(Date : 30/April/2424)

(Date : 30/April/2424)

समाज हेतु उत्कृष्ट सेवाएं निभाने पर ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी सम्मानित | कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) जालन्धर में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस का भव्य आयोजन | लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन | सीटी यूनिवर्सिटी ने सीटीयू मॉडल यूनाइटेड नेशंस (सीटीयू एमयूएन) 2024 की मेजबानी | एच.एम.वी. में रेजिडेंट स्कालर्स के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन |

वज्र कोर के तत्वावधान में साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाई






जालंधर (अरोड़ा) :- युवाओं के बीच फिटनेस संस्कृति को बढ़ावा देने, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए वज्र कोर के तत्वावधान में 20 सितंबर 2023 को थंडरबोल्ट साइक्लिंग अभियान को हरी झंडी दिखाई गई । एक अधिकारी के नेतृत्व में दस सदस्यों की टीम हिमाचल और पंजाब की लगभग 700 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरी सड़कों पर यात्रा करेगी। यात्रा के दौरान टीम खासा, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, ज्वालामुखी, सुजानपुर टीरा और धर्मशाला तक साइकिल से यात्रा करेगी।

अभियान की वापसी यात्रा नूरपुर, पठानकोट, मुकेरियां, तिबरी से होते हुए समान रूप से चुनौतीपूर्ण मार्ग से होगी और अंत में 29 सितंबर 2023 को खासा में समाप्त होगी। टीम का उद्देश्य अधिकतम स्थानों पर युवाओं के साथ बातचीत  करना और शारीरिक फिटनेस का प्रदर्शन करना है जो साइकिल चलाने के माध्यम से किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण को बचाने के लिए  प्रदूषित मोटर वाहनों  के बजाय साइकिल का वैकल्पिक उपयोग प्रदान किया जा सके।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar