(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में हिमाचल परिवार संघ की ओर से विशाल जलसे का आयोजन | ਨਾੜ ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਗਾਉਣ ਦੀਆਂ ਘਟਨਾਵਾਂ ਉੱਪਰ ਨਜ਼ਰ ਰੱਖਣ ਲਈ 334 ਨੋਡਲ ਅਫਸਰਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਲੱਸਟਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨਿਯੁਕਤ | एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2024-25) का आयोजन | डिप्स चेन में अभिभावक-शिक्षक बैठककी गईं (पीटीएम) आयोजित | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर के छात्रों ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया |

दोआबा कॉलेज में सॉफ्ट एवं कम्यूनिकेशन स्किलस पर एैड-ऑन-कोर्स लगा






जालंधर (अरोड़ा) :-  दोआबा कॉलेज के डीसीजे पर्सनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर द्वारा बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए प्रोफैशनल डिवैल्पमेंट-  सॉफ्ट एवं कम्यूनिकेशन स्किलस का 30 घंटो का वैल्यू एैडिड एैड-ऑन-कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रो. संदीप चाहल-संयोजक, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि उपरोक्त सैंटर द्वारा विद्यार्थियों की शखसियत को निखारने के उद्देश्य से ऐसी सकारात्मक प्रोफैशनल वैल्यू एैडिड- एैड-ऑन-कोर्स करवाएं जा रहें हैं जिसमें विद्यार्थियों को सॉफ्ट सिक्लस, कम्यूनिकेशन स्किलस, स्पोकन इंगलिश, फोनेटिक्स, टेबल मैनरस, एटीकेट्स, ड्रेसिंग सैंस एवं इंटरव्यूका के बारे में डीसीजे पर्सनेलिटी डिवैल्पमेंट सैंटर द्वारा विस्तारपूर्वक सिखलाई दी जा रही है। डा. भंडारी ने कहा कि इससे विद्यार्थियों रोजगार पाने और पर्सनेलिटी निखारने में मदद मिलेगी। प्रो. संदीप चाहल ने विद्यार्थियों को इंटरवियू स्किलस, ग्रुप डिस्कशन, सिचुएशनल डॉयलागस, बेसिक गरामर, सेल्फ इंटरोडक्शन और प्रसनल इंटरवियू के गुर सिखाए। डा. अंबिका भला ने विद्यार्थियों को पेयर ऑफ वर्डस तथा कन्फयूजिबल वर्डस, फोनेटिक्स के अंतर्गत अंग्रेजी के साऊंड सिस्टमस, शब्दों के सही उच्चारण तथा क्षेत्रिये भाषाओं का अंग्रेजी बोलते समय उसके प्रभाव से बचने के तौर तरीके बताए। प्रो. राहुल भाद्ववाज ने ड्रैस कोड व डै्रसिंग सैन्स के बारे में डिंमाडस्टै्रशन दी। प्रो. प्रदीप कुमार ने टेबल मैनरस, उठने बैठने के तौर तरीके व रैस्टोरेंट में कटलरी एवं करोकरी के सही इस्तेमाल  के बारे में जानकारी दी। प्रो. नेहा गुप्ता ने विद्यार्थियों को ह्यूमन प्रसेनलटी के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी प्रदान की तथा तनाव दूर करने के तौर तरीके सिखाए। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar