही सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग ले पाएंगें। डा. नवनीत भुल्लर ने उपस्थिति को माईक्रो प्लॉस्टिक कचरे द्वारा हमारे समाज के विभिन्न हेल्थ सिस्टमस को तहस नहर करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा माईक्रो प्लॉस्टिक कचरे के सेग्रीगेशन एवं डिस्पोकाल के तौर तरीकों के बारे में बताया। सरोज कपूर ने उपस्थिति को वेस्ट सेग्रीगेशन की कारूरत एवं वेस्ट मैनेजमेंट की तकनीकों के बारे में जानकारी दी। भरत बँसल ने एनजीओ, रीप बैनेफिट फाऊँडेशन द्वारा वेस्ट सेग्रीगेशन से संबंधित करवाये जाने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। प्रीतकिरण- बीबीयां दी हट्टी ग्रुप ने शहर के टैक्सटाईल वेस्ट से की जाने वाली री-र्र्साईक्लिंग की प्रक्रिया के बारे में बताया। इस मौके पर बैस्ट आऊट ऑफ वेस्ट कम्पीटीशन करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने प्रिंयका ने प्रथम, ईशिता ने द्वितीय, नितिश ने तृतीय, डैक्लामेशन में भवलीन ने प्रथम, बबिता ने द्वितीय व नम्रता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डा. अश्वनी कुमार ने वोट ऑफ थैंकस दिया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar